Thursday, August 18, 2016

जलधाराएं


*जलधाराएं*

● फ्लोरिडा किस महासा,गर की जलधारा है— *अटलांटिक महासागर*

● अलास्का की धारा किस महासागर की जलधारा है— *प्रशांत महासागर*

● विश्व में सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जल धारा कौन-सी है —*गल्फस्ट्रीम जलधारा*

● एल निनो जलधारा कहाँ प्रकट होती है— *पेरू के तट पर*

● किस जलधारा को ‘क्रिसमस के बच्चे की धारा’ कहा जाता है— *एल निनो जलधारा*

● कौन-सी जलधारा ‘यूरोप का गर्म कंबल’ कहलाती है— *गल्फस्ट्रीम की जलधारा*

● कौन-सी जलधारा दक्षिणी गोलार्द्ध में बहती है— *हम्बोल्ट जलधारा*

● समुद्र की गर्म जलधाराएँ किस ओर जाती है— *ध्रुवों की ओर*

● किस सागर के चारों ओर समुद्री जलधारा प्रवाहित होती है— *सरगैसो सागर*

● अफ्रीका के दक्षिणी-पश्चिमी तट पर कौन-सी जलधारा बहती है— *बेंगुला महासागर*

● किस जलधारा किस महासागर की जलधारा है— *अटलांटिक महासागर*

● किस जलधारा का रंग गहरा नीला होने के कारण जापान के लोग उसे जापान की काली धारा कहते हैं— *क्यूरोशियो जल धारा*

● महासागर की जलधारा का मुख्य असर क्या है— *जल को साफ रखती है*

● कौन-सी जलधारा दक्षिणी अटलांटिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त होने में योगदान नहीं देती है— *केनारी जलधारा*


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment