Showing posts with label INSPECTOR. Show all posts
Showing posts with label INSPECTOR. Show all posts

Sunday, February 21, 2016

सब इंस्पेक्टर परीक्षा हल प्रश्न पत्र

सब इंस्पेक्टर परीक्षा हल प्रश्न पत्र



1. वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है–
(A) समुद्र तल में वृद्धि (B) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
(C) तट रेखा में परिवर्तन (D) उपर्युक्त सभी (Ans : D)

2. पृथ्वी शिखर सम्मेलन (पृथ्वी बचाओ) का आयोजन किया था–
(A) यूनेस्को ने (B) यूएनसीईडी ने
(C) डब्ल्यू एच ओ ने (D) यूनिसेफ ने (Ans : B)

3. यदि दो वस्तुएँ पूरक हों तो उनकी क्रॉस कीमत प्रत्यास्थता होती हैं–
(A) शून्य (B) धनात्मक (C) ऋणात्मक (D) काल्पनिक संख्या (Ans : C)

4. किसी वस्तु के उत्पादन की अवसर लागत होती है–
(A) वह लागत जो कोई भिन्न तकनीक अपनाने पर फर्म उठा सकती थी
(B) वह लागत जो उत्पादन की किसी भिन्न विधि के अंतर्गत फर्म उठा सकती थी
(C) उठाई गई वास्तविक लागत
(D) त्यागा गया अगला सर्वोत्तम वैकल्पिक उत्पादन (Ans : D)

5. अल्पावधि में भूमि के भिन्न किसी अन्य उपादान द्वारा अर्जित अधिशेष को कहते हैं–
(A) आर्थिक लगान (अधिशेष) (B) निवल लगान (अधिशेष)
(C) आभासी लगान (अधिशेष) (D) अधि सामान्य लगान (अधिशेष) (Ans : C)

6. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन है?
(A) योजना और विकास मंत्री (B) वित्त मंत्री
(C) प्रधानमंत्री (D) ग्रामीण और सामुदायिक विकास मंत्री (Ans : C)

7. निम्नलिखित में से उस स्थिति में कौनसी बात सही नहीं है जब अर्थव्यवस्था में ब्याज दर ऊँची हो जाती है?
(A) बचत बढ़ जाती है (B) उधार देना कम हो जाता है
(C) उत्पादन की लागत बढ़ जाती है (D) पूँजी का प्रतिफल बढ़ जाता है (Ans : D)

8. निम्नलिखित में से कौनसी राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है?
(A) मूल्य वर्धित विधि (B) आय विधि
(C) निवेश विधि (D) व्यय विधि (Ans : C)

9. श्रम-प्रधान तकनीक चुनी जाएगी–
(A) श्रम अधिशेष वाली अर्थव्यवस्था में (B) पूँजी अधिशेष वाली अर्थव्यवस्था में
(C) विकसित अर्थव्यवस्था में (D) विकासशील अर्थव्यवस्था में (Ans : A)

10. निम्नलिखित में से कौनसी आर्थिक क्रिया नहीं बनेगी?
(A) अपनी कक्षा में छात्रों को पढ़ा रहा अध्यापक
(B) सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रों को पढ़ा रहा अध्यापक
(C) घर में अपनी बेटी को पढ़ा रहा अध्यापक
(D) अपने निवास से परामर्श सेवाएँ उपलब्ध करा रहा अध्यापक (Ans : C)

11. वित्त आयोग–
(A) पंचवर्षीय योजनाएँ बनाता है
(B) मौद्रिक नीति तैयार करता है
(C) केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन की सिफारिश करता है
(D) संसाधनों के केन्द्र और राज्यों के बीच बंटबारे पर निर्णय लेता है (Ans : D)

12. किसी देश का निवल राष्ट्रीय उत्पाद होता है–
(A) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्यट्ठास भत्ते घटाकर
(B) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों में निवल आय जोड़कर
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से विदेशों से निवल आय घटाकर
(D) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से मूल्यह्नास भत्ते घटाकर (Ans : D)

13. पीलिया किसके संक्रमण के कारण होता है?
(A) मस्तिष्क (B) यकृत (C) वृक्क (D) प्लीहा (स्प्लीन) (Ans : B)

14. सामान्य व्यक्ति में दिल की धड़कन की औसत दर होती है–
(A) 82 (B) 92 (C) 72 (D) 98 (Ans : C)

15. ईईजी (EEG) का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है?
(A) हृदय (B) फेफड़े (C) मस्तिष्क (D) मांसपेशियाँ (Ans : C)

16. गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है?
(A) जैथोफिल (B) राइबोफ्लेविन (C) राइब्यूलोस (D) कैरोटिन (Ans : D)

17. निम्नलिखित में से कौनसा रोग संक्रामक है?
(A) मधुमेह (B) डिप्थीरिया (C) गठिया (D) कैंसर (Ans : B)

18. अरक्तता में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा कम हो जाती है?
(A) हीमोग्लोबिन (B) कोलैजन (C) हाइओग्लोबिन (D) मायोसिन (Ans : A)

19. निम्नलिखित में से कौनसा रोग प्रायः वायु के माध्यम से फैलता है?
(A) प्लेग (B) टायफॉइड (C) ट्यूबरकुलोसिस (D) हैजा (Ans : C)

20. अन्न एक समृद्ध स्त्रोत होते हैं–
(A) स्टार्च के (B) ग्लूकोस के (C) फ्रक्टोस के (D) माल्टोस के (Ans : A)

21. एस्पिरिन साधारण नाम है–
(A) सैलिसिलिक एसिड का (B) सैलिसिलेट का
(C) मैथिल सैलिसिलेट का (D) ऐसिटिल सैलिसिलिक ऐसिड का (Ans : D)

22. चेचक होने का कारण है–
(A) रुबिओला वायरस (B) वैरिओला वायरस (C) वैरिसेला (D) मिक्सोवायरस (Ans : B)

23. कार्बन मोनोक्साइड एक ज्वलनशील गैस है। निम्नलिखित में से और कौनसी गैस ज्वलनशील है?
(A) हीलियम (B) नाइट्रोजन (C) ऑक्सीजन (D) हाइड्रोजन (Ans : D)

24. श्वसन प्रक्रिया को चाहिए–
(A) ऊष्मा (B) जल (C) ऑक्सीजन (D) सूर्य की रोशनी (Ans : C)

25. निम्नलिखित में कौनसी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन पैदा नहीं करती?
(A) पोटैशियम (B) कैडमियम (C) सोडियम (D) लीथियम (Ans : B)

26. ओजोन में होती है–
(A) केवल ऑक्सीजन (B) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन और कार्बन (D) ऑक्सीजन और कार्बन (Ans : A)

27. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है?
(A) स्वच्छ जल (B) नमकीन जल (C) पेट्रोल (D) मर्करी (Ans : C)

28. ‘न्यून तापमान’ पैदा करने के लिए निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है?
(A) अतिचालकता (B) जल-केल्विन प्रभाव
(C) ताप-वैद्युत प्रभाव (D) रुद्धोष्म विचुंबकन (Ans : D)

29. प्रकाशविद्युत सेल बदलता है–
(A) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में (B) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में (D) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में (Ans : D)

30. भिन्न-भिन्न द्रव्यमान के दो पत्थरों को एक भवन के शिखर से एक साथ गिराया गया–
(A) छोटा पत्थर जमीन पर पहले पहुँचता है
(B) बड़ा पत्थर जमीन पर पहले पहुँचता है
(C) दोनों पत्थर जमीन पर एक साथ पहुँचते हैं
(D) पत्थर की रचना पर निर्भर करता है (Ans : C)

31. पल्सर होते हैं–
(A) पृथ्वी की ओर जा रहे तारे (B) पृथ्वी से दूर जा रहे तारे
(C) तेजी से घूमने वाले तारे (D) उच्च तापमान वाले तारे (Ans : C)

32. सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह है–
(A) पृथ्वी (B) मंगल (C) शनि (D) बृहस्पति (Ans : D)

33. ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(A) मुम्बई (B) नई दिल्ली (C) भोपाल (D) कोलकाता (Ans : B)

34. हमारा राष्ट्रगान पहली बार कब और कहाँ गाया गया था?
(A) 24 जनवरी, 1950 को इलाहाबाद में (B) 24 जनवरी, 1950 को दिल्ली में
(C) 26 दिसम्बर, 1942 कलकत्ता में (D) 27 दिसम्बर, 1911 को कलकत्ता में (Ans : D)

35. वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है?
(A) आर्कटिक महासागर के ऊपर (B) ऐन्टार्कटिका के ऊपर
(C) भारत के ऊपर (D) अलास्का के ऊपर (Ans : B)

36. प्रतिभा पलायन–
(A) एक रोग है
(B) शैक्षिक तथा तकनीकी संस्थाओं के विरत छात्रों को कहते हैं
(C) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान पर व्यर्थ का खर्चा है
(D) कुशल कर्मियों के उत्प्रवासन को कहते हैं (Ans : D)

37. राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में कितनी रेखाएँ है?
(A) 22 (B) 24 (C) 18 (D) 14 (Ans : B)

38. ‘इण्डिया टुडे’ है?
(A) समस्याओं का अस्थिर पुंज
(B) पूर्व ब्रिटिश भारत से पाकिस्तान और बांग्लादेश निकालकर
(C) एक समाचार पत्रिका जो वर्तमान मामलों को समर्पित है
(D) भारतीय संघ जो संयुक्त राष्ट्र का सदस्य है (Ans : C)

39. पुस्तक ‘इज वाज फ्राइव पास्ट मिडनाइट’ का विषय है?
(A) भुज का भूकम्प (B) उड़ीसा की बाढ़
(C) आंध्र का चक्रवात (D) भोपाल गैस काण्ड (Ans : D)

40. ‘तीन बीघा कॉरिडोर’ जोड़ता है?
(A) भारत और पाकिस्तान को (B) भारत और चीन को
(C) बांग्लादेश और पाकिस्तान को (D) बांग्लादेश और भारत को (Ans : D)

41. किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को पुलित्जर पुरस्कार के लिए मान्यता दी जाती है?
(A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी (B) साहित्य और पत्रकारिता
(C) अंतर्राष्ट्रीय समझ-बूझ (D) पर्यावरण अध्ययन (Ans : B)

42. चित्तौड़ में विजय स्तंभ का निर्माण किसने किया था?
(A) महाराणा प्रताप (B) राणा संग्राम सिंह
(C) राणा कुम्भा (D) राणा रतन सिंह (Ans : C)

43. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?
(A) एम्लीफायर (B) रेग्युलेटर (C) स्विच (D) रेक्टिफायर (Ans : B)

44. नामधापा नेशनल पार्क है?
(A) मिजोरम में (B) मणिपुर में (C) त्रिपुरा में (D) अरुणांचल प्रदेश में (Ans : D)

45. गाँधीजी ने किस धार्मिक ग्रन्थ को अपनी ‘माता’ कहा था?
(A) रामायण (B) द न्यू टेस्टामेंट (C) भगवत् गीता (D) कुरान शरीफ (Ans : C)

46. टेहरी जल विद्युत कॉम्पलेक्स निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(A) अलकनंदा (B) मंदाकिनी (C) धौली गंगा (D) भागीरथी (Ans : D)

47. नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय अमर्त्य सेन किस क्षेत्र में कार्य के लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) भौतिकी (B) पर्यावरण की रक्षा (C) रसायन विज्ञान (D) अर्थशास्त्र (Ans : D)

48. निम्न में से कौन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का सदस्य नहीं है?
(A) इटली (B) जर्मनी (C) USA (D) भारत (Ans : D)

49. निम्न में किस देश ने हाल में ‘टिआनगौंग-1’ नामक अपना पहला स्पेस लैबोरेटरी मॉड्यूल प्रक्षेपित किया?
(A) दक्षिण कोरिया (B) उत्तर कोरिया (C) चीन (D) जापान (Ans : C)

50. भारत ने हाल में SAARC के निम्न में से किस देश के साथ एक महत्त्वपूर्ण बॉर्डर पैक्ट किया?
(A) म्यांमार (B) नेपाल (C) चीन (D) बांग्लादेश (Ans : D) 



Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

Thursday, February 18, 2016

उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इस्पेक्टर मुख्य परीक्षा, 2014 का हल प्रश्न पत्र (14 सितम्बर, 2014 को आयोजित) UP Police Sub Inspector Solved Exam paper

उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इस्पेक्टर मुख्य परीक्षा, 2014 का हल प्रश्न पत्र (14 सितम्बर, 2014 को आयोजित)

UP Police Sub Inspector Solved Exam paper

1. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति (B) गृह मंत्री
(C) प्रधानमंत्री (D) मुख्यमंत्री
Ans : (C)
2. राष्ट्रपति एक अध्यादेश जारी कर सकता है, जब उसका समाधान हो जाता है कि तत्काल कार्यवाही किया जाना आवश्यक है–
(A) किंतु संसद का केवल एक सदन सत्र में हो (B) संसद के दोनों सदन सत्र में हों
(C) कोई भी सदन सत्र में नहीं है (D) उपरोक्त में या तो a या c में उल्लिखित परिस्थितियां हों
Ans : (C)
3. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ‘‘समुचित पर्यावरण’’ के अधिकार को किस मौलिक अधिकार में शामिल माना गया?
(A) समता का अधिकार (B) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार (D) संस्कृति व शिक्षा संबंधित अधिकार
Ans : (B)
4. साइबर अपराध में क्या शामिल है?
(A) कंप्यूटर के माध्यम से छल (B) कंप्यूटर के माध्यम से बौद्धिक संपदा संबंधी अपराध
(C) इंटरनेट के माध्यम से किसी की एकांतता भग करना (D) उपरोक्त सभी
Ans : (D)
5. संविधान संशोधन के लिए आवश्यक है–
(A) संसद के प्रत्येक सदन के सदस्यों का बहुमत (B) संसद के प्रत्येक सदन में उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का दो तिहाई बहुमत
(C) उपरोक्त a एवं b दोनों (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C)
6. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्राप्त की जा सकती है?
(A) जन्म से (B) वंशानुक्रम से
(C) देशीकरण से (D) इन सभी से
Ans : (D)
7. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ की तिथि है–
(A) 5 जून (B) 14 जून
(C) 2 अक्टूबर (D) 15 जुलाई
Ans : (A)
8. संसद व विधानसभाएं जिन विषयों पर कानून बना सकती है, उनका उल्लेख किस अनुसूची में है?
(A) प्रथम (B) द्वितीय
(C) सप्तम (D) नवम
Ans : (C)
9. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू होता है–
(A) संपूर्ण भारतवर्ष में (B) जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में
(C) जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (B)
10. लोकहित वाद दायर किया जा सकता है–
(A) किसी भी व्यक्ति द्वारा
(B) जिसके मूल अधिकारों का अतिक्रमण हुआ है
(C) किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
(D) सरकार द्वारा
Ans : (C)
11. ‘‘पर्यावरण प्रदूषण’’ से क्या अभिप्राय है?
(A) ऐसा ठोस पदार्थ जो ऐसी सांद्रता में विद्यमान है जो पर्यावरण के लिए क्षतिकर हो सकता है या जिसका क्षतिकर होना संभाव्य है।
(B) ऐसा द्रव जो ऐसी सांद्रता में विद्यमान है जो पर्यावरण के लिए क्षतिकर हो सकता है या जिसका क्षतिकर होना संभाव्य है।
(C) ऐसा गैसीय पदार्थ जो ऐसी सांद्रता में विद्यमान है जो पर्यावरण के लिए क्षतिकर हो सकता है या जिसका क्षतिकर होना संभाव्य है।
(D) उपरोक्त् सभी ‘‘पर्यावरण प्रदूषण’’
Ans : (D)
12. राम गुस्से में श्याम को मारने का प्रयत्न करता है, श्याम को ऐसी स्थिति में प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार भारतीय दंड संहिता की किस धारा में होगा?
(A) धारा 97 (B) धारा 98
(C) धारा 100 (D) धारा 96
Ans : (A)
13. निम्न में से किसे संविधान की कुंजी की संज्ञा दी गई है?
(A) मौलिक अधिकार (B) नीति निर्देशक तत्व
(C) उद्देशिक (D) मौलिक कर्त्तव्य
Ans : (C)
14. किशोर न्याय अधिनियम 2000 में जिन बच्चों पर कोई अपराध किए जाने का आरोप है, उन्हें कहा गया है–
(A) अपव्यरित किशोर (B) संरक्षा की आवश्यकता वाला किशोर
(C) विधि संघर्षित किशोर (D) बाल अपराधी
Ans : (B)
15. इनमें से कौन-सी से सेवा अखिल भारतीय सेवा मानी जाती है?
(A) भारतीय वन सेवा (B) भारतीय कृषि सेवा
(C) भारतीय उद्योग सेवा (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (A)
16. किस शिक्षण संस्था में धार्मिक शिक्षा दी जा सकती है?
(A) राजकीय विद्यालय (B) राजकीय महाविद्यालय
(C) राज्य द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालय (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (D)
17. नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत निम्नलिखित में लागू होते हैं–
(A) प्रशासनिक कार्रवाईयों में (B) अर्धन्यायिक कार्रवाईयों में
(C) न्यायिक कार्रवाईयों में (D) उपरोक्त लिखित प्रत्येक कार्रवाई में
Ans : (D)
18. एक नागरिक द्वारा सभा करने के अधिकार का प्रयोग किया जा सकता है, बशर्ते कि–
(A) सभा शांतिपूर्ण है (B) सभा शांतिविहीन है
(C) दोनों a और b (D) न तो a और न b
Ans : (A)
19. अध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति (B) उपराष्ट्रपति
(C) उपसभापति (D) प्रधानमंत्री
Ans : (C)
20. अंतरराष्ट्रीय विविध के क्षेत्र हैं–
(A) अंतरराष्ट्रीय संधिया (B) अंतराष्ट्ररीय रूढियां
(C) न्यायिक विनिश्चय (D) उपरोक्त सभी
Ans : (D)
21. जनहित याचिका को किस जनक्षति के संदर्भ में दायर किया जाता है–
(A) जन कत्र्तव्यों के उल्लघंन से संबंधित क्षति
(B) संविधान के प्रावधानों के उल्लघंन से हुई जनक्षति
(C) कानून के उल्लघंन से हुई जनक्षति
(D) उपरोक्त सभी
Ans : (D)
22. आपातकाल के दौरान किस मौलिक अधिकार को अनुच्छेद 359 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा निलंबित करने का अधिकार है?
(A) अनुच्छेद 19 (B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 14 (D) अनुच्छेद 20
Ans : (A)
23. संविधान के……… के अधीन उच्च न्यायालय अपने अधीनस्थ समस्त न्यायालयों एवं अधिकरणों पर पर्यवेक्षण की शक्ति रखता है–
(A) अनुच्छेद 32 (B) अनुच्छेद 132
(C) अनुच्छेद 227 (D) अनुच्छेद 226
Ans : (C)
24. ‘‘भारत एक गणतंत्र’’ इसका अर्थ है–
(A) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है। (B) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है।
(C) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है। (D) भारत राज्यों का संघ है।
Ans : (C)
25. भारतीय संविधान में कितने मूल कर्त्तव्य दिए गए हैं?
(A) 10 (B) 11
(C) 12 (D) 9
Ans : (B)
26. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 संबंधित है–
(A) धर्म की स्वतंत्रता से (B) निजी स्वतंत्रता से
(C) आर्थिक समानता से (D) सामाजिक स्वतंत्रता से
Ans : (A)
27. भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(A) मंत्रिपरिषद् (B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति (D) भारत के नागरिक
Ans : (C)
28. राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है–
(A) अनुच्छेद 213 में (B) अनुच्छेद 123 में
(C) अनुच्छेद 313 में (D) अनुच्छेद 413 में
Ans : (A)
29. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय की स्थापना करता है?
(A) अनुच्छेद 141 (B) अनुच्छेद 145
(C) अनुच्छेद 124 (D) इनमें से कोई नहीं।
Ans : (C)
30. समवर्ती सूची के अंतर्गत विषयों पर किसे विधि बनाने का अधिकार है?
(A) संघ (B) राज्य
(C) संघ और राज्य दोनों को (D) राष्ट्रपति
Ans : (C)
31. भारत की केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी है–
(A) राष्ट्रपति के प्रति (B) प्रधानमत्री के प्रति
(C) लोकसभा के प्रति (D) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
Ans : (C)
32. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए क्या अर्हता आवश्यक है?
(A) उसका नाम संबंधित राज्य की मतदाता सूची में ही दर्ज हो।
(B) उसका नाम भारत में कहीं भी मतदाता सूची में दर्ज हो।
(C) वह न्यूनतम 30 वर्ष का हो।
(D) वह पढ़ा-लिखा हो।
Ans : (B)
33. साधारण विधेयक किस सदन में पहले प्रस्तुत किया जाता है?
(A) लोक सभा में (B) राज्य सभा में
(C) किसी भी सदन में (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C)
34. मानवाधिकारों का प्रथम सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया था?
(A) वियना (B) तेहरान
(C) वाशिंगटन डी सी (D) बगदाद
Ans : (B)
35. निम्न में से किस राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम का विस्तार नहीं है?
(A) गुजरात (B) जम्मू और कश्मीर
(C) महाराष्ट्र (D) तेलंगाना
Ans : (B)
36. निम्न में से किसमें सूचना के प्रदान किए जाने से छूट है?
(A) ऐसी सूचना जिसके प्रकटन से भारतीय संप्रभुता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(B) राज्य सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(C) रणनीति, वैज्ञानिक या आर्थिक हित में ना हो।
(D) उपरोक्त सभी।
Ans : (D)
37. प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार किससे संबंधित है?
(A) शरीर से (B) संपत्ति से
(C) शरीर व संपत्ति दोनों से (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C)
38. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) उच्चतम न्यायालय का पूर्व मुख्य न्यायाधीश (B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश (D) प्रधानमंत्री
Ans : (A)
39. साइबर अपराध में दंड का प्रावधान किस विधि के अंतर्गत दिया गया है?
(A) सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम (B) सूचना का अधिकार अधिनियम
(C) भारतीय दंड संहिता (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A)
40. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980, के अंतर्गत हिरासत की अधिकतम अवधि क्या है?
(A) बारह महीने (B) छह महीने
(C) तीन महीने (D) तीस दिन
Ans : (A)
41. दहेज लेना एवं देना किस विधि के अंतर्गत अपराध है?
(A) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 (B) घरेलू हिंसा अधिनियम।
(C) भारतीय दंड संहिता। (D) उपरोक्त् में से कोई नहीं।
Ans : (A)
42. महिला की लज्जा भंग करने संबंधी हमला दंडनीय है–
(A) भारतीय दंड संहिता में (B) दंड प्रक्रिया संहिता में
(C) भारतीय संविधान में (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (A)
43. आत्म रक्षा का अधिकार है–
(A) अपने शरीर के प्रति अपराध से प्रतिरक्षा (B) दूसरे के शरीर की प्रतिरक्षा।
(C) चोरी, लूट आदि अपराध से प्रतिरक्षा (D) उपरोक्त सभी।
Ans : (D)
44. किस मामले में आत्मरक्षा का अधिकार उपलब्ध नहीं होगा?
(A) लोक सेवा द्वारा किया गया कार्य (B) आपराधिक अतिचार को रोकने में
(C) जंगम संपत्ति की रक्षा में (D) उपरोक्त सभी में
Ans : (A)
45. किसी जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में अधिसूचित करने का अधिकार किसे है?
(A) संसद (B) विधानसभा
(C) राष्ट्रपति (D) सर्वोच्च न्यायालय
Ans : (C)
46. निम्नलिखित में से महिलाओं की सुरक्षा या कल्याण से संबंधित कौन-सा अधिनियम पिछले दो वर्षों में पारित किया गया है?
(A) महिलाओं का अशिष्ट प्रतिरूपण अधिनियम
(B) घरेलू हिंसा से महिलाओं की सूरक्षा अधिनियम
(C) कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम
(D) कारखाना अधिनियम
Ans : (C)
47. सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगने पर कितने समय में सूचना उपलब्ध करना आवश्यक है?
(A) 30 दिन (B) 45 दिन
(C) 60 दिन (D) कभी नहीं
Ans : (A)
48. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट संबंधित है–
(A) असंज्ञेय अपराध से (B) केवल संज्ञेय अपराध से
(C) असंज्ञेय अथवा संज्ञेय अपराध से (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (B)
49. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों का संवैधानिक उपचार प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 32 (B) अनुच्छेद 136
(C) अनुच्छेद 14 (D) अनुच्छेद 142
Ans : (A)
50. भारत के राष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया है–
(A) संसद में महाभियोग (B) प्रधानमंत्री द्वारा महाभियोग
(C) उपराष्ट्रपति द्वारा महाभियोग (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A)



Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

Tuesday, October 18, 2011

BSF ASSISTANT SUB INSPECTOR MODEL PAPER

BSF ASSISTANT SUB INSPECTOR MODEL PAPERBSF Previous Year Question Paper


1. Which of the following elements are present in all proteins?
1. Carbon
2. Hydrogen
3. Oxygen
4. Nitrogen
(a) 2 and 3
(b) 1, 2 and 4
(c) 1, 3 and 4
(d) l, 2,3and 4
Answer: d


2. The main difference between raw soyabeans and cooked soyabeans is in respect of
(a) Calorific value
(b) Amino acid composition
(c) Protein content
(d) Biological value of proteins
Answer: c


3. Oranges are rich source of
(a) Carbohydrates
(b) Fats
(c) Proteins
(d) Vitamins
Answer: d


4. Persons suffering from gout
(a) Are given high doses of insulin
(b) Have increased number of red blood cells in their body
(c) Have too much acid in their blood
(d) Are given vitamin B complex to regain the loss of body weight
Answer: c


5. In which of the following types of diseases can X-ray be used as a treatment?
(a)Pathological
(b) Cancerous
(c)Cardiovascular
(d) Psychological
Answer: b


6. Which of the following toxic gases in the environment lowers the resistance to pneumonia in human beings?
(a)Sulphur dioxide
(b) Nitrogen dioxide
(c)Carbon dioxide
(d) Hydrogen chloride
Answer: a


7. Match the following:
Pulse Protein %
A. Cow pea 1. 22.9
B. Rajmah 2. 43.2
C. Soyabean 3. 24.1
D. Dry peas 4. 19.7
ABCD ABCD
(a) l 4 3 2 (b)1 234
(c) 3 1 24 (d) 4312
Answer: c


8. Which of the following diseases is inheritable?
(a)Leukemia
(b) Color blindness
(c) Malignancy
(d) Hepatitis
Answer: b


9. Which of the following has the lowest carbohydrate content?
(a) Rice
(b) Millet
(c) Sorghum
(d) Ragi
Answer: d


10. Which of the following is of the highest nutritive value?
(a) Arhar
(b) Maize
(c)Soyabean
(d) Groundnut
Answer: c


11. A pregnant woman is advised to undergo abortion if she contracts a disease called
(a) Measles
(b) Small pox
(c) Chicken pox
(d) German measles
Answer: d


12. Staple food crops, such as potatoes, are low in
(a) Starch and vitamins
(b) Protein and oil
(c) Sugars and carbohydrates
(d) Vitamins and minerals
Answer: b


13. A boy suffers from color blindness. It is a/an
(a)Infectious Disease
(b) Virus Disease
(c) Disease due to Fungal Infection
(d) Genetic Disease
Answer:d


14. Which of the following is least infectious?
(a) Leprosy
(b) Hepatitis
(c) Tuberculosis
(d) Conjunctivitis
Answer: b


15. Which of the following is not a mosquito borne disease?
(a)Dengue fever
(b) Malaria
(c) Sleeping sickness
(d) Filariasis
Answer: a


16. A mirage is the result of
(a) fluctuation in refractive index of the atmosphere with height
(b) increase in refractive index of the atmosphere with height
(c) decrease in refractive index of the atmosphere
(d) refraction of light through air having very large temperature gradients
Answer: d


17. Which of the following pairs is correctly matched?
Disease Causative agent
(a) Scabies Entamoeba hisiolytica
(b) Pneumonia Sarcoptes sps.
(c) Filaria Wuchereria bancrofti
(d) Tetanus Haemophi pertussis
Answer: b


18. Which of the following are correct?
1. Nicotine occurs in tobacco plant.
2. Morphine occurs in green buds of poppy plant.
3. Cocaine is used as a local anesthetic.
(a) l and 2
(b) 2and 3
(c) l and3
(d) 1, 2 and 3
Answer: c


19. The best method for improving the nutrient composition of a diet is by
(a) Combining various foods
(b) Use of sprouted cereals & pulses
(c) Use of boiled foods
(d) Use of processed foods
Answer: a


20. Which of the following has been found useful in keeping cholesterol level down?
(a)Tulsi
(b) Turmeric
(c)Garlic
(d) Serpentina
Answer: c


21. Which fruit can diabetic patients eat freely?
(a)Banana
(b) Guava
(c)Orange
(d) Mango
Answer: c


22. Which of the following statements is true with respect to Leukemia?
(a) Number of RBCs increases in blood.
(b) Number of WRCs increases in blood.
(c) Number of both RBCs and WOCs decreases in blood.
(d) Number of WBCs decreases in blood.
Answer: b


23. The injection of anti -toxin is given to prevent
(a) Tetanus
(b) Tuberculosis
(c) Typhoid
(d) Malaria
Answer: a


24. Which of the following results from the germination of pulses?
1. Increase in thiamine
2. Increase in riboflavin
3 Increase in Vitamin C
(a) 1 and 2
(b) 2and 3
(c) 1and 3
(d) 1,2and 3
Answer: a


25. Which of the following diseases is/are likely to spread in the entire community if a leaky septic tank contaminates the water supply?
1. Cholera
2. Typhoid
3. Tuberculosis
4. Leprosy
(a) l only
(b) l and2
(c) 1,2and4
(d) 2, 3 and 4
Answer: b


26. Ready source of energy available for athletes is
(a) Carbohydrates
(b) Fats
(c) Proteins
(d) Vitamins
Answer: a


27. Milk, cheese and eggs are the source of vitamins?
(a) B and C
(b)A and C
(c)C and D
(d) A and D
Answer: d


28 Which of the following contains a water sol neurotoxin which causes lathyrism?
(a)Masoor
(b)Urd
(c) Moong
(d)Kesari
Answer: d


29. Which of the following is termed as good cholesterol?
(a)HDL
(b) LDL
(c)LSD
(d) BHC
Answer: a


30. Prolonged consumption of pigeon pea (arhar or tur dal) adulterated with kesari dal (Lathyrus sativus) leads to
(a) Glaucoma
(b) Liver cirrhosis
(c) Paralysis
(d) Dropsy
Answer: c


31. Who are likely to get tapeworms?
(a)Meat eaters
(b) Pork eaters
(c)Beef eaters
(d) Fish eaters
Answer: b


32. Which element in human diet is considered a major cause of heart disease?
(a) Cholesterol
(b) Carbohydrates
(c)Proteins
(d) Fats
Answer: a


33. A girl ate sweets while fanning the flies away. Due to this, she suffered from a disease diagnosed as
(a)Kwashiorkor
(b) Tuberculosis
(c)Diptheria
(d) Cholera
Answer: d


34. AIDS stands for
(a) Acquired Immune Defective Symptom
(b) Acquired Immune Deficiency Symptom
(c) Acquired Infection Deficiency Syndrome
(d)Acquired Immune Deficiency Syndrome
(e) Abnormal Immune Deficiency Syndrome
Answer: d


35. Which of the following is a water borne disease?
(a)Tuberculosis
(b) Cholera
(c) Influenza
(d) Malaria
Answer: b


36. The virus of AIDS affects the growth of
(a) Hemoglobin
(b) RBCs in blood
(c)T cells in blood
(d) Grey cells in brain
Answer: c


37. Tetracycline is used
(a) For air purification
(b) As a pest killer
(c) As anti-plague drug
(d) As a preservative
Answer: c


38. Refrigeration is a process in which the decomposition of food
(a) Retarded
(b) Stopped
(c) Speeded up
(d) Delayed
Answer: d


39. Thought, feeling and perception get altered when one is under the influence of
(a) Amphetamines
(b) Tranquilizers
(c) Morphine
(d) Hashish
Answer: d


40. An ideal godown for storing food grains is the one which keeps the grain
(a) With constant air circulation
(b) In proper humidity
(c) Cool and free from pest
(d) In well-lighted condition
Answer: c


41. The human body is immune to which disease?
(a) Jaundice
(b) Diabetes
(c) Small pox
(d) Tuberculosis
Answer: c


42. Mother’s milk is preferred to cow’s milk because it contains
(a) More fats and more lipids
(b) Less fats and less lipids
(c) More lipids and less fat
(d) More fats and less lipids
Answer: b


43. Which of the following are affected by AIDS?
1. Blood circulatory system
2. Nervous system
3. Immune system
4. Respiratory system
(a) l, 2and3
(b) 2,3and4
(c) 1, 2and4
(d)1,3and4
Answer: d


44. Which of the following chemicals is used for preserving fruit juices?
(a) Ammonium sulphate
(b) Sodium hydroxide
(c) Sodium benzoate
(d) Potassium nitrate
Answer: c


45. Which of the following is not a cereal?
(a) Rice
(b) Mustard
(c) Barley
(d) Maize
Answer: b


46. UP-308 is a variety of
(a) Wheat
(b) Rice
(c) Millet
(d) Cotton
Answer: a


47. Which of the following is adapted to grow in dry places?
(a) Hydrophytes
(b) Helophytes
(c) Xerophytes
(d) Sciophytes
Answer: c


48. Cotton fiber is rooted from
(a) Leaf
(b) Root
(c) Stem
(d) Seed
Answer: d


49. Plant identical to mother plant can be had from
(a) Seeds
(b) Stem cutting
(c) Both of these
(d) None of these
Answer: c


50. The biological process accomplished in preparing wine from grapes is very similar to the one involved in the preparation of
(a) Curd from milk
(b) Cream from milk
(c) Quinine from cinchona
(d) Penicillin from penicillium
Answer: a