Sunday, February 22, 2015

General Knowledge


1. भारत में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम कौन
सा हैं?
→इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली
2. विजेन्द्र कुमार सिंह किस खेल से संबंधित
हैं?
→मुक्केबाज़ी (बॉक्सिंग)
3. बीमर शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है?
→क्रिकेट
4. आगा ख़ाँ कप का संबंध किस खेल है?→हॉकी
5. जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा व टाइगर
वुड किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?→गोल्फ
6. शार्ट कॉर्नर, टाई ब्रेकर व पेनेल्टी स्ट्रोक
किस
खेल सम्बन्धित हैं?→हॉकी
7. ओलंपिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर
आयोजित
किये जाते हैं?→4 वर्ष
8. ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कहाँ पर
स्थित है?
→कोलकाता
9. देवधर ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
→क्रिकेट
10. ब्रेस्ट स्ट्रोक किस खेल से संबंधित है?
→तैराकी
11. सोमदेव देवबर्मन किस खे से संबंधित हैं?
→लॉन
टेनिस
12. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
→हॉकी
13. प्रथम ओलंपिक खेल किस वर्ष आयोजित
किये
गये थे?→वर्ष 1896 (एथेंस, ग्रीस)
14. राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले
प्रथम
भारतीय कौन थे?→राशिद अनवर
15. 2007 का क्रिकेट विश्व कप
कहाँ आयोजित
किया गया?→वेस्टइंडीज


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment