Showing posts with label Good Tricks To Remember Important Answers. Show all posts
Showing posts with label Good Tricks To Remember Important Answers. Show all posts

Wednesday, February 17, 2016

राष्ट्रपति ट्रिक्स के साथ याद कीजिए राष्ट्रपति के नाम क्रमानुसार TRICK-"राजू की राधा जाकर गिरी फकरुद्दीन रेड्डी की जैल में तब रामाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणव की"

राष्ट्रपति ट्रिक्स के साथ याद कीजिए

राष्ट्रपति के नाम क्रमानुसार

TRICK-"राजू की राधा जाकर गिरी फकरुद्दीन रेड्डी की जैल में तब रामाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणव की"


1.राजेंद्र प्रसाद-1952-62 , प्रथम निर्वाचित , तीन बार राष्ट्रपति पद की शपथ , सर्वाधिक अवधि तक राष्ट्रपति "भारत रत्न" मिला।
2.सर्वपल्ली राधाकृष्णन-1962-67 , उससे पहले दो बार उपराष्ट्रपति(1952-62) , 5 सितम्बर शिक्षक दिवस , (विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर) , उपराष्ट्रपति पद पर रहते "भारत रत्न" मिला।
3.जाकिर हुसैन-1967-69 , प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति ,
(इनकी राष्ट्रपति पद पे रहते मृत्यु 2 वर्ष) ,
इनको भी उपराष्ट्रपति पद पर रहते "भारत रत्न" मिला ।
4.वी.वी.गिरी-1969-74 , दूसरे चक्र की मतगणना मेँ जीते , "भारत रत्न" मिला ।
5.फकरुद्दीन-1974-77 , सबसे ज्यादा अध्यादेश जारी करने वाले ,
(पिछले जाकिर हुसैन 2 वर्ष तो 1 और जोड़ दो 2+1=3 वर्ष) ।
6.नीलम संजीव रेड्डी-1977-82 , ये निर्विरोध निर्वाचित होने वाले राष्ट्रपति ,

नोट-25 जुलाई को शपथ ( क्रम 6 से 13 तक के
सभी राष्ट्रपतियोँ ने 25 जूलाई को शपथ ली हैँ।)

7.ज्ञानी जैल सिंह- प्रथम सिख राष्ट्रपति ।
8.रामाकृष्ण वेंकट रमन
9.शंकर दयाल शर्मा
10.के.आर.नारायण- प्रथम दलित राष्ट्रपति ।
11.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम-"भारत रत्न मिला , मिसाइल मैन ।
 12.प्रतिभा देवी सिंह पाटिल- प्रथम महिला राष्ट्रपति , जन्म स्थान
जलगाँव महाराष्ट्र , ससुराल छोटी लोसल सीकर है ,
ये राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल थी , पति देवीसिँह
शेखावत ।
13.प्रणब मुखर्जी- विपक्षी उम्मीदवार
श्री पी॰ए॰संगमा को हराया।

महत्त्वपूर्ण बिंदु-

● भारत की कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है— राष्ट्रपति
● भारत के राष्ट्रपति की तुलना किस देश के सम्राट से की जा सकती है— ब्रिटेन के सम्राट से
● राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती है— राष्ट्रपति
● भारतीय संविधान के अनुसार भारत का प्रथम नागरिक कौन होता है— राष्ट्रपति
● भारत की तीनों सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है— राष्ट्रपति
● भारत के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 35 वर्ष
● राष्ट्रपति का चुनाव किस पद्धति द्वारा होता है— समानुपातिक प्रतिनिधित्व एंव एकल संक्रमणीय प्रणाली द्वारा
● भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कौन संचालित करता है— निर्वाचन आयोग
● राष्ट्रपति के चुनाव संबंधी मामले कहाँ भेजे जाते हैं— उच्चतम् न्यायालय में
● भारत के राष्ट्रपति का चुनाव किनते वर्षों के लिए होता है— 5 वर्ष
● राष्ट्रपति को उनके पद से कैसे हटाया जा सकता है— संसद द्वारा महाभियोग चलाकर
● राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जाता है— संविधान का अतिक्रमण करने पर
● राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जाता है— अमेरिका से
● भारत के राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— भारत का मुख्य न्यायाधीश
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करता है— अनुच्छेद-60
● राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है— उपराष्ट्रपति को
● राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसे देता है— लोकसभाध्यक्ष को
● भारत के कौन-से राष्ट्रपति निर्विरोध चुने गए थे— नीलम संजीव रेड्डी
● स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस राज्य के थे— बिहार से
● भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल खत्म होने से पहले हुई— डॉ. जाकिर हुसैन
● भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है— उपराष्ट्रपति की
● वित्त बिल के लिए किसकी स्वीकृति आवश्यक है— राष्ट्रपति
● लोकसभा व राज्यसभा में राष्ट्रपति कुल कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है— 14
● भारत के राष्ट्रपति को कौन सलाह देता है— संघीय मंत्रीपरिषद
● कौन-सा व्यक्ति कार्यवाहक राष्ट्रपति तथा उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश रहा— एम. हिदायतुल्ला
● किस विधेयक को राष्ट्रपति पुनर्विचार के लिए नहीं लौटाता है— धन विधेयक को
● युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण की स्थिति में आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध  की घोषण कौन कर सकता है— राष्ट्रपति
● किसी व्यक्ति को दोषी पाये जाने पर कौन उसे क्षमादान दे सकता है— राष्ट्रपति
● भारत के राष्ट्रपति ने किस मामले में वीटो शक्ति का प्रयोग किया था— भारतीय डाकघर अधिनियम
● भारत के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति की अनुप्स्थिति में कार्यभार कौन ग्रहण करेगा— सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
● अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है— विधायी अधिकार
● भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा चुना जाता है— सांसदों व विधानसभा सदस्यों द्वारा
● श्रीमति प्रतिभा पाटिल भारतीय गणतंत्र में कौन-सी राष्ट्रपति बनी थीं— 12वीं
● कौन-से राष्ट्रपति दो बार राष्ट्रपति चुने गए— डॉ. राजेंद्र प्रसाद
● किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को
● भारत का संवैधानिक अध्यक्ष कौन होता है— राष्ट्रपति
● भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का चुनाव कैसे हुआ— संविधान सभा द्वारा
● भारत का राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है— 12
● भारत के राष्ट्रपति का वेतन कितना है— 1,50,000 रुपए प्रतिमाह
● किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन किसने समय के लिए रह सकता है— 3 वर्ष
● राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा कौन करता है— राष्ट्रपति
● भारतीय संविधान के अनुसार भारत का राष्ट्रपति राज्य का क्या होता है— राज्य का संवैधानिक अध्यक्ष
● भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है— अप्रत्यक्ष रूप से
● राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं अनुमोदकों की संख्या कितनी होती है— 50-50
● भारत में किसके चुनाव में अनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनाई जाती है— राष्ट्रपति के चुनाव में
● राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर कितने समय में भरना आवश्यक है— 6 माह में
● भारत के राष्ट्रपति की मर्जी तक किसी राज्य में अपने पद पर कौन रह सकता है— राज्यपाल
● राष्ट्रपति किस सूची के विषय पर अध्यादेश जारी कर सकता है— संघ व समवर्ती सूची पर
● जब किसी विधेयक को संसद में प्रस्तुत किया जाता है तो किसकी अनुमति के बाद वह अधिनियम बन जाता है— राष्ट्रपति की अनुमति के बाद




Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ-TRICKS सालू की माँ भानमती सोजा


अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ-TRICKS
सालू की माँ भानमती सोजा

 सा-साबरमती
लू-लूनी "की-silent"
माँ-माही
भा-भारत पुझा या पोन्नानी
न-नर्मदा(खम्भात की खाड़ी)
म-मांडवी
ती-ताप्ती (खम्भात की खाड़ी)
सो-सोम
जा-जाखम..


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

Good Tricks To Remember Important Answers / Trick Ki Duniyaa UP PUBLIC SERVICE COMMISSION UPPER SUBORDINATE EXAM PREPARATION MATERIAL

Good Tricks To Remember Important Answers / 
Trick Ki Duniyaa

UP PUBLIC SERVICE COMMISSION UPPER 
SUBORDINATE EXAM PREPARATION MATERIAL

ONLY GK TRICKS...
ONLY TRICKS



विटामिन ABCDEK की कमी से होने वाले रोग याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick ---- "रवे सारे वहाँ पर हैं "

1. A - र – रतोंधी
2. B - वे - वेरी वेरी
3. C - सा – स्कर्वी
4. D - रे – रिकेट्स
5. E - वहाँ – वाझपन
6. K - पर - रक्त का थक्का न बनना 

--------------------------------------------------------------
तना वाली प्रमुख फसल याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |

TRICK :- "हद कर दि आप ने

"हद - हल्दी
कर - केसर
दि - आदी
आ - आलु
प - प्याज
--------------------------------------------------------------

कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से गुजरती है याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |


‪ट्रिक‬ -- गमछा झार मित्र पर

ग -- गुजरात
म -- मध्य प्रदेश
छा -- छतीशगढ
झर -- झारखण्ड
मि -- मिजोरम
त्र -- त्रिपुरा
प -- पश्चिम बंगाल
र -- राजस्थान
--------------------------------------------------------------
G-20 के सदस्य देशो का नामयाद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |


‪ट्रिक‬- GURUJI(गुरुजी) SITA(सीता) AB(अब) SSC FCI ME(में) जाँव करती है ।
G-- Germany
U-- USA
R-- Russia
U-- UK
J-- Japan
I-- India
S-- South Africa...
--------------------------------------------------------------
कुछ अानुवांशिक रोग याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स

ट्रिक: "वही क्लीप वही डॉट"

1. व-----वर्णांधता

2. ही-----हीमोफीलिआ

3. क्ली---क्लीनेफ़ेल्टर

4. प-----पटाउ सिंड्रोम...
--------------------------------------------------------------
भारके पूर्वी तट के बंदरगाह याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |

ट्रिक: "आप का सीसीटीवी"
1. आ ----- Annor(अंनोर) ---------------
(तमिलनाडु)
2. प ----- Paradwip -----------(ODDISA)
3. क ----- कोलकाता -------------(कोलकाता)
4. सी ----- चेन्नई ------------(तमिलनाडु)
5. टी ------------ तूतीकोरिन -----(तमिलनाडु)
6. वी ----- विशाखापट्नम ---(आंध्र प्रदेश)
--------------------------------------------------------

नदिय  जो "अरब सागर" मेँ गिरती है याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |
ट्रिक:- "सालू की माँ भानमती सो जा"

1. सा---साबरमती
2. लू----लूनी
की------( )
3. माँ---माँडवी, 4.माही
5. भा---भारतपुझा या पोन्नानी
6. न----नर्मदा
मती----( )
7. सो --सोम
8. जा---जाखम,
9.जवाई....
--------------------------------------------------------------
गंगा नदी के किनारे बसे प्रमुख नगर याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |

ट्रिक:- काना बाप हवाई वेग से भागा .

काना- कानपुर
ब- बक्सर
प- पटना
ह- हरिद्वार
वा- वाराणसी
ई- ईलाहाबाद
वेग- वेगुसराय
से- साहेबगंज
भागा- भागलपुर
--------------------------------------------------------------
कोयला उत्पादक प्रमुख देश याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |
.
ट्रिक:-- “ C.U.B.”
C— चिन
U— USA
B— भारत
--------------------------------------------------------------
अभ्रक उत्पादक प्रमुख देश  याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |
ट्रिक:-- “ B.B.C.”
B— भारत
B— ब्राजील
C— चिन
-------------------------------------------------------------
भारतीय नदियों को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |

ट्रिक- "समानता".
स= साबरमती नदी
मा= माहीनदी
न= नर्मदा नदी
ता= ताप्ती नदी
अब ट्रिक कार्य -
(1) दोस्तों यही वो भारतीय नदियाँ हैं जो पश्चिम की ओर बहती हैं, बाकि सब पूरब की तरफ बहती है।
(2) यही वो नदियाँ हैं जो खम्बात की खाड़ी मेंगिरतीहैं।
(3) और दोस्तों बाद की केवल दो नदियां,नर्मदा और ताप्ती ही वो नदियांहै जो डेल्टा नही बनाती है, बाकि सब नदी डेल्टा बनातीहै।
--------------------------------------------------------------
दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |

ट्रिक---"मैडम और जॉन फ्रेंड ली है"
मैडम----मैडम क्यूरी
और-----(साइलेंट)
जॉन-----जॉन बारडिन
फ्रेंड------फ्रेडरिक सेंगर
ली-------लीनस पोलिंग
है--------(साइलेंट)
--------------------------------------------------------------
बाबर द्वारा जीते गये चार युद्ध क्रमानुसार को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |

ट्रिक=Pan khao chilla Ke gawo

P=पानीपत (1526),
K=खानवा (1527)
C=चांदेरी/
चाण्डेरी (1528)
G=घाघरा(1529)
--------------------------------------------------------------
  UNO के स्थायी सदस्य  को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |
ट्रिक=FRECA
F=फ्रांस
R=रूस
E=इंग्लैण्ड
C=चीन
A=अमेरिका
--------------------------------------------------------------
जल मेँ घुलने वाले विटामिन को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |
ट्रिक=Bipin Chandra Pal(BCP)
 विटामिन B,C और P
-------------------------------------------------------------------------------------
परमाणु मेँ उपस्थित राशियोँ के खोजकर्ता को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
ट्रिक=PEN=RTC
Proton=Rutherford,

Electron=Thomsan,
Newtron=Chadwick
------------------------------------------------------------
विश्व विरासत मे शामिल राजस्थान के 6 दुर्ग को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |

 ट्रिक :- "चीकु गाजर आम"
1. चि - चित्तौड़
2. कु - कुंभलगढ राजसंमद
3. गा - गागरोन झालावाड़
4. ज - जैसलमेर सोनार
5. र - रणथम्भौर स॰माधोपुर
6. आम - आमेर जयपुर
-------------------------------------------------------------
छोटी आंत (Small Intestine) से निकलने वाले एन्जाइम  की शॉर्टकट ट्रिक्स |
ट्रिक ---- "SMiLLE"
1. S--------Sucrase(सुक्रास)
2. M--------Maltase(माल्टेज़)
  3. L--------Lactase(लैक्टेज)
4. L--------Lipase(लाइपेज़)
5. E--------Erepsin.
-------------------------------------------------------------
 अकबर के शासन काल के नवरत्न  को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |

ट्रिक : "BAT BAT (PE) MDH"
B = Birbal ( बीरबल )
A = Abul fajal ( अबुल फजल )
T = Tansen ( तानसेन )
B = Bhagvandas ( भगवानदास )
A = Abdul rahim khane khana ( अब्दुल रहीम खाने खाना )
T = Todarmal ( टोडरमल )
(PE) = silent word
M = Manshingh ( मानसिंह)
D = Mulla do pyaja ( मुल्ला दो प्याजा )
H = Hakim hukam ( हकीम हकाम)
 ------------------------------------------------------------
संविधान मेँ इग्लैण्ड से लिए गये नियम को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |
ट्रिक:- "इक विकास रा मंत्र"
इक - इकहरी नागरिता |
वि -विधि का शासन व विधि निर्माण |
का - कानून निर्माण की प्रकिया |
स - संसदीय शासन व्यवस्था |
रा - राष्टपति की संवैधानिक स्थिति |
मंत्र - मन्त्रीपरिषद् का लोकसभा के प्रति सामूहिक उतरदायित्व |
------------------------------------------------------------
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में कौन-कौन सी फलसें सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |
Trick:- अगम अली आगे जो चली
आ – अमरूद
ग – गन्ना
म – मकई
अ – अरहर
ली – लीची
  ------------------------------------------------------------
उत्तराखंड के प्रमुख दर्र को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |

Trick---"उत्तराखंड में* नीति को* मना लि या*"
1. नीति----नीति दर्रा
2. मना-----माना दर्रा
3. लि-------लिपुले ख दर्रा
 -------------------------------------------------------------
पश्चिमी घाट के दर्रे (Passes of western ghat) को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |

  Trick"मैंने MTNl का TSM (GSM) MoBile Phone KPC (कबका) ले लिया."
1. Mumbai-----Thal ghat----Nasik
2. Trivendrum----- Sinkot---Madu re
3. Mumbai----Bhor ghat----Pune
4. Kochin------Pal ghat------ Coimbatore.
--------------------------------------------------------------
अरुणाचल प्रदेश के दर्रे को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स |

Trick ---"अरुण ने* बीज* बो दिया"
1. बो-------बोमडिल ा दर्रा
2. दि-------दिफू दर्रा
3. या-------यांग्यप दर्रा
--------------------------------------------------------------
जीवाणुओ द्वारा होने वाले रोग को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स (shortcut tricks)
TRICK- "टिंकू सिडी में बनी है पटाका"
टि- टिटेनस (धनुस्तम्भ), टि.बी. (क्षय/तपेदिक)
कू-कुष्ट रोग (कोढ़)
सि-सिफिलिस (फिरंग रोग)
डी-डिप्थीरिया
में-मेनिन जाइटीस
ब-बोट्युलिस्म (भोजन विषाक्तता)
नी-निमोनिया
है-हैजा
प-प्लेग
टा-टायफाइड (मोतीझरा/मियादी बुखार)

  ------------------------------------------------------------

बंगाल की खाड़ी : 5 प्रमुख बन्दरगाह और राज्य
Trick-विशाखा अब तुम तो चेतन के साथ एक तालाब पर उल्टी खड़ी हो।

Note : इस Trick में पहला शब्द बन्दरगाह का नाम और अंतिम शब्द राज्य का नाम व्यक्त करती है।

[1]
विशाखा अब = विशाखा+अब
विशाखा+अब : विशाखापत्तनम-आंध्र प्रदेश
[2]
तुम तो = तुम+तो
तुम+तो : तुतीकोरिन-तमिलनाडु
[3]
चेतन = चे+तन
चे+तन : चेन्नई-तमिलनाडु
के साथ-silent
[4]
एक तालाब = एक+तालाब
एक+तालाब : एन्नौर-तमिलनाडु
[5]
पर उल्टी = पर+उल्टी
पर+उल्टी : पारादीप-उड़ीसा
खड़ी : खाड़ी (मतलब यह Trick बंगाल की खाड़ी में स्तिथ बन्दरगाहों की है।)
हो-silent
------------------------------------------------------------------------
अरब सागर : 6 प्रमुख बन्दरगाह और राज्य
Trick-मुमल को कल के गुजारे के लिए अरब से मक्का और जैम मांगनी पडी।

Note : इस Trick में पहला शब्द बन्दरगाह का नाम और अंतिम शब्द राज्य का नाम व्यक्त करती है।

[1]
मुमल = मु+मल
मु+मल : मुम्बई-महाराष्ट्र
[2]
को कल = को+कल
को+कल : कोच्चि-केरल
[3]
के गुजारे = के+गुजारे
के+गुजारे : कांडला-गुजरात
के लिए-silent
[4]
अरब से = अरब+से
अरब+से : अरब-सागर (मतलब यह Trick अरब सागर में स्थित बन्दरगाहों की है।)
[5]
मक्का = म+क्का
म+क्का : मंगलौर-कर्नाटक
और-silent
[6]
जैम = जै+म (जैम खाने की फ्रूट फ्लेवर मिक्स जेली है)
जै+म : जवाहरलाल नेहरू/न्होवाशोवा-महाराष्ट्र
[7]
मांगनी = मा+गनी
मा+गनी : मार्मागोवा-गोवा
पडी-silent
हुगली नदी : कोलकाता पोर्ट-प.बंगाल

महत्त्वपूर्ण बिंदु :
(1)
देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह मुम्बई में है।
(2)
बड़े बन्दरगाहों का नियंत्रण केंद्र सरकार करती है, जबकि छोटे बन्दरगाह संविधान की समवर्ती सूची में शामिल है, जिनका प्रबन्धन सम्बंधित राज्य सरकार करती है।
(3)
देश का सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक बन्दरगाह विशाखापत्तनम है। यह भारत का सबसे गहरा बन्दरगाह है।
(4)
गुजरात स्थित कांडला एक ज्वारीय बन्दरगाह है। यह मुक्त व्यापार क्षेत्र वाला बन्दरगाह है।
(5)
चेन्नई एक कृत्रिम बन्दरगाह है। यह भारत का सबसे प्राचीन बन्दरगाह है।
(6)
कुद्रेमुख से लौह अयस्क ईरान को निर्यात न्यू मैंगलोर बन्दरगाह से किया जाता है।
------------------------------------------
राष्ट्रीय राजमार्ग 1 से 8 तक :
Trick: दि-पक ने* दिल-को आग-मे MuCh को-चेन किया* और* को-मा मे
वर-कन्या दिल-मे आइ*
नोट:--* silent है
राष्ट्रीय राजमार्ग 01--दि-पक ---दिल्ली-पाक सीमा तक--1226Km
ने*
राष्ट्रीय राजमार्ग 02---दिल-को --दिल्ली-कोलकाता--1490Km
राष्ट्रीय राजमार्ग 03--आग-मे---आगरा-मुंबई--1161Km
राष्ट्रीय राजमार्ग 04---Mu-Ch --Mumbai--Chennai -1415Km
राष्ट्रीय राजमार्ग 05--को-चेन --कोलकाता--चेन्नई--1610Km
किया* और*
राष्ट्रीय राजमार्ग 06-- को-मा --कोलकाता-मुंबई--1945Km
मे*
राष्ट्रीय राजमार्ग 07-- वर-कन्या--वाराणसी--कन्याकुमारी--2369Km
राष्ट्रीय राजमार्ग 08--दिल-मे--दिल्ली-जयपुर-मुंबई--2058Km
आइ*
---=---------------------------------------

शून्य डिग्री (0°) देशांतर रेखा अन्टार्कटिका के अतिरिक्त जिन 8 देशों से गुजरती है वो देश निम्न हैं।
Trick:-"GHAT ME BSF"
1.GH- घाना
2.A- अल्जीरिया
3.T- टोगो
4.M- माली
5.E- इंग्लैंड
6.B- बर्किन्फासो
7.S-स्पेन
8.F-फ्रांस
--------------------------------------------

भारतीय संविधान : प्रमुख भाग (TRICK)

आप सभी को विदित होगा की भारतीय संविधान में 22 भाग होते है लेकिन प्रतियोगिता परीक्षाओ में इनमे से कुछ जो प्रमुख 15 भाग है अभी तक इन्ही में से पूछा गया है इनको ध्यान में रखते हुए मैने आज दिनांक 10/12/2015 को संविधान के प्रमुख 15 भागो पर TRICK बनायीं है उमीद करता हूँ। आपको पसंद आएगी।

भारतीय संविधान : प्रमुख 15 भाग

TRICK-"सर उसका नाम नीतिन मूलक है लेकिन सरासर क्षेत्र के पंच नगर में आज सबसे आगे निरज ने आपातकाल में सर्विस(सेवा) दी।

NOTE : किसी व्यक्ति से  एक ऑफिसर पूछ रहा है की उस लड़के का नाम क्या है तो उस व्यक्ति ने कहा सर उसका नाम नितिन मूलक है लेकिन जब सरासर क्षेत्र के पंच नगर में जब आपातकाल था तब नीरज ने सबसे आगे होकर अपनी सेवा/सर्विस/सहायता दी थी नीतिन ने नही। अब आप पुनः इस ट्रिक को पढ़े।
ध्यान रहे की इस ट्रिक में भाग-7, 12, 13, 16, 19, 21,22 (6 भागो) का विवरण नही है बाकी सभी भागो को 1 से 20 तक क्रमानुसार रखे।
ट्रिक का विस्तृत्व रूप :

[1]. भाग-1 (अनुच्छेद 1 से 4)
सर उसका = स+र+उसका
1. स+र+उसका-संघ, राज्य, उसका अर्थात संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र (भाग-1)
[2]. भाग-2 (अनुच्छेद 5 से 11) और
भाग-3 (अनुच्छेद 12 से 35)
नाम = ना+म
1. ना-नागरिकता (भाग-2)
2. म-मौलिक अधिकार (भाग-3)
[3]. भाग-4 (अनुच्छेद 36 से 51) और
भाग-4 (क) (अनुच्छेद 51(क))
नीतिन मूलक = नीति+न, मूल+क
1. नीति+न-नीति निर्देशक तत्व (भाग-4)
2. मूल+क-मूल कर्त्तव्य (भाग-4(क))
FACT : मूल कर्त्तव्य भाग-4 (क) में आते है ट्रिक मूल(क) से याद रह सकता है क्यों की अंतिम शब्द (क) है।
है लेकिन-silent
[4]. भाग-5 (अनुच्छेद 52 से 151)
भाग-6 (अनुच्छेद 152 से 237)
भाग-8 (अनुच्छेद 239 से 242)
सरासर क्षेत्र = स, रा, स+र+क्षेत्र
1. स-संघ (भाग-5)
2. रा-राज्य (भाग-6)
3. स+र+क्षेत्र-संघ राज्य क्षेत्र (भाग-8)
के-silent
[5]. भाग-9 (अनुच्छेद 243 से 243 O)
भाग-9(क) (अनुच्छेद 243 P से 243 G)
पंच नगर = पंच, नगर
1. पंच-पंचायत (भाग-9)
2. नगर-नगर पालिकाएँ (भाग-9 (क))
में-silent
[6]. भाग-10 (अनुच्छेद 244 से 244 A)
आज = आ+ज
1. आ+ज-अनुसूचित जनजाति क्षेत्र (भाग-10)
[7]. भाग-11 (अनुच्छेद 245 से 263)
भाग-14 (अनुच्छेद 308 से 323)
सबसे आगे = स+ब+से, आगे
1. स+ब+से-संघ और राज्यो के बिच सम्बन्ध (भाग-11)
2. आगे-अधीन अर्थात संघ एवं राज्यो के अधीन सेवाएँ (भाग-14)
[8]. भाग-15 (अनुच्छेद 324 से 329)
भाग-17 (अनुच्छेद 343 से 351)
निरज = नि+रज
1. नि-निर्वाचन (भाग-15)
2. रज-राजभाषा (भाग-17)
ने-silent
[9]. भाग-18 (अनुच्छेद 352 से 360)
आपातकाल = आपातकाल
1. आपातकाल-आपात उपबंध (भाग-18)
में-silent
[10]. भाग-20 (अनुच्छेद 368)
सर्विस = सर्वि+स
1. सर्वि+स-संविधान संशोधन (भाग-20)

--------------------------------------------------------------

भारतीय संविधान : राष्ट्रपति से सम्बंधित अनुच्छेद
TRICK-"राष्ट्रपति पदक पर नविन का दुनिया से मोह आपके क्षमादान से लोकसभा में भंग हो गया"

Note : इस ट्रिक में नविन एक लड़का हे जिसने राष्ट्रपति पदक जीता उसने कुछ अपराध ऐसे किये जिसे सिर्फ राष्ट्रपति ही क्षमादान दे सकते है और कोई नही जिससे उसका दुनिया से मोह भंग हो गया राष्ट्रपति ने उसकी प्रतिभा जो पदक जितने से व्यक्त होती है को देखते हुए  क्षमादान लोकसभा में दि, अब नविन को ऐसा लगा की यह मतलबी दुनिया उसे नही बचा सकती थी इसलिए उसका मोह भंग हुआ।
ट्रिक का विस्तृत्व रूप :
राष्ट्रपति पदक पर = राष्ट्रपति, पद+क+पर
1. राष्ट्रपति-राष्ट्रपति से सम्बंधित अनुच्छेद
Fact :
(i). भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित है।
(ii). भारत में संसदीय व्यवस्था को अपनाया गया है। अतः राष्ट्रपति नाम मात्र की कार्यपालिका है तथा प्रधानमंत्री तथा उसका मंत्रीमंडल वास्तविक कार्यपालिका हैं।
(iii). राष्ट्रपति भारत का संवैधानिक प्रधान होते है।
भारत का राष्ट्रपति भारत का प्रथम नागरिक कहलाता है।
2. पद-पद (अनुच्छेद-52)
Fact : राष्ट्रपति निम्न दशाओं में पांच वर्ष से पहले भी पद त्याग सकता है-
(i). उपराष्ट्रपति को संबोधित अपने त्यागपत्र द्वारा।
(ii). महाभियोग द्वारा हटाए जाने पर (अनुच्छेद 56 एवं 61) महाभियोग के लिए केवल एक ही आधार है, जो अनुच्छेद 61(1) में उल्लेखित है, वह है संविधान का अतिक्रमण।
3. क+पर-कार्यपालिका का प्रधान (अनुच्छेद-53)
नविन का = नविन, का
1. नविन-निर्वाचन (अनुच्छेद-54)
Fact : राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचक मंडल-
(i). इसमें राज्यसभा लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचन सदस्य रहते हैं नवीनतम व्यवस्था के अनुसार पांडिचेरी विधान सभा तथा दिल्ली की विधानसभा के निर्वाचित सदस्य को भी सम्मिलित किया गया है।
(ii). राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक मंडल के 50 सदस्य प्रस्तावक तथा 50 सदस्य अनुमोदक होते है।
(iii). एक ही व्यक्ति जितनी बार चाहे राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित हो सकता है।

(iv). राष्ट्रपति का निर्वाचन समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली और एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा होता है।
(v). राष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवादों का निपटारा उच्चतम न्यायालय द्वारा किया जाता है निर्वाचन अवैध घोषित होने पर उसके द्वारा किए गए कार्य अवैध नहीं होते हैं।
(vi). पद धारण करने से पूर्व राष्ट्रपति को एक निर्धारित प्रपत्र पर भारत के मुख्य न्यायाधीश अथवा उनकी अनुपस्थिति में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश के सम्मुख शपथ लेनी पड़ती है।
2. का-कार्यकाल (अनुच्छेद-56)
Fact :
(i). राष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा। अपने पद की समाप्ति के बाद भी वह पद पर तब तक बना रहेगा जब तक उसका उत्तराधिकारी पद ग्रहण नहीं कर लेता है।
दुनिया से = दु+नि+या, से
1. दु+नि-दुबारा नियुक्ति (अनुच्छेद-57)
2. या-योग्यता (अनुच्छेद-58)
Fact : राष्ट्रपति पद की योग्यता संविधान के अनुच्छेद-58 के अनुसार कोई व्यक्ति राष्ट्रपति होने योग्य तब होगा जब वह-
(i). भारत का नागरिक हो।
(ii). 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।
(iii). लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने योग्य हो।
(iv). चुनाव के समय लाभ का पद धारण नहीं करता हो।
Note : यदि व्यक्ति राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पद पर हो या संघ अथवा किसी राज्य की मंत्री परिषद का सदस्य तो वह लाभ का पद नहीं माना जाएगा।
3. से-शपथ (अनुच्छेद-60)
मोह = मोह
1. मोह-महाभियोग (अनुच्छेद-61)
Fact : राष्ट्रपति पर महाभियोग-
(i). राष्ट्रपति द्वारा संविधान के प्रावधानों के उल्लंघन पर संसद के किसी सदन द्वारा उस पर महाभियोग लगाया जा सकता है, परंतु इस के लिए आवश्यक है, कि राष्ट्रपति को 14 दिन पहले लिखित सूचना दी जाए, जिस पर उस सदन के एक चौथाई सदस्यों के हस्ताक्षर हो। संसद के उसे सदन, जिसमें महाभियोग का प्रस्ताव पेश है, के दो तिहाई सदस्यों द्वारा पारित कर देने पर प्रस्ताव दूसरे सदन में जाएगा तब दूसरा सदन राष्ट्रपति पर लगाए गए आरोपों की जांच करेगा या कराएगा और ऐसी जांच में राष्ट्रपति के ऊपर लगाए गए आरोपों को सिद्ध करने वाला प्रस्ताव दो तिहाई बहुमत से पारित हो जाता है, तब राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया पूरी समझी जाएगी और उसी तिथि से राष्ट्रपति को पद त्याग करना होगा।

(ii). राष्ट्रपति की रिक्ति को छह महीने के अंदर भरना होता है।
(iii). जब राष्ट्रपति पद की रिक्ति पदावधि (पाँच वर्ष) की समाप्ति से हुई है, तो निर्वाचन पदावधि की समाप्ति के पहले ही कर लिया जाएगा [अनुच्छेद 62(1)] किंतु यदि उसे पूरा करने में कोई विलंब हो जाता है तो
"राज अंतराल" न होने पाए इसलिए यह उपबंध है कि राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी तब तक पद धारण करता रहेगा, जब तक उसका उत्तराधिकारी पद धारण नहीं कर लेता है [अनुच्छेद-56(1) ग] ऐसी दशा में उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के रूप में कार्य नहीं कर पाएगा।
आपके = आ+प+के
1. आ+प+के-आकस्मिक परिस्थितियाँ का
विवरण (अनुच्छेद-70)
क्षमादान से = क्षमादान+से
1. क्षमादान+से-क्षमादान से सम्बंधित (अनुच्छेद-72)
Fact : क्षमादान की शक्ति-
(i). संविधान के अनुच्छेद-72 के अंतर्गत राष्ट्रपति को किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए किसी व्यक्ति के दंड को क्षमा करने, उसका प्रविलंबन, परिहार और लघुकरण की शक्ति प्राप्त है।
लोकसभा में भंग = लोकसभा में भंग
1. लोकसभा में भंग-लोकसभा भंग करने की शक्ति (अनुच्छेद-85)
हो गया-silent
Fact : राष्ट्रपति के अधिकार एवं कर्तव्य-

(i). विधायी शक्तियाँ : राष्ट्रपति संसद का अभिन्न अंग होता है इस निम्न विधायी शक्तियां प्राप्त है-
1. संसद के सत्र को आहूत करने सत्रावसान करने  तथा लोकसभा भंग करने संबंधी अधिकार।
2. संसद के एक सदन में या एक साथ सम्मिलित रुप से दोनों सदनों में अभीभाषण करने की शक्ति।
3. लोकसभा के लिए प्रत्येक साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र के प्रारंभ में और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरंभ में सम्मिलित रुप से संसद में अभीभाषण करने की शक्ति।
4.  संसद द्वारा पारित विधेयक राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद ही कानून बनता है।

5. संसद में निम्न विधेयक को पेश करने के लिए राष्ट्रपति की पूर्व सहमति आवश्यक है-
(a). नये राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन संबंधी विधेयक।
(b). धन विधेयक [अनुच्छेद-117 (1)]
(c).  संचित निधि में व्यय करने वाले विधायक [अनुच्छेद-117 (3)]
(d). ऐसे कराधान पर जिस में राज्य ही जुड़े हैं, प्रभाव डालने वाले विधेयक।
(e). राज्यों के बीच व्यापार, वाणिज्य और समागम पर निर्बंधन लगाने वाले विधेयक।
(ii). संसद सदस्यों के मनोनयन का अधिकार : जब राष्ट्रपति को यह लगे की लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के व्यक्तियों का समुचित प्रतिनिधित्व नहीं है, तब वह उस समुदाय के दो व्यक्तियों को लोकसभा के सदस्य के रुप में नामांकित कर सकता है। इसी प्रकार वह कला, साहित्य, पत्रकारिता, विज्ञान तथा सामाजिक कार्यों में पर्याप्त अनुभव एवं दक्षता रखने वाले 12 व्यक्तियों को राज्यसभा में नामजद कर सकता है।
(iii). अध्यादेश जारी करने की शक्ति : संसद के स्थगन के समय अनुच्छेद-123 के तहत अध्यादेश जारी कर सकता है, जिसका प्रभाव संसद के अधिनियम के समान होता है। इसका प्रभाव संसद सत्र के शुरू होने के छह सप्ताह तक रहता है। परंतु राष्ट्रपति राज्य सूची के विषयों पर अध्यादेश नहीं जारी कर सकता, जब दोनों सदन सत्र में होते हैं तब राष्ट्रपति को यह शक्ति नहीं होती है।
(iv). सैनिक शक्ति : सैन्य बलों की सर्वोच्च शक्ति राष्ट्रपति में सम्मिलित है किंतु इसका प्रयोग विधि द्वारा नियमित होता है।
(v). राजनैतिक शक्ति : दूसरे देशों के साथ कोई भी समझौता या संधि राष्ट्रपति के नाम से की जाती है। राष्ट्रपति विदेशों के लिए भारतीय राजदूतों की नियुक्ति करता है  एवं भारत में विदेशों के राजदूतों की नियुक्त का अनुमोदन करता है।
(vi). नियुक्ति संबंधी अधिकार :  राष्ट्रपति निम्न की नियुक्ति करता है-
(a). भारत का प्रधानमंत्री,
(b). प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्री परिषद के अन्य सदस्यों,
(c). सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों,
(d). भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक,
(e). राज्यों के राज्यपाल,
(f). मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त,
(g). भारत के महान्यायवादी,
(h). राज्यों के मध्य संबंध में के लिए अंतर्राज्यीय परिषद के सदस्य,

(i). संघीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों,
(j). संघीय क्षेत्रों के मुख्य आयुक्तों,
(k). वित्त आयोग के सदस्यों,
(l). भाषा आयोग के सदस्यों,
(m). पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों,
(n). अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों,
(o). भारत के राजदूतों तथा अन्य राजनयिको,
(p). अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में रिपोर्ट देने वाले आयोग के सदस्यों आदि।

राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ : भारतीय संविधान

TRICK-"तिब्बत अब विदेश का  संतरा वी(भी) दमोह (Mp का जिला) से आयात करेगा"

Note : ध्यान रहे आपातकाल का विवरण अनुच्छेद 352 से 360 है लेकिन राष्ट्रपति तिन प्रकार की आपात लागु कर सकता है इस ट्रिक में आपको पहला अनुच्छेद-352 याद करने की युक्ति का विवरण होगा बाकी 2 अनुच्छेद कोन से है उसका तरीका है 4 अंक को 352 में जोड़ना अर्थात अनुच्छेद-352, 356, 360 यह तीनो अनुच्छेद तिन प्रकार के आपात लगाने की शक्ति राष्ट्रपति को देते है।
ट्रिक का विस्तृत्व रूप :
तिब्बत = ति+ब्बत
1. ति-तिन(3)
2. ब्बत-बावन(52)
तिन(3)+बावन(52) = 352 (अनुच्छेद-352)
अब विदेश = अ+ब, विदे+श
1. अ+ब-आक्रमण बाह्य या युद्ध (बाह्य आक्रमण)
2. विदे+श-विद्रोह सशस्त्र (सशस्त्र विद्रोह)
का-silent
Fact : आपातकाल से संबंधित उपबंध भारतीय संविधान के भाग 18 के अनुच्छेद  352 से 360 के अंतर्गत मिलता है। मंत्री परिषद के परामर्श से राष्ट्रपति तीन प्रकार के आपात लागू कर सकता है।
युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण लगाया गया आपात (अनुच्छेद-352).
संतरा = स+तं+रा
1. स+तं+रा-सांविधानिक+तंत्र+राज्यो
(अनुच्छेद-356)
Fact : राज्यो में सांविधानिक तंत्र के विफल होने से उत्पन्न आपात (अनुच्छेद-356).
वी दमोह से आयात = वी+द+मोह+से+आयत
1. वी-वित्तीय
2. द+मोह-दो माह (न्यूनतम अवधि)
से-silent
3. आयत-आपात
(अनुच्छेद-360)
Fact : वित्तीय आपात (अनुच्छेद-360) न्यूनतम अवधि-दो माह।
महत्त्वपूर्ण तथ्य :

1. राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय के अनुच्छेद-143 के अधीन परामर्श ले सकता है, लेकिन वह यह परामर्श मानने के लिए बाध्य नहीं है।
2. राष्ट्रपति की किसी विधेयक पर अनुमति देने या न देने के निर्णय लेने की सीमा का अभाव होने के कारण राष्ट्रपति जेबी वीटो का प्रयोग कर सकता है, क्योंकि अनुच्छेद-111 केवल यह कहता है कि यदि राष्ट्रपति विधेयक लौटाना चाहता है, तो विधेयक को उसे प्रस्तुत किए जाने के बाद यथाशीघ्र लोटा देगा, जेबी वीटो शक्ति  का प्रयोग का उदाहरण है 1986 ई. में संसद द्वारा पारित भारतीय डाकघर संशोधन विधेयक जिस पर तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने कोई निर्णय नहीं लिया।

3. राष्ट्रपति के वेतन एवं भत्ते : राष्ट्रपति का मासिक वेतन डेढ़ लाख रुपया है। राष्ट्रपति का वेतन आयकर से मुक्त होता है। राष्ट्रपति को निशुल्क निवासस्थान व संसद द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते प्राप्त होते हैं। राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनके वेतन तथा भत्ते में किसी प्रकार की कमी नहीं की जा सकती है। राष्ट्रपति के लिए नौ लाख रुपए वार्षिक पेंशन निर्धारित किया गया है।
4. डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे। वे लगातार दो बार राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।
5. डॉ.एस.राधाकृष्णन लगातार दो बार उप-राष्ट्रपति तथा एक बार राष्ट्रपति रहे।
6. केवल वी.वी.गिरी के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी।
7. केवल नीलम संजीव रेड्डी ऐसे राष्ट्रपति हुए जो एक बार चुनाव में हार गए फिर बाद में निर्विरोध राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।
8. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल है।
--------------------------------------------------------------
12 अनुसूचियाँ (TRICK)




भारतीय संविधान : 12 अनुसूचियाँ
TRICK-"सर राजभवन पे पद की शपथ लेने से आज TARA(तारा) MAMI (मामी) और सरस्वती के भाषण से बदल गया है पंच नगर"
Note : एक लड़का अपने सर से कह रहा है की उनके गाँव पंच नगर की 2 महिलाएं जिसमे से एक महिला उसकी मामी है दोनों चुनाव जीत गयी है और उन्होंने अपने पद की शपथ राजभवन में ली है गाँव के सभी लोग वहाँ मौजूद थे उन दोनों के भाषण से सभी गाँव वाले इतने प्रभावित हुए की उन्होंने खुद को सकारात्मक दिशा में बदल लिया। अब आप इस ट्रिक को एक बार पुनः पढ़े समझ में आ जायेगी।

विस्तृत्व वर्णन :
[1]
सर = स+र 1. स-संघ शासित (7)
2. र-राज्यो (29)
FACT : प्रथम अनुसूची-
इसमें भारतीय संघ के घटक राज्यों (28 राज्य) एवं संघ शासित (7) क्षेत्रो का उल्लेख है।
Note : संविधान के 69वें संशोधन के द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया है।

[2]
राजभवन पे पद = राज+भ+वन+पे, पद
1. राज-राज व्यवस्था
2. भ+वन+पे-भत्ता, वेतन, पैंशन
3. पद-पदाधिकारी (राष्ट्रपति, राज्यपाल, आदि)
की-silent
FACT : द्वितीय अनुसूची-
इस में भारतीय राज-व्यवस्था के विभिन्न पदाधिकारियों (राष्ट्रपति, राज्यपाल, लोकसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, राज्य सभा के सभापति एवं उपसभापति, विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति एवं उप सभापति, उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायधीशों और भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक आदि) को प्राप्त होने वाले वेतन, भत्ते और पेंशन आदि का उल्लेख किया गया है।

[3]
शपथ = शपथ 1. शपथ-शपथ (राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मंत्री, न्यायाधीश आदि की शपथ)
लेने-silent
FACT : तृतीय अनुसूची-
इसमे विभिन्न पदाधिकारियों (राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति मंत्री उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों) द्वारा पद ग्रहण के समय ली जाने वाली शपथ का उल्लेख है।

[4]
से = से 1. से-संघीय तथा राज्य क्षेत्रो की राज्य सभा में प्रतिनिधित्व
FACT : चतुर्थ अनुसूची-
इसमें विभिन्न राज्यों तथा संघीय क्षेत्रों की राज्य सभा में प्रतिनिधित्व का विवरण दिया गया है।

[5]
आज = आ+ज 1. आ+ज-अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित क्षेत्रो के प्रशासन और नियंत्रण
FACT : पाँचवी अनुसूची-
इसमें विभिन्न अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजाति के प्रशासन और नियंत्रण के बारे में उल्लेख हैं।

[6]
TARA MAMI = T+A+R+A, MA+MI
1. T-Tripura (त्रिपुरा)
2. A-Assam (असम)
3. R-Region (क्षेत्र)
4. A-Administration (प्रशासन)
5. MA-Meghalaya (मेघालय)
6. MI-Mizoram (मिजोरम)
और-silent
FACT : छठी अनुसूची-
इसमें त्रिपुरा, असम, मेघालय और मिजोरम राज्यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में प्रावधान है।

[7]
सरस्वती = स+र+स्वती
1. स-संघ सूची
2. र-राज्य सूची
3. स्वती-समवर्ती सूची
के-silent
FACT : सातवीं अनुसूची-
इस में केंद्र एवं राज्यो के बीच शक्तियों के बँटवारे के बारे में दिया गया है इसके अंतर्गत तीन सूचियाँ है-
संघ सूची, राज्य सूची एवं समवर्ती सूची।
(i). संघ सूची- इस सूची में दिए गए विषय पर केंद्र सरकार कानून बनाती है। संविधान के लागू होने के समय इसमें संख्या 97 विषय थे, वर्तमान समय में इसमें 98 विषय है।
(ii). राज्य सूची- इस सूची में दिए गए विषय पर राज्य सरकार कानून बनाती है। राष्ट्रीय हित से संबंधित होने पर केंद्र सरकार भी कानून बना सकती है। संविधान के लागू होने के समय इसके अंतर्गत 66 विषय थे, वर्तमान समय में इसमें 62 विषय है।
(iii). समवर्ती सूची- इसके अंतर्गत दिए गए विषय पर केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारें कानून बना सकती है। परंतु कानून के विषय समान होने पर केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया कानून ही मान्य होता है। राज्य सरकार द्वारा बनाया गया कानून केंद्र सरकार के कानून बनाने के साथ ही समाप्त हो जाता है। संविधान के लागू होने के समय समवर्ती सूची में 47 विषय थे, वर्तमान समय में इसने 52 विषय है।
Note : समवर्ती सूची का प्रावधान जम्मू कश्मीर राज्य के संबंध में नहीं है।

[8]
भाषण = भाषण
1. भाषण-भाषा (22 भाषाओ का उल्लेख)
FACT : आठवीं अनुसूची-
इसमें भारत की 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है। मूलरुप से आठवीं अनुसूची में 14 भाषाएं थी। 1967 ई. में सिंधी को और 1992 ई. में कोंकणी, मणिपुरी तथा नेपाली को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया। 2004 ई. में मैथिली संथाली, डोगरी एवं बोड़ों को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया।

[9]
से = से
1. से-सम्पत्ति के अधिग्रहण की विधियों का उल्लेख
FACT : नौवीं अनुसूची-
संविधान में यह अनुसूची प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम 1951 ई. के द्वारा जोडी गई। इसके अंतर्गत राज्य द्वारा सम्पत्ति के अधिग्रहण की विधियों का उल्लेख किया गया है। इस अनुसूची में सम्मिलित विषयों को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है। वर्तमान में इस अनुसूची में 284 अधिनियम है।
Note : अब तक यह मान्यता थी की संविधान की नौंवीं अनुसूची में सम्मिलित कानूनों की न्यायिक समीक्षा नहीं की जा सकती। 11 जनवरी, 2007 के संविधान पीठ के एक निर्णय द्वारा यह स्थापित किया गया है की नौवी अनुसूची में सम्मिलित किसी भी कानून को इस आधार पर चुनौती दी जा सकती है कि वह मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है तथा उच्चतम न्यायालय इन कानूनों की समीक्षा कर सकता है।

[10]
बदल = बदल 1. बदल-दल बदल से सम्बंधित प्रावधानों का उल्लेख
गया है-silent
FACT : दसवीं अनुसूची-
यह संविधान में 52वें संशोधन, 1985 के द्वारा जोड़ी गई है। इसमें दल-बदल से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख है।

[11]
पंच = पंच
1. पंच-पंचायतीराज ( पंचायतीराज संस्थाओं को कार्य करने के लिए 29 विषय प्रदान)
FACT : ग्यारहवीं अनुसूची-
यह अनुसूची में 73वे संवैधानिक संसोधन, 1993 के द्वारा जोडी गई है इसमे पंचायतीराज संस्थाओं को कार्य करने के लिए 29 विषय प्रदान किए गए हैं।

[12]
नगर = नगर
1. नगर-नगरपालिका (स्थानीय स्वशासन संस्थाओ को कार्य करने के 18 विषय प्रदान)
FACT : बाहरवीं अनुसूची-
यह अनुसूची संविधान में 74वे संवैधानिक संसोधन, 1993 के द्वारा जोडी गई है इसमें शहरी क्षेत्र की स्थानीय स्वशासन संस्थाओं (नगरपालिका) को कार्य करने के लिए 18 विषय प्रदान किए गए हैं...
-------------------------------------------

मौलिक अधिकार : समता या समानता का अधिकार [अनुच्छेद 14 से 18]
Trick-चौविस जाली जन धन योजना के लोन का अवसर आप की उपाधि से समाप्त हुआ।

NOTE-इस ट्रिक में एक अनुच्छेद-14 के क्रम को व्यक्त किया गया तत्पश्चात क्रमवार आगे के अनुच्छेद 15,16,17,18 होंगे।

[1]
चौविस=चौ+वि+स
चौ-चौदह अर्थात अनुच्छेद-14(चौ) का विवरण
वि-विधि के
स-समक्ष समता अर्थात
अनुच्छेद 14-विधि के समक्ष समता
Fact : विधि के समक्ष समता का अर्थ यह है कि राज्य सभी व्यक्तियों के लिए एकसमान कानून बनाएगा तथा उन पर एकसमान लागू करेगा।

[2]
जाली जन धन=जा+ली+जन+ध+न
जा-जाति
ली-लिंग
जन-जन्म स्थान
ध-धर्म
न-नस्ल अर्थात
अनुच्छेद 15-जाति, लिंग, जन्म स्थान, धर्म या नस्ल के आधार पर भेदभाव का निषेध
Fact : राज्य के द्वारा जाति, लिंग, जन्म स्थान, धर्म, नस्ल एवं मूलवंश आदि के आधार पर नागरिकों के प्रति जीवन के किसी भी क्षेत्र में भेदभाव नही किया जाएगा।
योजना के-silent


[3]
लोन का अवसर=लो+न का+अवसर
लो+न का-लोक नियोजन के विषय
अवसर-अवसर की समता अर्थात
अनुच्छेद 16-लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता
Fact : राज्य के अधीन किसी पद पर नियोजन या नियुक्ति से सम्बंधित विषयो में सभी नागरिको के लिए अवसर की समानता होगी।
अपवाद-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग।

[4]
आप की=आप+की
आप+की-अस्पृश्यता का अंत अर्थात
अनुच्छेद 17-अस्पृश्यता का अंत
Fact : अस्पृश्यता के उन्मूलन के लिए इसे दंडनीय अपराध घोषित किया गया है।

[5]
उपाधि से समाप्त=उपाधि से+समाप्त
उपाधि से-उपाधियों का
समाप्त-अंत (अर्थात समाप्त)
अनुच्छेद 18-उपाधियों का अंत
Fact : सेना या विधा संबंधी सम्मान के सिवाय अन्य कोई भी उपाधि राज्य द्वारा प्रदान नही की जाएगी। भारत का कोई नागरिक किसी अन्य देश से बिना राष्ट्रपति की आज्ञा के कोई उपाधि स्वीकार नही कर सकता।
हुआ-silent
 ----------------------------------------------------------

मौलिक अधिकार : 6 मूल अधिकार और अनुच्छेद

Trick-सच में आज स्वाति ने उन बासी सोते चौबेजी के धर्म का पाठ सर की शिक्षा उन्नती से बनाया।

NOTE-इस ट्रिक में जब शब्दों का विच्छेदन अर्थात अलग अलग किया जायेगा तो पहला शब्द मूल अधिकार और अंतिम शब्द अनुच्छेद (उक्त अधिकार का विवरण उक्त अनुच्छेद में आता है) को व्यक्त करेगा तथा अनुच्छेद बढ़ते हुए क्रम में है।
ट्रिक का विस्तृत्व विवरण :

[1]
सच में आज=स+च+ में आज
स-समता या समानता का अधिकार
च+आज-14(चोदह ) से 18(अट्ठारह) अर्थात अनुच्छेद 14 से 18 तक
[2]
स्वाति ने उन बासी=स्वाति ने+उन+बासी
स्वाति ने-स्वतंत्रता का अधिकार
उन+बासी-19(उन्निस) से 22(बाईस) अर्थात अनुच्छेद 19 से 22 तक
[3]
सोते चौबेजी=सो+ते+चौबेजी
सो-शोषण के विरुद्ध अधिकार
ते+चौबेजी-23(तेईस) से 24(चोईस) अर्थात अनुच्छेद 23 से 24 तक
के-silent

[4]
धर्म का पाठ=धर्म का+प+आठ
धर्म का-धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
प+आठ-25(पच्चीस) से 28(अट्ठाईस) अर्थात अनुच्छेद 25 से 28 तक
[5]
सर की शिक्षा उन्नति=सर की+शिक्षा+उन्न+ती
सर की+शिक्षा-संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार
उन्न+ती-29(उनतीस) से 30(तीस) अर्थात अनुच्छेद 29 से 30 तक
[6]
से बनाया=से+बनाया
से-संवैधानिक उपचारो का अधिकार
बनाया-32(बत्तीस) अर्थात अनुच्छेद 32

महत्त्वपूर्ण बिंदु :
(1)
मौलिक अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से लिए गए है।
(2)
इनका वर्णन संविधान के भाग-3 में (अनुच्छेद 12 से 35 तक) है।
(3)
इसमे संशोधन हो सकता है एवं राष्ट्रिय आपात के दौरान (अनुच्छेद 352) जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को छोड़ कर अन्य मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है।
(4)
मूल संविधान में सात मौलिक अधिकार थे, लेकिन 44वें संविधान संशोधन (1979 ई.) के द्वारा संपत्ति का अधिकार (अनुच्छेद 31 एवं 19f) को मौलिक अधिकार की सूची से हटाकर इसे संविधान के अनुच्छेद 300(a) के अंतर्गत क़ानूनी अधिकार के रूप में रखा गया है।
--------------------------------------------------------------

भारतीय संविधान : 9 देशो के नाम जिनसे संविधान निर्माण में सहायता ली गई।
Trick-आबिद आज रुक जा अमेरिका को भारत का संविधान बनाना है।

शब्दों का विस्तार :
आबिद = आ+बि+द
[1]
आ-आयरलैंड
[2]
बि-ब्रिटेन
[3]
द-दक्षिण अफ्रीका
आज = आ+ज
[4]
आ-ऑस्ट्रेलिया
[5]
ज-जर्मनी

रुक जा = रु+क+जा
[6]
रु-रूस
[7]
क-कनाडा
[8]
जा-जापान
[9]
अमेरिका-अमेरिका
को भारत का संविधान बनाना है।


अब इन 9 देशो से क्या क्या लिया गया है। उसको में आपको विस्तार से बताता हूँ।

(1)
आयरलैंड :
Trick-नितिन से राष्ट्रपति ने मनी(पैसे) की व्यवस्था ली और राज्य सभा में विकास ने समाज सेवा के क्षेत्र में व्यक्तियो का मन आपको उपलब्ध कराया।

Note : आयरलैंड से जो भी लिया गया है वो अधिकतर राष्ट्रपति से सम्बंधित है।

विस्तार :
[1]
नितिन से = निति+न+से
निति+न+से-निति निर्देशक सिद्धांत
[2]
राष्ट्रपति ने मनी की व्यवस्था ली = राष्ट्रपति ने म+नी की व्यवस्था ली
राष्ट्रपति ने-राष्ट्रपति
म+नी-मंडल निर्वाचन (निर्वाचन मंडल)
की व्यवस्था-व्यवस्था
Note : निति निर्देशक सिद्धांत, राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल की व्यवस्था।
[3]
राज्य सभा में विकास ने समाज सेवा के क्षेत्र में व्यक्तियो का मन आपको उपलब्ध कराया।
राष्ट्पति द्वारा राज्य सभा में वि(विज्ञान)+का(कला)+स(साहित्य) तथा समाज सेवा के क्षेत्र में व्यक्तियो का मन(मनोनयन) आपको(आपातकालीन) उपलब्ध(उपबंध) कराया।
Note : राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में विज्ञान,कला,साहित्य तथा समाज सेवा के क्षेत्र में व्यक्तियो का मनोनयन, आपातकालीन उपबंध।

(2)
ब्रिटेन :
Trick-ब्रिटेन के एक नागरिक ने निर्माण विधि की प्रक्रिया से संसद की शासन प्रणाली बनाई।

विस्तार :
[1]
ब्रिटेन के-ब्रिटेन
एक नागरिक ने-एकल नागरिकता
[2]
निर्माण विधि की प्रक्रिया से-विधि निर्माण की प्रक्रिया
[3]
संसद की शासन प्रणाली बनाई- संसदात्मक शासन प्रणाली।

(3) : (4) : (5)
दक्षिण अफ्रीका : जापान : रूस
Trick-जापान की विधि से स्थापित रूस ने मौलिक कर्तव्यों के द्वारा अफ्रीका का संविधान संशोधित किया।

[1]
जापान की विधि से स्थापित-
जापान : विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
[2]
रूस  ने मौलिक कर्त्तव्यों के द्वारा-
रूस : मौलिक कर्तव्यों का प्रावधान
[3]
अफ्रीका का संविधान संशोधित किया-
साऊथ अफ्रीका : संविधान संशोधन की प्रक्रिया का प्रावधान

(6) : (7)
कनाडा : जर्मनी
Trick-कनाडा ने केंद्र के पास संघ की  विशेष शक्तियो द्वारा जर्मनी के राष्ट्रपति को आपातकाल में मौलिक अधिकार दिए।
[1]
कनाडा ने केंद्र के पास संघ की विशेष शक्तियो द्वारा-
कनाडा : संघात्मक विशेषताएँ अवशिष्ट शक्तियाँ केंद्र के पास।
[2]
जर्मनी के राष्ट्रपति को आपातकाल में मौलिक अधिकार दिए-
जर्मनी : आपातकाल के प्रवर्त्तन के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियाँ।

(8)
ऑस्ट्रेलिया :
Trick-ऑस्ट्रेलिया में सासु ने प्रभा और राज के बीच सम्बन्ध शक्तियो का विभाजन किया।
[1]
ऑस्ट्रेलिया में सा+सु ने प्रभा-
ऑट्रेलिया : समवर्ती(सा) सूचि(सु) का प्रावधान(प्रभा)
और-silent
[2]
राज के बिच के सम्बन्ध शक्तियो का विभाजन-
राज्य(राज) और केंद्र(के) के बिच सम्बन्ध तथा शक्तियो का विभाजन।

(9)
संयुक्त राज्य अमेरिका :
Trick-उचे से उचे और नये से नये संविधान को हटाने में विधिवत आप अमेरिका के निराष मोहन के ऊपर सर्विस के मौलिक अधिकार को न्यायपालिका से न्याय पूर्वक दिलवाइए।
[1]
उचे से उचे और नये से नये संविधान को हटाने में
विधि+वत आप-
उच्चतम(उचे) एवं उच्च(उचे) न्यायलय(नये) के न्यायधीशों(नये)  को हटाने की विधि(विधि) एवं वित्तीय(वत) आपात(आप)।
[2]
अमेरिका के नि+राष मोहन के ऊपर-
अमेरिका : निर्वाचन(नि) राष्ट्रपति(राष) एवं उस पर महाभियोग(मोहन)।
ऊपर- उपराष्ट्रपति।
[3]
सर्विस = सर्वि+स
सर्वि+स-सर्वोच्चता संविधान की।
के-silent
[4]
मौलिक अधिकार-मौलिक अधिकार
को-silent
[5]
न्यायपालिका से-न्यायपालिका की स्वतंत्रता।
[6]
न्याय पूर्वक-न्यायिक(न्याय) पुनरावलोकन(पूर्वक)
दिलवाइए-silent

Note : भारतीय संविधान के अनेक देशी और विदेशी स्त्रोत है, लेकिन भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव भारतीय शासन अधिनियम-1935 का है। भारतीय संविधान के 395 अनुच्छेदों में से लगभग 250 अनुच्छेद ऐसे है, जो 1935 ई. के अधिनियम से या तो शब्दशः ले लिए गए है या फिर उनमे बहुत थोडा परिवर्तन किया गया है।
 ----------------------------------------------------------

भारत में यूरोपीय कम्पनियों का आगमन : क्रमानुसार
TRICK-"Europe(यूरोप) Ka(का) PEDA (पेड़ा) DE(दे) FIR(फिर) SWAD(स्वाद) बताऊंगा"
Note : इस ट्रिक में भारत में  यूरोप की कम्पनियों के आगमन का नाम क्रमानुसार है किसी भी ट्रिक को याद रखने के लिए उसे किसी घटना में जोड़कर याद करने से वही आपको आसानी से  याद हो जायेगी, ध्यान दे एक व्यक्ति मिठाई की दुकान पर गया दुकानदार ने कहा आप यूरोप का पेडा ले लीजिये बहुत अच्छा है तो खरीददार व्यक्ति उसे कहता है की पहले स्वाद टेस्ट करूँगा फिर खरीदुंगा अब आप इस ट्रिक को एक बार पुनः पढ़े आपको आसानी से याद हो जायेगी।
ट्रिक का विस्तृत्व रूप :
Europe ka = Europe+ka
1. Europe+ka-यूरोपीय कम्पनी का भारत में आगमन
PEDA = P+E+DA
1. P-पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कम्पनी (1498 ई.)
2. E-अंग्रेजी (English) ईस्ट इंडिया कम्पनी
(1600 ई.)
3. DA-डच ईस्ट इंडिया कम्पनी (1602 ई.)
DE FIR SWAD = DE+FIR+SWAD
4. DE-डैनिश ईस्ट इंडिया कम्पनी (1616 ई.)
5. FIR-फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कम्पनी (1664 ई.)
6. SWAD-स्वीडिश ईस्ट इंडिया कम्पनी (1731 ई.)
बताऊंगा-silent
महत्त्वपूर्ण तथ्य :

1. 20 मई, 1498 ई. में वास्कोडिगामा ने भारत के पश्चिमी तट पर स्थित कालीकट बंदरगाह पहुंचकर भारत एवं यूरोप के बीच समुद्री मार्ग की खोज की।
2. 1505 ई. में फ्रांसिस्को द अल्मेडा भारत में प्रथम पुर्तगाली वायसराय बनकर आया।
3. 1509 ई. में अलफांसो द अल्बुकुर्क भारत में पुर्तगालियों का वायसराय बना।
4. अल्बुकर्क ने 1510 ई. में बीजापुर के युसुफ आदिल शाह से गोवा को जीता।
5. पुर्तगालियों ने अपनी पहली व्यापारिक कोठी कोचीन में खोली।

6. कारनेलिस डहस्तमान 1596 ई. में भारत आने वाला प्रथम डच नागरिक था।
7. डचों का भारत में अंतिम रुप से पतन 1759 ई. को अंग्रेजों एवं डचों के मध्य हुए वेदरा युद्ध से हुआ।
8. 31 दिसंबर, 1600 ई. इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम ने ईस्ट इंडिया कंपनी का अधिकार पत्र प्रदान किया।
9. प्रारंभ में ईस्ट इंडिया कंपनी में 217 साझीदार थे और पहला गवर्नर टॉमस स्मिथ था।
10. मुगल दरबार में जाने वाला प्रथम अंग्रेज कैप्टन हॉकिंस था जो जेम्स प्रथम के राजदूत के रुप में 1609 ई. में जहांगीर के दरबार में गया था।

11. 1615 ई. में सम्राट जेम्स प्रथम ने सर टॉमस रो को अपना राजदूत बनाकर मुगल सम्राट जहांगीर के दरबार में भेजा।
12. अंग्रेजो की प्रथम व्यापारिक कोठी (फैक्ट्री) सूरत में 1608 ई. में खोली गयी।
13. 1611 ई. में दक्षिण पूर्व समुद्रतट पर सर्वप्रथम अंग्रेजो ने मुसलीपट्टनम में व्यापारिक कोठी की स्थापना की।
14. 1661 ई. में इंग्लैंड के सम्राट चार्ल्स द्वितीय का विवाह पुर्तगाल की राजकुमारी केथरीन से होने के कारण चार्ल्स को दहेज के रूप में बम्बई प्राप्त हुआ था। जिसे उन्होंने 10 पौंड के वार्षिक किराये पर ईस्ट इंडिया कंपनी को दे दिया।
15. 1699 ई. में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी ने तीन गांव  सुतानुती, कालीघाट एवं गोविंदपुर की जमींदार और 1200 रुपए भुगतान कर प्राप्त की और यहां पर फोर्ट विलियम का निर्माण किया। कालांतर में यही कलकत्ता  नगर कहलाया, जिसकी नींव जॉर्ज चारनौक ने रखी।

16. भारत में फ्रांसीसियो की प्रथम कोठी फैंको कैरो के द्वारा सूरत में 1668 ई. में स्थापित की गयी।
17. 1674 ई. में फ्रांसिस मार्टिन ने पांडिचेरी की स्थापना की।
18. प्रथम कर्नाटक युद्ध 1746-48 ई. में आस्ट्रिया के उत्तराधिकारी युद्ध से प्रभावित था। 1748 ई. में हुई
ए-ला-शापल की संधि के द्वारा आस्ट्रिया का उत्तराधिकार युद्ध समाप्त हो गया और इसी संधि के तहत प्रथम कर्नाटक युद्ध समाप्त हुआ।
19. दूसरा कर्नाटक युद्ध 1749-1754 ई. में हुआ। इस युद्ध में फ्रांसीसी गवर्नर डूप्ले की हार हुई उसे वापस बुला लिया गया और उसकी जगह पर गोडेहू को भारत में अगला फ्रांसीसी गवर्नर बनाया गया। पांडिचेरी की संधि (जनवरी, 1755 ई.) के साथ युद्धविराम हुआ।

20. कर्नाटक का तीसरा युद्ध 1756-1763 ई. के बीच हुआ जो 1756 ई. में शुरू हुए सप्तवर्षीय युद्ध  का ही एक अंश था। पेरिस की संधि होने पर यह युद्ध समाप्त हुआ।
21. 1760 ई. में अंग्रेजी सेना ने सर आयरकूट के नेतृत्व में वांडिवाश की लड़ाई में फ्रांसीसियो को बुरी तरह हराया।
22. 1761 ई. में अंग्रेजों ने पांडिचेरी को फ्रांसीसीयों से छीन लिया।
23. 1763 ई. में हुई पेरिस संधि के द्वारा अंग्रेजो ने चंद्रनगर को छोड़कर शेष अन्य प्रदेशों को लौटा दिया, जो 1749 ई. तक फ़्रांसीसी कब्जे में थे, ये प्रदेश भारत की आजादी तक फ्रांसीसियो के कब्जे में रहे।

 -----------------------------------------------------------

इतिहास : 16-महाजनपद और उनकी राजधानियाँ
Trick-गत वर्ष को अवाम का वरदान विमल कोष/AC में गिरा, इसलिए  कही आप शुर में पाँच अहम चांस मल्लिका को इनाम में मत वितरित कर देना।

Note :
इस ट्रिक में जब शब्दों का विच्छेदन या अलग अलग करेंगे तो पहला शब्द महाजनपद का नाम तथा दूसरा शब्द राजधानी का नाम व्यक्त करेगा।
कोष मतलब ACCOUNT जिसे शॉर्ट में AC कहते है।
आवाम उर्दू शब्द है जिसका अर्थ जनता होता है।
शुर का मतलब हिंदी की कहावत से है कभी कभी हम दुसरो की हाँ मे हाँ मिलाते है अर्थात शुर में शुर मिलाना।

ट्रिक का विस्तृत्व रूप :
[1]
गत=ग+त
ग-गान्धार (महाजनपद)
त-तक्षशिला (राजधानी)
Fact-यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान रावलपिंडी एवं पेशावर, पाकिस्तान
[2]
वर्ष को=वर्ष+को
वर्ष-वत्स  (महाजनपद)
को-कौशाम्बी (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान इलाहाबाद के आस-पास, उत्तर प्रदेश
[3]
आवाम=आवा+म
आवा-अवन्तिका/अवन्ति  (महाजनपद)
म-महिष्मती/उज्जैन (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान मालवा,
मध्य प्रदेश
[4]
का वरदान=का+वरदान
का-काशी  (महाजनपद)
वरदान-वाराणसी (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान वाराणसी के आस-पास, उत्तर प्रदेश

[5]
विमल=वि+मल
वि-वज्जि  (महाजनपद)
मल-मिथिला/विदेह/वैशाली (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा के आस पास, उत्तर प्रदेश
[6]
कोष-को+ष
को-कोसल  (महाजनपद)
ष-श्रावस्ती (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान फैज़ाबाद,
उत्तर प्रदेश
[7]
AC=A+C
A-अंग  (महाजनपद)
C-चंपा (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान भागलपुर,मुंगेर, बिहार
[8]
में गिरा=में+गि+रा
में-मगध  (महाजनपद)
गि+रा-गिरिब्रज/राजगृह (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान  पटना,गया, बिहार
इसलिए-silent

[9]
कही=क+ही
क-काम्बोज  (महाजनपद)
ही-हाटक (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान राजौरी एवं हज़ारा,उत्तर प्रदेश
[10]
आप=आ+प
आ-अश्मक  (महाजनपद)
प-पोटली/पोतन (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान गोदावरी नदी के आस-पास
[11]
शुर मे=शुर+मे
शुर-शूरसेन  (महाजनपद)
मे-मथुरा (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान मथुरा,
उत्तर प्रदेश
[12]
पाँच अहम=पाँच+अहम
पाँच-पांचाल  (महाजनपद)
अहम-अहिच्छत्र,काम्पिल्य (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान बरेली, बदायूँ, फर्रूखाबाद, उत्तर प्रदेश

[13]
चांस=चा+स
चा-चेदि  (महाजनपद)
स-शक्तिमति (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान बुन्देलखण्ड, उत्तर प्रदेश
[14]
मल्लिका=मल्लि+का
मल्लि-मल्ल  (महाजनपद)
का-कुशावती (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान देवरिया,
उत्तर प्रदेश
[15]
को इनाम=को+इनाम
को-कुरु  (महाजनपद)
इनाम-इन्द्रप्रस्थ (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान आधुनिक दिल्ली, मेरठ एवं हरियाणा के कुछ क्षेत्र
में-silent
[16]
मत वितरित=मत+वितरित
मत-मत्स्य  (महाजनपद)
वितरित-विराटनगर (राजधानी)
Fact- यह क्षेत्र/वर्तमान स्थान जयपुर,राजस्थान के आस-पास का क्षेत्र
कर देना-silent

महत्त्वपूर्ण बिंदु :
बुद्ध के जन्म के पूर्व 6ठी शताब्दी ई.पू. में भारतवर्ष 16 जनपदों में बँटा हुआ था। इसकी जानकारी हमें बोद्धग्रंथ अंगुत्तर निकाय से मिलती है।
 -----------------------------------------------------------

गुप्तकाल : चन्द्रगुप्त-ll के 5 प्रमुख दरबारी विद्वान
Trick-चन्द्रगुप्त के काल में आवारा धन बहुत था।

[1]
चन्द्रगुप्त के-चन्द्रगुप्त-ll के दरबार में रहने वाले प्रमुख विद्वान
काल में-कालिदास
आवारा=आ+वारा
[2]
आ-आर्यभट्ट
[3]
वारा-वाराहमिहिर
[4]
धन-धन्वन्तरि
[5]
बहुत-ब्रम्हगुप्त
था-silent
महत्त्वपूर्ण बिंदु :
(1)
चन्द्रगुप्त-ll के शासनकाल में संस्कृत भाषा का सबसे प्रसिद्ध कवि कालिदास थे।
(2)
चन्द्रगुप्त-ll के दरबार में रहनेवाला आयुर्वेदाचार्य धन्वन्तरि थे।
(3)
आर्यभट्ट ने आर्यभट्टियम एवं सूर्यसिद्धांत नामक ग्रन्थ लिखे। इसी ने सर्वप्रथम बताया कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है।
(4)
पुराणों की वर्तमान रूप में रचना गुप्तकाल में हुई। इसमें ऐतिहासिक परम्पराओं का उल्लेख है।

(5)
सांस्कृतिक उपलब्धियों के कारण गुप्तकाल को भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग कहा जाता है।
(6)
याज्ञवल्क्य, नारद, कात्यायन एवं बृहस्पति स्मृतियों की रचना गुप्तकाल में ही हुई।
(7)
समुद्रगुप्त का उत्तराधिकारी चन्द्रगुप्त-ll हुआ जो 380 ई. में राजगद्दी पर बैठा। शको पर विजय के उलक्ष्य में चन्द्रगुप्त-ll ने चाँदी के सिक्के चलाए। इसके शासनकाल में चीनी बौद्ध यात्री फाहियान भारत आया था।
(8)
गुप्तकाल में चाँदी के सिक्को को रूप्यका कहा जाता था।
(9)
गुप्तकाल में विष्णु शर्मा द्वारा लिखित पंचतंत्र संस्कृत भाषा में संसार का सर्वाधिक प्रचलित ग्रन्थ माना जाता है। बाइबिल के बाद इसका दूसरा स्थान है। इसे पाँच भागो में बाँटा गया है-
(i)
मित्रभेद
(ii)
मित्रलाभ
(iii)
संधि-विग्रह
(iv)
लब्ध-प्रणाश
(v)
अपरिक्षाकारित्व।
-----------------------------------------
  प्रमुख दर्शन
मुख्यतः 7 प्रमुख दर्शन है । यह Trick आपको यह याद करने में सहायक होगी की कोन से दर्शन के प्रवर्तक कोन थे।
Note : इस Trick में पहले शब्द/शब्दों द्वारा दर्शन का नाम और द्वितीय शब्द/शब्दों द्वारा सम्बंधित दर्शन के प्रवर्तक का नाम व्यक्त किया गया है।



Trick-नये गौतम से कपिल ने वैश्विक योग पथ की चर्चा की उसके बाद पूजा में दर्शन दिए।


विस्तृत्व : दर्शन-प्रवर्तक
[1]
नये-न्याय (दर्शन)
गौतम-गौतम (प्रवर्तक)
[2]
से-सांख्य (दर्शन)
कपिल-कपिल (प्रवर्तक)
ने-silent
[3]
वैश्विक = वैश्वि+क
वैश्वि-वैशेषिक (दर्शन)
क-कणाद या उलूक (प्रवर्तक)

[4]
योग-योग (दर्शन)
पथ-पतंजलि (प्रवर्तक)
की-silent
[5]
चर्चा = च+र्चा
च-चावार्क (दर्शन)
र्चा-चावार्क (प्रवर्तक)
की-silent
[6]
उसके-उत्तरमीमांसा (दर्शन)
बाद-बादनारायण (प्रवर्तक)

[7]
पूजा = पू+जा
पू-पूर्वीमीमांसा (दर्शन)
जा-जैमिनी (प्रवर्तक)
में-silent
दर्शन-यह Trick दर्शन से सम्बंधित है।
दिए-silent   



Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

Wednesday, February 3, 2016

Short cut trick to learn...G.K.

Short cut trick to learn...G.K.
©©कोयला उत्पादक प्रमुख देश.©©
Trick:-- “ C.U.B.”
C— चिन
U— USA
B— भारत
©©अभ्रक उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ B.B.C.”
B— भारत
B— ब्राजील
C— चिन
©©टीन उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ चिनी.I.P.”
चिनी-- चिन
I— इंडोनेशिया
P— पेरु
©©ताँबा उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ चिली.U.R.”
चिली--चिली
U—USA
R—रुस
©©लोहा उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ C.B.A.”
C--चिन
B--ब्राजील
A--आस्ट्रेलिया
©©चाँदी उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ मैप चिन का ”
मै--मैक्सिको
प--पेरु
चिन--चिन
का--Silent
©©सोना उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “दस आस्ट्रेलिया”
द--दक्षिणी अफ्रीका
स--संयुक्त राज्य अमेरिका
आस्ट्रेलिया--आस्ट्रेलिया
©©कपास उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “C.U. I.P.S.”
C--CHINA
U--USA
I--INDIA
P--PAKISTAN
S--SUDAN
©©गन्ना उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “B.B.C.”
B--भारत
B--ब्राजील
C—क्यूबा
©©कहवा उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “B.C.I.”
B--ब्राजील
C--कोलम्बिया
I--आइवरी कोस्ट
©©चावल उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ C.B.I ”
C--चिन
B--भारत
I--इंडोनेशिया
©©गेहूँ उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “C.B. U.F.C.”
C-- चिन
B-- भारत
U--USA
F--फ्रांस
C--कानाडा
©©चाय उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ I.C.L”
I—India
C--China
L--Lanka (SriLanka)



Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

Friday, January 29, 2016

Good Tricks To Remember Important Answers

Good Tricks To Remember Important Answers

No. 2
आविष्कार और उनका काल
Trick:--- "पुरा आग नव कृपा”
पुरा— पुरा_पाषाणकाल
आग— आग
नव— नव_पाषाणकाल
कृपा — कृषि &पहिए.
Note:-- पुरा_पाषाणकाल मे आग और नव_पाषाणकाल मे कृषि &पहिए का आविष्कार हुआ था!


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

Trick Ki Duniya Good Tricks To Remember Important Answers

Trick Ki Duniya
Good Tricks To Remember Important Answers

No. 6 मान बुकर पुरस्कार प्राप्तकर्ता भारतीय लेखक व उनकी पुस्तकें
Trick – {बीस AKA(आका=मालिक)}
बी - बी एस नायपाल(1971-In a free state)
स - सलमान रश्दी(1981-Midnight children)
A - अरुंधती राय(1997-The god of small things)
K - किरण देसाई(2006-The inheritence of loss)
A - अरबिंद अडिगा(2008-The white tiger)

No. 7 दर्रे का मतलब होता है दो पहाड़ो के बिच में की जगह जो निचे की और दब गई हो, ये करामात जादातर पहाड़ो से नदी बहने की वजह से होती है . कई मामले में इसकी वजह कुछ दूसरी हो सकती है उदाहरण के तौरपे भूकम्प, ज्वालामुखी,जमीन का खिसकना उल्का गिरना इत्यादि.
ट्रिक
“फिर जोक बाबु उमानीली हीरो के पास बशी “
ट्रिक का विशलेषण
फिर – पीरपंजाल दर्रा – j&k
जो – जोजिला दर्रा – j&k
क – काराकोरम दर्रा – j&k
बा – बनिहाल दर्रा – j&k
बू – बुर्जिल दर्रा – j&k
उ – इस शब्द का उपयोग वाक्य बनाने के लिए किया गया है
मा – माना दर्रा – उत्तराखंड
नि – निति दर्रा – उत्तराखंड
ही – इस शब्द का उपयोग वाक्य बनाने के लिए किया गया है
रो – रोहतांग दर्रा – हिमाचल प्रदेश
के पास – इस शब्द का उपयोग वाक्य बनाने के लिए किया गया है
ब – बोमदिला दर्रा – अरुणाचल प्रदेश
शी – शिपकिला दर्रा – हिमाचल प्रदेश
उसके बाद बचे दर्रो की ट्रिक
“शीतल जोसी जेल गयी तीस्ता “
ट्रिक का विशलेषण
शि – शिपकिला दर्रा -हिमाचल प्रदेश
तल – सतलज नदी द्वारा बना दर्रा
जो – जोजिला दर्रा – j&k
सी – सिन्धु नदी द्वारा बना दर्रा
जैल – जैलेप्ला – सिक्किम
तीस्ता – तीस्ता नदी द्वारा बना दर्रा
गयी – इस शब्द का उपयोग वाक्य बनाने के लिए किया गया है
अब बचे दर्रे है
यांग्याप – अरुणाचल प्रदेश
दिफू दर्रा – अरुणाचल प्रदेश
तुजू दर्रा – मणिपुर


No. 8 प्रमुख वलित पर्वत
Trick – {यु आर ए हिमालय}
यु -युराल
आ -आल्पस पर्वत
र -रॉकी
ए -एण्डीज
हिमालय


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

Saturday, January 16, 2016

Trick Ki Duniya / Good Tricks To Remember Important Answers

Trick Ki Duniya / Good Tricks To Remember Important Answers

सर्वाधिक अनु. जनजाति वाले भारत के 3 राज्य
TRICK:-- “मिलना"
1.मि=मिजोरम
2.ल=लक्षदीप
3.ना=नागालैण्ड


कवक से होने वाले प्रमुख रोग™®©
‪#‎Trick‬:--- " गंजा दामाद खाए फ्रूट "
1. गंजा— गंजापन
2. दमा— दमा
3. द— दाद
4. खा— खाज
5. ए फ्रूट— एथलीट फुट

#Trick:--- “ ‪#‎पंडित_का_टिक_न्यु_है‬ ” 
©®™जिवाणु से होने वाले प्रमुख रोग™®©
#Trick:--- “ #पंडित_का_टिक_न्यु_है ” 
1. पं— प्लेग 
2. डि— डिपथिरिया
3. त— टायफाइड
4. का— काला खाँसी 
5. टि— टिटनस
6. क— कुष्ट
7. न्यु— न्युमोनिया 
8. है— हैजा
©®™प्रोटोजोवा से होने वाले प्रमुख रोग™®©
#Trick:--- “ सोना पे काम पाया ”
1. सोना- सोने की बिमारी 
2. पे- पेचीस 
3. का- काला जार
4. म- मलेरिया 
5. पाया- पायरिया
**विषाणु (वायरस) से होने वाली बीमारियां**
#Trick:--- " रेखा हमें हिट (करके) पोएचे (पीछे) छोड़ गई "
1. रे --------रेबीज
2. खा ------खसरा
3. ह --------हर्पिस
4. में -------मेनिनजाइटि
5. हि -------हिपैटाइटिस
6. ट --------ट्रैकोमा
7. पो -------पोलियो
8. ए --------एड्स
9. चे --------चेचक
10. छो -----छोटी माता
11. ड -------डेंगू ज्वर
12. ग ------गलसो
13. ई -------इन्फ्लुएंजा
➨सर्वाधिक अनु. जनजाति वाले भारत के 3 राज्य 
#TRICK:-- “मिलना" 
1.मि=मिजोरम
2.ल=लक्षदीप
3.ना=नागालैण्ड
‪#‎TRICK_की_दुनिया‬
➨जैन धर्म के अनुयायी-:
#TRICK:-- “KAACU" काकू 
K= कलिंग नरेश खारवेल
A= अजातशत्रु 
A= अमोघवर्ष 
C= चंद्रगुप्त मौर्य 
U= उदयिन
➨ क्षेत्रफल की दृष्टि से चार बड़े राज्यसर्वाधिक से घटते क्रम में!
#TRICK:-- "राम महान हैँ आप"
रा - राजस्थान
म - मध्यप्रदेश
महान - महाराष्ट्र
आप – आंध्रप्रदेश
#TRICK_की_दुनिया
➨कालीसिन्ध की सहायक नदियाँ
#TRICK:-- “अपनी”
अ-आहू
प-परबन
नी- निमाज
➨चम्बल की सहायक नदियाँ-
#TRICK:-- “काका ने बाबा मापा”
का- कालीसिन्ध
का- कुराल
बा- बामनी
बा- बनास
मा- मेज
पा- परबन
अरब सागर मेँ गिरने बाली नदियाँ -
#TRICK:-- “सालू की मा पश्चिम बनास पर सोजा”
सा - साबरमती 
लू - लूनी 
माँ -माही 
पश्चिम बनास 
सो - सोम 
जा- जाखम
****शार्क देशों के नाम ****
TRICK=> “ अब भारत भूमि नेपाल ”
अ -अफगानिस्तान
ब -बांग्लादेश
भारत
भू -भूटान
मि -मालदीव
ने -नेपाल
पा -पाकिस्तान
ल –लंका
‪#‎पुस्तक_और_लेखक_TrickNo_01‬
©®™‪#‎देवकीनंदन_खत्री_की_प्रमुख_रचनाएँ‬™®©
*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
#Trick:--- “चन्द्रकांता काकी को भुत (ने) नौलखा हार (दिया)”
1. चन्द्रकांता— चन्द्रकांता संतति 
2. काकी को— काजर की कोठरी 
3. भुत— भुतनाथ 
4. नौलखा हार— नौलखा हार
*दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति**
#Trick ---"मैडम और जॉन फ्रेंड ली है"
मैडम----मैडम क्यूरी
और-----(साइलेंट)
जॉन-----जॉन बारडिन
फ्रेंड------फ्रेडरिक सेंगर
ली-------लीनस पोलिंग
है--------(साइलेंट).
**कौन कौन देश कि मुद्रा रुप्या है**
‪#‎TRICKS‬ :- मामा श्री ने भाई से पाकिस्तान (मांगा)
मा :- मालदिप
मा :- माँरीसस
श्री :- श्री लंका
ने :- नेपाल
भा :- भारत
ई :- इण्डोनेशीया
से :- सेसेल्स
पाकिस्तान :- पाकिस्तान
©®™‪#‎बाणभट्ट_प्रमुख_की_रचनाएँ‬ ™®©
*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
#Trick:--- “चहक” 
च— चण्डीशतकम्
ह— हर्षचरित 
क— कादम्बरी
‪#‎पुस्तक_और_लेखक_Trick_No_06‬
©®™‪#‎अबुल_कलाम_आजाद_की_प्रमुख_रचनाएँ‬™®©
*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
#Trick:--- “अली विन्स गुबारे”
अली— अल हिलाल
विन्स— विन्स फ्रीडम 
गुबारे— गुबारे खातिर
©®™‪#‎भारत_के_जलीय‬/  ‪#‎समुंद्र_सिमा_से_सम्बद्ध_देश‬™®©
*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
#Trick:---“MaMa Sri (in) ITBP”
Ma— Maldives
Ma— Myanmar
Sri— SriLanka
I— Indonesia
T— Thailand
B— Bangladesh
P— Pakistan
©®™सामान्य ज्ञान™®©
*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
• एक हौर्स पावर में कितने वाट होते है?
→→→746
• किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रौन नहीं होते?
→→→हाइड्रोजन
• दाब का मात्रक कौनसा है?
→→→पास्कल
• सदिश राशि नहीं है?
→→→चाल
• चेचक के टीके की खोज किसने की?
→→→एडवर्ड जेनर
• विटामिन सी का रासायनिक नाम क्या है?
→→→एस्कोर्बिक अम्ल
• पारसेक किसकी इकाई है?
→→→दूरी
• एम्पियर किसका मात्रक है?
→→→विधुत धारा
• कार्य का क्या मात्रक है?
→→→जूल
किसी वस्तु का वेग दुगुना कर दिया जाए तो?
→→→संवेग दुगुना और गतिज ऊर्जा चार गुना हो जाती है।
©®™‪#‎सामान्य_ज्ञान‬™®©
*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
• नार्मल ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन का द्रवीभूत किया हुआ मिश्रण कहलाता है? →→→द्रवित पेट्रोलियम गैस
• सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली L.P.G. गैस सिलिण्डर में क्या भरकर गैस को गंधयुक्त बनाया जाता है? 
→→→मरकैप्टेन 
• गोबर गैस में मुख्यतः होता है?
→→→मिथेन
• एल. पी. जी. (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्य रूप से होती है? 
→→→ब्यूटेन 
• वाटर गैस (Water Gas) किन दो गैसों का मिश्रण होता है? 
→→→CO+H2
• वर्ष 2011 की जनगणना के नतीजों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन–सा समूह साक्षरता के संबंध में तीन शीर्ष स्थानों पर अधिकार रखता है?
→→→ केरल, लक्षद्वीप, मिजोरम 
• पोप बेनेडिक्ट XVI द्वारा साधुता (संतपन) प्रदान किए जाने वाली भारत की प्रथम महिला थीं
→→→ सिस्टर अल्फोन्सा 
• बीजिंग ओलिंपिक खेलों में सर्वाधिक संख्या में स्वर्ण पदक जीतने वाले तीन देश क्रमश: हैं
→→→चीन, यू.एस.ए., रूस 
• वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलखित में से किस राज्य में बाल–लिंग अनुपात सबसे कम है?
→→→ हरियाणा 
• आई. एस. डी. एन. किसका परिवर्णी शब्द है?
→→→ इंटीग्रेटिड सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क
©®™सामान्य ज्ञान : अर्थशास्त्र {Part–6}™®©
*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
● भारत राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है—
केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
● ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन के लिए
किस सूचकांक को आधार माना गया है—
कृषि श्रमिकों का उपभोक्त मूल्य सूचकांक
● ‘सर्वोदय योजना’ के संस्थापक कौन थे— जय
प्रकाश नारायण
● ‘वैट’ किस प्रकार का कर है— अप्रत्यक्ष कर
● भारत में वैट कर कब लागू हुआ— 1 अप्रैल,
2005
● करेंसी नोट प्रेस कहाँ है— नासिक
● नरसिंहम समिति का संबंध किससे है— बैंकिंग
सुधार
● जिस नीति को देश का केंद्रीय बैंक परिणात्मक व
गुणात्मक उपकरणों के माध्य से लागू करता है, उसे
क्या कहते हैं— मौद्रिक नीति
©®™सामान्य ज्ञान : अर्थशास्त्र {Part–5}™®©
*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
● अंतोदय कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है—
गरीबों में से अधिक गरीब की मदद करना
● कुटीर ज्योति योजना क्या है— ग्रामीण
क्षेत्रों में गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन
करने वाले परिवार को निःशुल्क विद्युत सुविधा देना
● बंद अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या है— आयत-
निर्यात बंद
● भारत में प्रच्छन्न
बेरोजगारी सामान्यतः कहाँ दिखाई पड़ती है—
कृषि में
● भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किससे
किया जाता है— परिवार के उपभोग व्यय के आधार
पर
● हरित सूचकांक किसके द्वारा विकतिस
किया गया था— संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण
कार्यक्रम
● भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण
का अग्रदूत किसे माना जाता है— डॉ. मनमोहन
सिंह
● अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और
निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है—
उद्यमों के स्वामित्व के आधार पर
● भारतीय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय
का अनुमान किसने लगाया था— दादाभाई
नौरोजी ने
®™सामान्य ज्ञान : अर्थशास्त्र {Part–2}™®©
*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
• 'सॉफ़्ट करेन्सी' से क्या तात्पर्य है
→→→वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा अधिक हो।
• भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है 
→→→थोक मूल्य सूचकांक
• भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक कौन-सा है
→→→भारतीय स्टेट बैंक
• भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है
→→→बम्बई स्टॉक एक्सचेंज
• भारत में नए निजी बैंकों की स्थापना के लिए कितनी न्यूनतम चुकता पूँजी होना आवश्यक है
→→→200 करोड़ रुपये
• भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्त्रोत क्या है 
→→→ सेवा क्षेत्र
• योजना आयोग की 1999-2000 की रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का उच्चतम प्रतिशत किस प्रान्त में पाया गया?
→→→उड़ीसा
• वर्तमान समय में भारत में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गम्भीर बनी हुई है?
→→→शिक्षित बेरोजगारी





Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/