Thursday, August 18, 2016

बॉस और सेक्रेटरी


बॉस और सेक्रेटरी


बॉस ने एक चुलबुली, निहायत ही खूबसूरत सेक्रेटरी को काम पर रखा, लेकिन 10 दिन बाद ही बॉस ने 27वें मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।


इंस्पेकटर: कमरे में उस वक़्त कौन मौजूद था ?

सेक्रेटरी: जी..... मैं थी।

इंस्पेक्टर: आखिर हुआ क्या ? खुदखुशी क्यूँ की ?

सेक्रेटरी: वह बहुत अच्छे इन्सान थे। एक दिन उन्होंने मुझे 2 लाख रु. का ड्रेस उपहार में दिया, फिर 15 लाख की कीमती हीरों का हार खरीद कर दिया, परसों ही वह मेरे लिए 5 लाख की हीरे की अँगूठी खरीद कर ले आये थे, यह रही मेरी अंगुली में।

इंस्पेक्टर: "फिर"

सेक्रेटरी: आज उन्होंने शादी के लिए प्रपोस किया।

इंस्पेक्टर: तो !

सेक्रेटरी: तभी मेरे पापा का फोन आया, मैंने कहा:-आप यहाँ होते तो देखते मेरे बॉस मुझे कितना प्यार करते हैं, आप तो हमेशा यही कहते हो,पप्पू बेटा लड़की बनकर मत घूमा कर!!


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

जलधाराएं


*जलधाराएं*

● फ्लोरिडा किस महासा,गर की जलधारा है— *अटलांटिक महासागर*

● अलास्का की धारा किस महासागर की जलधारा है— *प्रशांत महासागर*

● विश्व में सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जल धारा कौन-सी है —*गल्फस्ट्रीम जलधारा*

● एल निनो जलधारा कहाँ प्रकट होती है— *पेरू के तट पर*

● किस जलधारा को ‘क्रिसमस के बच्चे की धारा’ कहा जाता है— *एल निनो जलधारा*

● कौन-सी जलधारा ‘यूरोप का गर्म कंबल’ कहलाती है— *गल्फस्ट्रीम की जलधारा*

● कौन-सी जलधारा दक्षिणी गोलार्द्ध में बहती है— *हम्बोल्ट जलधारा*

● समुद्र की गर्म जलधाराएँ किस ओर जाती है— *ध्रुवों की ओर*

● किस सागर के चारों ओर समुद्री जलधारा प्रवाहित होती है— *सरगैसो सागर*

● अफ्रीका के दक्षिणी-पश्चिमी तट पर कौन-सी जलधारा बहती है— *बेंगुला महासागर*

● किस जलधारा किस महासागर की जलधारा है— *अटलांटिक महासागर*

● किस जलधारा का रंग गहरा नीला होने के कारण जापान के लोग उसे जापान की काली धारा कहते हैं— *क्यूरोशियो जल धारा*

● महासागर की जलधारा का मुख्य असर क्या है— *जल को साफ रखती है*

● कौन-सी जलधारा दक्षिणी अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त होने में योगदान नहीं देती है— *केनारी जलधारा*


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/