Saturday, November 12, 2011

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part 15

 Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part 15


 वर्ष/दिवस/सप्ताह (अगस्त 2010)

मैत्री दिवस - 1 अगस्त(अगस्त का पहला रविवार)
दादरा एवं नागर हवेली का मुक्ति दिवस - 2 अगस्त
हिरोशिमा दिवस - 6 अगस्त
विश्व स्तनपान सप्ताह - 1-7 अगस्त
नागासाकी दिवस - 9 अगस्त
अगस्त क्रांति दिवस - 9 अगस्त
विश्व आदिवासी दिवस - 9 अगस्त
पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस - 14 अगस्त
भारत का स्वतंत्रता दिवस - 15 अगस्त
बांग्लादेश का राष्ट्रीय शोक दिवस - 15 अगस्त
इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस - 17 अगस्त
अफगानिस्तान का स्वतंत्रता दिवस - 19 अगस्त
*************************
 पुस्तकें (Books)
Economics Does Not Lie - गुई सोरमन
Fault Lines : How Hidden Fractures Still Threaten the World Economy - रघुराम जी। राजन
Again - प्रीतिश नंदी
Keeping the Faith : Memories of a Parliamentarian - सोमनाथ चटर्जी
Tiger Hills - सरिता मंडाना
***************
यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल भारतीय स्थल
असम : काजीरंगा नेशनल पार्क, मांस वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी
बिहार : महाबोधि मंदिर परिसर, बोधगया बिहार
दिल्ली : हुमायूं का मकबरा, क़ुतुब मीनार व इसके स्मारक, लाल किला
गोवा : बासिलिका ऑफ बॉम जीसस व अन्य चर्च
गुजरात : चांपानेर-पावगढ़ आर्केलॉजिकल पार्क
हरियाणा व हिमाचल प्रदेश : कालका-शिमला रेलवे
कर्नाटक : हाम्पी स्थित स्मारक समूह, पट्टाडकाल स्थित स्मारक समूह
मध्य प्रदेश : साँची स्थित बौद्ध स्मारक, भीम्बेतिका की गुफाएं, खुजराहो स्थित स्मारक समूह
महाराष्ट्र : अजंता की गुफाएं, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, एलिफेंटा की गुफाएं, मुंबई, एलोरा गुफाएं
उड़ीसा : कोणार्क का सूर्य मंदिर
राजस्थान : केवलादेव राष्ट्रीय पार्क, जंतर-मंतर, जयपुर (जुलाई-अगस्त 2010 में ब्राजीलिया में संपन्न बैठक में सूची में शामिल किया गया)
तमिलनाडु : चोला मंदिर (तंजापुर, गंगैकोंडा चोलापुर व दरासुरम), महाबलीपुरम स्थित स्मारक, नीलगिरी माउन्टेन रेलवे
उत्तर प्रदेश : फतेहपुर सीकरी, ताजमहल, आगरा किला (आगरा)
उत्तराखंड : नंदा देवी एवं वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क
प. बंगाल : माउन्टेन रेलवे (दार्जिलिंग व पश्चिम बंगाल), सुंदरबन नेशनल पार्क
***********************

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part 14

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part 14

Indian Economic Services (IES) Paper
भारतीय अर्थव्यवस्था से पूँछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. 'Value and Capital' किसकी रचना है ?
उत्तर: हिक्स की
2. क्लोज्ड इकॉनोमी किस अर्थव्यवस्था को कहते हैं ?
उत्तर: जिसमें आयात-निर्यात नहीं होते
3. किसी देश के जीवन स्तर की माप किससे की जाती है ?
उत्तर: प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय से
4. भारत की जनसँख्या वृद्धि के इतिहास में किस वर्ष को 'महा विभाजन वर्ष' कहा जाता है ?
उत्तर: 1921 को
5. शून्य आधारित बजट किसे कहते हैं ?
उत्तर: हर बार नए सिरे से बजट तैयार करना
6. वर्ष 1934 में लिखी गयी पुस्तक 'प्लानिंग फॉर इंडिया' के लेखक कौन थे ?
उत्तर: sir vishveshwaraiah
7. 'न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम' किस पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ किया गया था ?
उत्तर: पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
8. कौनसी पंचवर्षीय योजना अपनी अवधि पूरी होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित की गई थी ?
उत्तर: पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
9. पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम रूप से अनुमोदित करने वाली संस्था है ?
उत्तर: राष्ट्रीय विकास परिषद्
10. अंतर्राष्ट्रीय विकास संस्था एवं विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त प्रोजेक्टों की राशि किसके माध्यम से वितरित की जाती है ?
उत्तर: कृषि पुनर्वित एवं विकास निगम द्वारा

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part -12

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part -12


प्रश्न वायु मंडल में कार्बन डाई आक्साइड कितने प्रतिशत है ?
उत्तर 0 .03  % 
प्रश्न  किस वैज्ञानिक ने तत्त्वों को परमाणु भार के आधार पर जमाया ?
उत्तर मेन्दलीव
प्रश्न भारत का कोनसा महानगर विषवत रेखा के समीपस्थ है ?
उत्तर चेन्नई
प्रश्न लगातार दो कार्यकाल तक भारत के राष्ट्रपति कोन रहे है ?
उत्तर डा. राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न पैराल्यसिस किस अंग की खराबी से होता है ?
उत्तर मष्तिस्क
प्रश्न आनुवंसिकता के नियम सबसे पहले किसने दिए ?
उत्तर ग्रेगर मेंडल ने
प्रश्न DNA की संरचना की खोज किसने की ?
उत्तर वाटसन एवं क्रिक ने
प्रश्न मानव शरीर का कोनसा अंग शरीर के तापक्रम को नियंत्रित करता है ?
उत्तर त्वचा
प्रश्न प्रथम जीवित प्राणी जो स्पस में भेजा गया ?
उत्तर कुतिया ( नाम लाईका)
प्रश्न जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया ?
उत्तर लाल बहादुर शास्त्री
प्रश्न भारत में बाघ संरक्षण (tiger project ) की शरुआत कब हुई ?
उत्तर 1973
प्रश्न विश्व में दस हज़ार रन बनाने वाला बल्लेवाज कोन था ?
उत्तर सुनील गावस्कर
प्रश्न सुप्रीम कोर्ट की प्रथम महिला न्ययधिस किस राज्य से ठी ?
उत्तर केरल
प्रश्न वह रसायन जिसका प्रयोग इजराइल द्वारा किया गया जिसका प्रयोग युद्ध में वर्जित है ?उत्तर सफेद फास्फोरस प्रश्न भारत में पहली टेलीग्राफ लाइन किन किन स्थनों के मध्य डाली गई ?उत्तर कलकत्ता एवं डायमंड हार्वर के मध्य प्रश्न भारत में पहला प्रसंस्करण क्षेत्र कहा स्थापित किया गया ?उत्तर कांडला गुजरात
प्रश्न कोनसा शहर एशिया और यूरोप महाद्वीपों में स्थित है?उत्तर इस्तांबुल प्रश्न प्रथम ऐशियाई जिसने इंग्लिश चेनल पर किया ?उत्तर  मिहिर सेन प्रश्न प्रथम भारतीय फिल्म जिसे आस्कर के लिए नामांकित किया गया ?उत्तर मदर इंडिया प्रश्न किस क्रिकेटर का चित्र उसके देश की मुद्रा पर अंकित है ?उत्तर सर फ्रेंक वारेल प्रश्न किस भारतीय क्रिकेटर ने रिटायेर्मेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया में हाई कमिश्नर के पद पर सेवाए दी ?उत्तर दिलीप सिंह प्रश्न समय पूर्व लोकसभा का विघटन सर्व प्रथम कब हुआ ?उत्तर 1970 प्रश्न  भागवत गीता का अंग्रेजी में सर्व प्रथम अनुबाद किसने किया ?उत्तर चार्ल्स विकिंस ने प्रश्न मेगस्थनीज किसके शासन काल में भारत आया ?उत्तर चन्द्रगुप्त मौर्य प्रश्न अंतरराष्ट्रीय  श्रम दिवस किस दिन मनाया जाता है?उत्तरमई को प्रति वर्ष प्रश्न प्रक्रति में मुक्त रूप पाई जाने वाली धातु कोनसी है ?उत्तर प्लेटनियम प्रश्न प्रोटीन किससे बने होते है ?उत्तर  अमीनो एसिड प्रश्न विनेगर (vinegar) में कोनसा एसिड होता है ?उत्तर एसिटिक एसिड प्रश्न मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कोनसी है ?उत्तर stapes प्रश्न ओजोन परत किस ऊचाई पर स्थित है ?उत्तर 15 -60  किलोमीटर
प्रश्न : नाथू-ला कहाँ स्थित है ?
उत्तर: सिक्किम में
2. उल्का किसे कहते हैं ?
उत्तर: आकाश में टूटे हुए एक तारे को
3. एशिया का मृतक सागर किस प्रकार की घाटी का उदहारण है ?
उत्तर: रिफ्ट घाटी
4. किस ज्वालामुखी को भूमध्यसागर का प्रकाश स्तम्भ कहा जाता है ?
उत्तर: स्ट्राम्बोली
5. 'दहाड़ता चालीसा' क्या है ?
उत्तर: दक्षिणी गोलार्द्ध में 400 अक्षांश के पास का स्थान जहाँ तेज़ पछुआ हवाएं चलती हैं
6. विश्व की सबसे प्रमुख अवरोधक प्रवाल भित्ति कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर: आस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट के सहारे
7. माओरी जनजाति का निवास किस देश में पाया जाता है ?
उत्तर: न्यूजीलैण्ड
8. मोटरगाड़ी निर्माण करने वाली हेनरी फोर्ड कंपनी किस शहर में है ?
उत्तर: Detroit
9. होमुर्ज जल संधि किन दो देशों को अलग करती है ?
उत्तर: ओमान और ईरान को
10. तुंगभद्रा तथा भीमा नदियाँ किस की सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर: कृष्णा नदी की

*******************