Thursday, February 18, 2016

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 1



सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 1

● प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने कौन-सा राज्य ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था—अवध
● भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव कब पड़ी— 1835 ई.
● भारत में डाक टिकट किसने आरंभ किए— लॉर्ड डलहौजी
● अवध के स्वायत्त राज्य की संस्थापक कौन था— सादत खाँ ‘बुरहान-उन-मुल्क’
● ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति’ किससे संबंधित है— वॉरेन हेस्टिंग्स
● किस भारतीय कोरॉबर्ट क्लाइव ने बिहार की दीवान बनाया— राजा शिताबराय
● महाराणा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी कौन थे— खड़क सिंह
● ‘स्थायी बंदोबस्त’ का सिद्धांत किसने दिया— लॉर्ड कॉर्नवालिस
● ‘सहायक संधि’ प्रणाली के जनक कौन थे— लॉर्ड वेलेजली
● महारानी विक्टोरिया का घोषणा-पत्र किसने पढ़कर सुनाया— लॉर्ड कैनिंग
● रण्जीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे— सुकरचकिया
● किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थापित की— मीर कासिम
● बक्सर के युद्ध (1764 ई.) के समय दिल्ली का शासक कौन था— शाहआलम II
● टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई— 1799 ई.
● डिंडीगुल क्या है— तमिलनाडु के एक शहर का नाम
● किसके समय में कलकत्ता उच्च न्यायालय की स्थापना की गई— वॉरेन हेस्टिंग्स
● ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र के विस्तार का अंत किसके समय में हुआ— डफरिन के समय
● ठगों का दमन किसने किया— कर्नल स्लीमेन
● किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया— चूरामन (चूड़ामणि)
● किस जाट राजा को ‘जाटों का अफलातून एवं आदरणीय व विद्धान व्यक्ति’ कहा जाता है— सूरजमल
● ‘लौहगढ़’ नामक किला किसने बनवाया— बंदा बहादुर
● किस मुगल बादशाह के आदेश पर बंदा बहादुर की हत्या की गई— फर्रुखसियर
● पंजाब में सिख राज्य के संस्थापक कौन थे— रणजीत सिंह
● रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद ‘महाराजा’ की उपाधि धारण की— लाहौर
● रणजीत सिंह व अंग्रेजों के बीच कौन-सी संधि हुई— अमृतसर की संधि
● अमृतसर की संधि किस नदी के दोनों ओर के राज्य क्षेत्रों के बीच सीमा निर्धारित करती थी— सतलज नदी
● भारत के किस गवर्नर जनरल के समय सिंध का विलय अंग्रेजी राज्य में किया गया— लॉर्ड एलनबरो
● सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है— सर चाल्र्स नेपियर
● भारत में सहायक संधि का जन्मदाता कौन है— डुप्ले
● सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरुप किसने प्रदान किया— लॉर्ड वेलेजली
● पंजाब के राज रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी— लाहौर
● गोद प्रथा प्रतिबंध किस गवर्नर जनरल ने लगाया था— लॉर्ड डलहौजी ने
● डेनमार्क की प्रथम व्यापारिक कंपनी का गठन कब हुआ— 1616 में


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

महत्वपूर्ण संगम शासक Significant Sangam Ruler

महत्वपूर्ण संगम शासक Significant Sangam Ruler


चेर शासक

चेर (तमिल - சேரர்) प्राचीन भारत का एक राजवंश था। इसको यदा कदा केरलपुत्र नाम से भी जाना जाता है। इसका विस्तार आधुनिक कोयम्बटूर, सलेम तथा करूर जिले तथा पास के केरल के पर्वतीय क्षेत्रों के पास केन्द्रित था। चेरों का शासन काल संगम साहित्य युग के पूर्व आरंभ हुआ था। इसी काल के उनके पड़ोसी शासक थे - चोल तथा पांड्य। इनके काल में तमिल भाषा का बहुत उत्थान हुआ था

संगम साहित्य से चेर शासकों पर विशेष प्रकाश पड़ता है। प्राचीन चेर राज्य में मूल रूप से उतरी त्रावणकोर, कोचीन तथा दक्षिणी मालाबार सम्मिलित थे। प्राचीन चेर राज्य की दो राजधानियाँ थीं, वंजि और तोण्डी। वंजि की पहचान करूर से की गई है। टोलमी चेरों की राजधानी करौरा का उल्लेख करता है। प्रथम चेर शासक उदयन जेराल के बारे में कहा जाता है कि उसने कुरुक्षेत्र में भाग लेने वाले सभी योद्धाओं को भोजन दिया। अत: उसे महाभोज उदयन जेरल की उपाधि दी गई। उदयन जेरल का पुत्र नेदुजेरल आदन ने कई राजाओं को पराजित करके अधिराज की उपाधि ली। वह इमैवरैयन (जिसकी सीमा हिमालय तक हो) कहा जाता था। वह दावा करता है कि उसने सारे भारत की जीत लिया तथा हिमालय पर चेर राजवंश के चिह्न को अंकित किया। उसकी राजधानी का नाम मरन्दई था। आदन का पुत्र सेनगुटुवन था, परनर कवि द्वारा यश वर्णन किया गया है। उसने कन्नगी पूजा अथवा पत्नी पूजा आरंभ की। माना जाता है कि पत्नी पूजा की मूर्ति के लिए पत्थर गंगा नदी से धोकर लाया गया था। शिल्पादिगारम में कन्नगीपूजा का प्रमाण मिलता है। एक चेर शासक आदिग इमान उर्फ नदुमान अंजि है। वह विद्वानों का बड़ा संरक्षक था, उसे दक्षिण में गन्ने की खेती शुरू करने का श्रेय दिया जाता है। एक चेर शासक शेय था जिसे हाथी जैसे आँखों वाला कहा जाता था। अंतिम चेर शासक कुडक्को इलंजेराल इरमपोई थी। चेरो की राजधानी करूयूर अथवा वंजीपुर थी। चेरों का राजकीय चिह्न धनुष था।


चेर, केरल का प्राचीन नाम था। उसमें आधुनिक त्रावणकोर, कोचीन, मलाबार, कोयंबत्तूर और सलेम (दक्षिणी) जिलों के प्रदेश सम्मिलित थे1 द्रविड़ अथवा तमिल कहलानेवाले पांड्य, चोल और चेर नाम के तीन क्षेत्र दक्षिण भारत की सर्वप्रथम राजनीतिक शक्तियों के रूप में दिखाई देते हैं। अत्यंत प्रारंभिक चेर राजाओं को वानवार जाति का कहा गया है। अशोक ने अपने साम्राज्य के बाहर दक्षिण की ओर के जिन देशों में धर्मप्रचार के लिए अपने महामात्य भेजे थे, उनमें एक था केरलपुत्र अर्थात् चेर (देखिए शिलाभिलेख द्वितीय और त्रयोदश)। संगम युग (लगभग 100 ई. से 250 ई. तक) का सबसे पहला चेर शासक था उदियंजेराल (130 ई.) जिसे संगम साहित्य में बहुत बड़ा विजेता कहा गया है। उसे अथवा उसके वंश को महाभारत की घटनाओं से जोड़ा गया है। उसका पुत्र नेडुंजेराल आदन भी शक्तिशाली था। उसने कुछ यवन (रोमक) व्यापारियों को बलात् रोककर धन वसूल किया, अपने सात समकालिक राजाओं पर विजय प्राप्त की और अधिराज (इमयवरंबन) की उपाधि धारण की। उसका छोटा भाई कुट्टुवन भी बड़ा भारी विजेता था, जिसने अपनी विजयों द्वारा चेर राज्य की सीमा को पश्चिमी पयोधि से पूर्वी पयोधि तक फैला दिया। आदन के पुत्र शेंगुट्टुवन के अनेक विवरण सुप्रसिद्ध संगम कवि परणर की कविताओं में मिलते हैं। वह एक कुशल अश्वारोही था तथा उसके पास संभवत: एक जलबेड़ा भी था। इस वंश के कुडड्की इरंजेराल इरुंपोडई (190 ई.) ने चोलों और पांड्यों से युद्ध के कई दुर्गों को जीता तथा उनकी धन-संपत्ति भी लूटी किंतु उसके बाद के मांदरजेराल इरुंपोडई नामक एक राजा को (210 ई.) पांड्यों से मुँह की खानी पड़ी। इन चेर राजाओं की राजधानी वेंगि थी, जिसके आधुनिक स्थान की ठीक-ठीक पहचान कर सकना कठिन है। विद्वानों में इस विषय में इस विषय पर बड़ मतभेद है। आदन उदियंजेराल का वंश कौटिल्य अर्थशास्त्र में वर्णित कुलसंघ का एक उदाहरण माना जाता है। कुलसंघ में एक राजा मात्र का नहीं अपितु राजपरिवार के सभी सदस्यों का राज्य पर शासन होता है।

तीसरी शती के मध्य से आगे लगभग 300 वर्षों का चेर इतिहास अज्ञात है। पेरुमल उपाधिधारी जिन राजाओं ने वहाँ शासन किया, वे भी चेर के निवासी नहीं, अपितु बाहरी थे। सातवीं आठवीं शती के प्रथम चरण में पांड्यों ने चेर के कोंगु प्रदेश पर अधिकार कर लिया। अन्य चेर प्रदेशों पर भी उनके तथा अन्य समकालिक शक्तियों के आक्रमण होते रहे। चेर राजाओं ने पल्लवों से मित्रता कर ली और इस प्रकार अपने को पांड्यों से बचाने की कोशिश की। आठवीं नवीं शती का चेर राजा चेरमान् पेरुमाल अत्यंत धर्मसहिष्णु और कदाचित् सर्वधर्मोपासक था। अनेक विद्वानों के मत में उसके शासनकाल के अंत के साथ कोल्लम अथवा मलयालम् संवत् का प्रारंभ हुआ (824-24 ई.)। उसके समय में अरबी मुसलमानों ने मलाबार के तटों पर अपनी बस्तियाँ बसा लीं और वहाँ की स्त्रियों से विवाह भी किया, जिनसे मोपला लोगों की उत्पत्ति हुई। चेरमान् पेरुमाल स्वयं भी लेखक और कवि था। उसके समकालिक लेखकों में प्रसिद्ध थे शंकराचार्य, जो भारतीय धर्म और दर्शन के इतिहास में सर्वदा अमर रहेंगे। पेरुमल ने अपने मरने के पूर्व संभवत: अपना राज्य अपने सभी संबंधियों में बाँट दिया था। नवीं शतीं के अंत में चेर शासक स्थाणुरवि ने चोलराज आदित्य के पुत्र परांतक से अपनी पुत्री का विवाह कर चोलों से मित्रता कर ली। स्थाणुवि का पुत्र था विजयरागदेव। उसके वंशजों में भास्कर रविवर्मा (1047-1106) प्रसिद्ध हुआ। किंतु राजरा प्रथम और उसके उत्तराधिकारी चोलों ने चेर का अधिकांश भाग जीत लिया। मदुरा के पांड्यों की भी उसपर दृष्टि थी। आगे रविवर्मा कुलशेखर नामक एक चेर राजा ने थोड़े समय के लिए अपने वंश की खोई हुई कुछ शक्ति पुन: अर्जित कर ली, पांड्य-पल्लव क्षेत्रों को रौंदा तथा अपने को सम्राट कहा। वह एक कुशल शासक और विद्वानों का अश्रयदाता था1 कोल्लम् (क्विलॉन) उसकी राजधानी थी।

मध्ययुग और उसके बाद का चेर इतिहास बहुत स्पष्ट नहीं है। कालांतर में वह पुर्तगाली, अन्य योरोपीय आक्रमणकारियों, ईसाई धर्म-प्रचारकों और भारतीय रजवाड़ों की आपसी प्रतिस्पर्धा का विषय बन गया। अंग्रेजी युग में ट्रावणकोर और कोचीन जैसे देशी राज्य बचे तो रहे किंतु उनके पास अपनी कोई स्वतंत्र राजनीतिक शक्ति नहीं थी।

विद्या और साहित्य की सेवा में चेरदेश के नंबूदरी ब्राह्मण परंपरया अग्रणी थे। उनमें यह प्रथा थी कि केवल जेठा भाई विवाह कर घरबार की चिंता करता था। शेष सभी छोटे भाई पारिवारिक चिंताओं से मुक्त होकर साधारण जनता में विद्या का प्रचार और स्वयं विद्याध्ययन में लगे रहते थे। आर्यवंशी कुरुनंदडक्कन (नवीं शती) नामक वहाँ के शासक ने वैदिक विद्याओं के प्रचार के लिए एक विद्यालय और छात्रावास की स्थापना हेतु एक निधि स्थापित की थी। वह विद्यालय दक्षिणी त्रावणकोर में पार्थिवशेखरपुरम् के एक विष्णुमंदिर में लगता था। वास्तव में उस क्षेत्र के सभी मठ और सत्र अपने अपने ढंग से गुरुकुलों का काम करते थे


चेर राजवंश के शासकों ने दो अलग अलग समयावाधियों में शासन किया था. पहले चेर वंश ने संगम युग में शासन किया था जबकि दूसरे चेर वंश ने 9 वीं शताब्दी ईस्वी से लेकर आगे तक के काल में भी शासन कार्य किया था. हमें  चेर वंश के बारे में जानकारी संगम साहित्य से मिलता है. चेर शासकों   के द्वारा शासित क्षेत्रों में  कोचीन, उत्तर त्रावणकोर और दक्षिणी मालाबार शामिल थे. चेर वंश की राजधानी बाद में चेर  की उनकी राजधानी किज़न्थुर-कन्डल्लुर  और करूर वांची थी. परवर्ती चेरों की राजधानी  कुलशेखरपुरम और मध्य्पुरम थी. चेरों का प्रतीक चिन्ह धनुष और तीर था. उनके द्वारा जारी सिक्को पर धनुष डिवाइस अंकित था.
उदियांजेरल
यह चेर राजवंश के पहले राजा के रूप में दर्ज किया गया है. चोलों के साथ अपनी पराजय के बाद इसने  आत्महत्या कर ली थी. इसने महाभारत युद्ध में भाग लेने वाले वीरो को भोजन करवाया था ऐसी जानकारी स्रोतों से मिलती है.
नेदुन्जेरल आदन 
इसने मरैंदे को अपने राजधानी के रूप में चुना था. इसके बारे में कहा जाता है की इसने सात अभिषिक्त राजाओं को पराजित करने के बाद अधिराज की उपाधि धारण की थी. इसने इयाम्बरंबन की भी उपाधि धारण की थी जिसका अर्थ होता है हिमालय तक की सीमा वाला.
सेनगुट्टवन (धर्म परायण कट्तुवन)
सेनगुट्टवन इस राजवंश का सबसे शानदार शासक था. इसे लाल चेर के नाम से भी जाना जाता था. वह प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य शिल्प्पदिकाराम  का नायक था. दक्षिण भारत से चीन के लिए दूतावास भेजने वाला वह पहला चेर राजा था. करूर उसकी राजधानी थी. उसकी नौसेना दुनिया में सबसे अच्छी एवं मजबूत थी. इसे पत्तिनी पूजा का संस्थापक माना जाता है.
आदिग ईमान
इस शासक को दक्षिण में गन्ने की खेती प्रारंभ करने का श्रेय दिया जाता है.
दूसरा चेर राजवंश
कुलशेखर अलवर, दूसरे चेर राजवंश का संस्थापक था. उसकी राजधानी महोदयपुरम  थी. दूसरे  चेर राजवंश का अंतिम चेर राजा राम वर्मा कुलशेखर था. उसने 1090 से 1102 ईस्वी तक शासन किया था. उसके मृत्यु के बाद वंश समाप्त हो गया.



*********************************************
चोल वंश
इसकी प्रथम जानकारी कात्यायन की वर्तिका से मिलती है। महाभारत, संगम साहित्य, पेरिप्लस और टॉलमी के विवरण से भी जानकारी प्राप्त होती है। साक्ष्यों के अनुसार चोलों की पहली राजधानी उत्तरी मलनुर थी। कालांतर में वह उरैयूर और तंजावूर हो गयी। चोलों का राजकीय चिह्न बाघ था। प्रथम चोल शासक इलजेतचेन्नी था। इसी ने उरैयूर राजधानी बनायी। चोल राजाओं में करिकाल प्रमुख है। उसके बारे में कहा जाता है कि जब वह खुले समुद्र में जहाज चलाता था तो हवा भी उसके अनुसार बहने को बाध्य होती थी। करिकाल का अर्थ है जली हुए टांग वाला व्यक्ति। करिकाल को 7 स्वरों का ज्ञाता भी कहा जाता था। कावेरी नदी के मुहाने पर उसने पुहार की स्थापना की। उसने पटिनप्पालै के लेखक को 16 लाख मुद्राएँ भेंट कीं। दूसरी सदी ई.पू. के एक शासक एलारा की भी चर्चा मिली है। इसने श्रीलंका पर 50 वर्षों तक शासन किया।

चोल (तमिल - சோழர்) प्राचीन भारत का एक राजवंश था। चोल शब्द की व्युत्पत्ति विभिन्न प्रकार से की जाती रही है। कर्नल जेरिनो ने चोल शब्द को संस्कृत "काल" एवं "कोल" से संबद्ध करते हुए इसे दक्षिण भारत के कृष्णवर्ण आर्य समुदाय का सूचक माना है। चोल शब्द को संस्कृत "चोर" तथा तमिल "चोलम्" से भी संबद्ध किया गया है किंतु इनमें से कोई मत ठीक नहीं है। आरंभिक काल से ही चोल शब्द का प्रयोग इसी नाम के राजवंश द्वारा शासित प्रजा और भूभाग के लिए व्यवहृत होता रहा है। संगमयुगीन मणिमेक्लै में चोलों को सूर्यवंशी कहा है। चोलों के अनेक प्रचलित नामों में शेंबियन् भी है। शेंबियन् के आधार पर उन्हें शिबि से उद्भूत सिद्ध करते हैं। 12वीं सदी के अनेक स्थानीय राजवंश अपने को करिकाल से उद्भत कश्यप गोत्रीय बताते हैं।

चोलों के उल्लेख अत्यंत प्राचीन काल से ही प्राप्त होने लगते हैं। कात्यायन ने चोडों का उल्लेख किया है। अशोक के अभिलेखों में भी इसका उल्लेख उपलब्ध है। किंतु इन्होंने संगमयुग में ही दक्षिण भारतीय इतिहास को संभवत: प्रथम बार प्रभावित किया। संगमकाल के अनेक महत्वपूर्ण चोल सम्राटों में करिकाल अत्यधिक प्रसिद्ध हुए संगमयुग के पश्चात् का चोल इतिहास अज्ञात है। फिर भी चोल-वंश-परंपरा एकदम समाप्त नहीं हुई थी क्योंकि रेनंडु (जिला कुडाया) प्रदेश में चोल पल्लवों, चालुक्यों तथा राष्ट्रकूटों के अधीन शासन करते रहे।


चोल राजवंश  
चोलों के विषय में प्रथम जानकारी पाणिनी कृत अष्टाध्यायी से मिलती है।
चोल वंश के विषय में जानकारी के अन्य स्रोत हैं - कात्यायन कृत 'वार्तिक', 'महाभारत', 'संगम साहित्य', 'पेरिप्लस ऑफ़ दी इरीथ्रियन सी' एवं टॉलमी का उल्लेख आदि।
चोल राज्य आधुनिक कावेरी नदी घाटी, कोरोमण्डल, त्रिचनापली एवं तंजौर तक विस्तृत था।
यह क्षेत्र उसके राजा की शक्ति के अनुसार घटता-बढ़ता रहता था।
इस राज्य की कोई एक स्थाई राजधानी नहीं थी।
साक्ष्यों के आधार पर माना जाता है कि, इनकी पहली राजधानी 'उत्तरी मनलूर' थी।
कालान्तर में 'उरैयुर' तथा 'तंजावुर' चोलों की राजधानी बनी।
चोलों का शासकीय चिह्न बाघ था।
चोल राज्य 'किल्लि', 'बलावन', 'सोग्बिदास' तथा 'नेनई' जैसे नामों से भी प्रसिद्व है।
भिन्न-भिन्न समयों में 'उरगपुर' (वर्तमान 'उरैयूर', 'त्रिचनापली' के पास) 'तंजोर' और 'गंगकौण्ड', 'चोलपुरम' (पुहार) को राजधानी बनाकर इस पर विविध राजाओं ने शासन किया।
चोलमण्डल का प्राचीन इतिहास स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं है।
पल्लव वंश के राजा उस पर बहुधा आक्रमण करते रहते थे, और उसे अपने राज्य विस्तार का उपयुक्त क्षेत्र मानते थे।
वातापी के चालुक्य राजा भी दक्षिण दिशा में विजय यात्रा करते हुए इसे आक्रान्त करते रहे।
यही कारण है कि, नवीं सदी के मध्य भाग तक चोलमण्डल के इतिहास का विशेष महत्त्व नहीं है, और वहाँ कोई ऐसा प्रतापी राजा नहीं हुआ, जो कि अपने राज्य के उत्कर्ष में विशेष रूप से समर्थ हुआ हो।
चोल वंश के शासक
उरवप्पहर्रे इलन जेत चेन्नी
करिकाल
विजयालय (850 - 875 ई.)
आदित्य (चोल वंश) (875 - 907 ई.)
परान्तक प्रथम (908 - 949 ई.)
परान्तक द्वितीय (956 - 983 ई.)
राजराज प्रथम (985 - 1014 ई.)
राजेन्द्र प्रथम (1014 - 1044 ई.)
राजाधिराज (1044 - 1052 ई.)
राजेन्द्र द्वितीय (1052 - 1064 ई.)
वीर राजेन्द्र (1064 - 1070 ई.)
अधिराजेन्द्र (1070 ई.)
कुलोत्तुंग प्रथम (1070 - 1120 ई.)
विक्रम चोल (1120 - 1133 ई.)
कुलोत्तुंग द्वितीय (1133 - 1150 ई.)

******************************************************

पांड्य

पाण्ड्य राजवंश (तमिल: பாண்டியர்) प्राचीन भारत का एक राजवंश था। इसने भारत में 560 से 1300 ई तक राज किया

मेगस्थनीज के विवरण, अशोक के अभिलेख, महाभारत, रामायण आदि में इसकी चर्चा हैं। मेगस्थनीज ने पंडैया द्वारा शासित पांडय राज्य का विलक्षण वर्णन प्रस्तुत किया है। पांडया हेराक्लीज की पुत्री थी। उसे उसने उत्तर भारत का वह भाग दिया था जो दक्षिण की ओर है और समुद्र तक जिसकी सीमा है। पांड्य की राजधानी मदुरई थी और उनका राज-चिह्न मछली था। कौटिल्य के अर्थशास्त्र से ज्ञात होता है कि मदुरा कीमती मोतियों, उच्च कोटि के वस्त्र एवं विकसित वाणिज्य और व्यापार के लिए प्रसिद्ध था। पांड्यों की प्रारम्भिक राजधानी कोरकई करुयुर थी। प्रमुख पांड्य शासक नेडियोन ने सागर पूजा की प्रथा शुरू की। पलशायमुड्डोकुडमि, वेलबिक्री दानपत्र के अनुसार, पांडय वंश का प्रथम ऐतिहासिक शासक था। उसे अनेक यज्ञशाला बनाने का श्रेय दिया जाता हैं इसलिए उसका नाम पलशाय है। इस वंश का प्रसिद्ध शासक नेडूनजेलियन था। उसे तलैयालगानम का युद्ध जीतने का श्रेय दिया जाता है। उसने चेर शासक शेय को पराजित करके बंदीगृह में डाल दिया। इसी ने कन्नगी के पति कोवलन को दंडित किया था। फिर उसने पश्चाताप में आत्महत्या कर ली। संगम ग्रन्थ में नल्लिवकोडम को अन्तिम ज्ञात पांड्य शासक माना जाता है।





Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

UPPSC Exam Preparation उत्तर प्रदेश : संक्षिप्त परिचय

UPPSC Exam Preparation

उत्तर प्रदेश : संक्षिप्त परिचय



उत्तर प्रदेश के बारे में

 
उत्तर प्रदेश शब्द का वास्तव में अर्थ ‘उत्तरी प्रांत’ है और यह भारत के उत्तरी भाग में स्थित है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ है, कानपुर इसकी औद्योगिक और आर्थिक राजधानी है। 

उत्तर प्रदेश राज्य पड़ोसी देश नेपाल और उत्तर में उत्तराखंड राज्य से घिरा है। यह उत्तर-पश्चिम में दिल्ली और हरियाणा से, पश्चिम में राजस्थान से, दक्षिण-पश्चिम में मध्य प्रदेश से, पूर्व में बिहार और दक्षिण-पूर्व में झारखंड से घिरा है। 

यह राज्य 2,40,928 वर्ग किलोमीटर में फैला है और इसमें 75 जिले हैं। सन् 2011 की जनगणना के अनुसार यहां 19,98,12,341 से ज्यादा लोग रहते हैं और यह देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। उत्तर प्रदेश में कई ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक और मानव निर्मित पर्यटन स्थल हैं, जैसे ताजमहल, कौशाम्बी, वाराणसी, कुशीनगर, चित्रकूट, लखनउ, झांसी, मेरठ, इलाहाबाद और मथुरा आदि।

इतिहास

 
उत्तर प्रदेश में समृद्ध ऐतिहासिक विरासत है जिसका आज के उत्तर प्रदेश को परिभाषित करने में महत्वपूर्ण योगदान है। उत्तर प्रदेश का इतिहास आर्य काल तक पुराना है जब आर्यों ने आकर देश के मध्य में बस्तियों की स्थापना की। उस समय वे इसे ‘मध्यदेश’ कहते थे। इतिहास में यहां कई राजवंशों का शासन रहा। 1 सहस्त्राब्दी के मध्य के आसपास यहां भगवान बुद्ध का आगमन हुआ, जिन्होंने बौद्ध धर्म का प्रचार किया। भगवान बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश उत्तर प्रदेश के सारनाथ में दिया। उस समय इस क्षेत्र पर मगध का राज था। इसके बाद नंदा राजवंश और फिर मौर्य का शासन यहां आया।

इस राज्य की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बहुत हद तक मुस्लिम शासन की शुरुआत से जुड़ी है। इस समय में राजपूतों की हार देखी गई। मुगल शासन के दौरान, खासकर सम्राट अकबर के शासन काल में इस राज्य की समृिद्ध अपने चरम पर थी। मुगल शासन के दौरान ही राज्य में कुछ बेहतरीन स्मारकों का निर्माण हुआ जिनका नाम हमेशा इतिहास में दर्ज रहेगा। 

जैसे जैसे समय बीतता गया, उत्तर प्रदेश में मुगल शासन का पतन हुआ और ब्रिटिश शासन की शुरुआत हुई। मुगलों का प्रभाव सिर्फ दोआब क्षेत्र तक ही सीमित रह गया। सन् 1857 के सिपाही विद्रोह में उत्तर प्रदेश राज्य की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी। उत्तर प्रदेश में कई राजवंशों का राज रहा जिनमें शामिल हैं:
  • नंदा
  • मौर्य
  • राष्ट्रकूट
  • मगध
  • गुप्त
  • गुर्जर
  • शुंग
  • कुषाण
  • पाला राज्य
  • मुगल

उत्तर प्रदेश का भूगोल और मौसम

 
उत्तर प्रदेश राज्य का कुल क्षेत्र 2,40,928 वर्ग किलोमीटर में फैला है और यह भारत के उत्तरी भाग में स्थित है। यह राज्य अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमा नेपाल से साझा करता है। राज्य का ज्यादातर इलाका मैदानी है और हिमालय राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है। उत्तर प्रदेश को तीन भागों में बांटा जा सकता है जिसमें पहला उत्तर में हिमालय क्षेत्र है। यह बहुत बीहड़ और विविध क्षेत्र है। इसकी टोपोग्राफी 300 मीटर से 5000 मीटर की उंचाई तक पहुंचते पहुंचते भिन्न होती जाती है। दूसरा भाग मध्य में स्थित गंगा के मैदानी इलाके हैं। यह बहुुत उपजाउ जलोढ़ मिट्टी वाला इलाका है और इसका लैंडस्केप सपाट है। यहां कई झीलें और नदियां आदि हैं। तीसरा भाग दक्षिण में विंध्य पर्वत और पठार का है। इसमें कई सख्त चट्टानों की परत है और मैदानों, पहाड़ों, घाटियों और पठार की विविध टोपोग्राफी है। इस क्षेत्र में पानी सीमित है। यह राज्य भारत के जिन राज्यों से अपनी सीमा साझा करता है वह हैं:
  • हिमाचल प्रदेश
  • हरियाणा
  • झारखंड
  • उत्तराखंड
  • मध्य प्रदेश
  • छत्तीसगढ़
  • दिल्ली
  • राजस्थान
  • बिहार

उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियां यमुना, गंगा, घाघरा और सरयू हैं। कृषि के महत्व के अलावा इन नदियों का धार्मिक महत्व भी बहुत है। इस क्षेत्र का मौसम मुख्यतः सबट्राॅपिकल विशेषता वाला है। इसमें चार प्रकार के मौसम और नम संतुलित मौसम होता है। 

उत्तर प्रदेश में ट्राॅपिकल मानसून प्रकार की जलवायु है जिसमें उंचाई के साथ बदलाव आते हैं। हिमालय क्षेत्र बहुत ठंडा है और मैदानी इलाकों में मौसम के साथ साथ तापमान में परिवर्तन आता है। राज्य में तीन अलग मौसम होते हैं। सर्दियां अक्टूबर से फरवरी, गर्मियां मार्च से मध्य जून और बरसात का मौसम जून से सितंबर का होता है। 

मैदानी इलाकों में पूर्व में सबसे ज्यादा बरसात होती है और बाढ़ यहां की बार-बार आने वाली एक समस्या है। बाढ़ से फसलों, संपत्ति और जीवन को बहुत नुकसान होता है। गर्मियां सूखी और गर्म होती हैं जिसमें औसत 45 डिग्री तापमान के साथ धूल भरी हवाएं भी होती हैं। सालाना बरसात औसत तौर पर 990 मिमी. होती है जिसमें से 85 प्रतिशत मानसून में होती है। बरसात के दिनों में तापमान में थोड़ी कमी आती है। सर्दियां बहुत ठंडी होती हैं जिसमें पारा 4 डिग्री तक गिर जाता है और कोहरे से राज्य के कई इलाकों में हालात पर असर पड़ता है। 

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था

 
अर्थव्यवस्था के हिसाब से उत्तर प्रदेश भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। राज्य की अर्थव्यवस्था के सबसे बड़े भाग कृषि और सेवा क्षेत्र हैं। सेवा क्षेत्रों में यात्रा, पर्यटन और होटल उद्योग, रियल एस्टेट, वित्तीय और बीमा परामर्शी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश का प्रमुख व्यवसाय कृषि है। गेंहू मुख्य फसल और गन्ना मुख्य वाणिज्यिक फसल है। देश का लगभग 70 प्रतिशत गन्ना उत्तर प्रदेश से आता है। राज्य में स्थानीय और बड़े उद्योग हैं जो स्टील, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रानिक, चमड़े, केबल, इंजीनियरिंग उत्पाद, आॅटोमोबाइल, रेलवे कोच और वेगन, विद्युत उपकरण आदि का निर्माण करते हैं। राज्य में कई लघु उद्योग इकाइयां भी हैं। उत्तर प्रदेश साॅफ्टवेयर और इलेक्ट्राॅनिक के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी आकर्षित कर रहा है। लखनउ और नोएडा सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का हब भी बनते जा रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश की जनसांख्यिकी

 
उत्तर प्रदेश राज्य में 199.8 मिलीयन लोग हैं जो इसे आबादी के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य बनाते हैं। सन् 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या में विभिन्न समुदायों की स्थिति इस प्रकार हैः
  1. हिंदू लगभग 80 प्रतिशत हैं
  2. मुस्लिम लगभग 18 प्रतिशत हैं
  3. अन्य समुदायों में बौद्ध, सिख, जैन और ईसाई हैं।

उत्तर प्रदेश में सरकार और राजनीति

 
उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा संख्या में सदस्य संसद में जाते हैं। भारतीय संसद में लोक सभा में इस राज्य की 80 सीटें और राज्य सभा में 31 सीटें हैं। इस राज्य ने देश को आठ प्रधान मंत्री दिए हैं। 

उत्तर प्रदेश की सरकार भारत की एक द्विसदनीय विधायिका है। यह एक लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित निकाय है जिसका प्रमुख राज्यपाल होता है। राज्यपाल का कार्यकाल पांच साल का होता है। राज्यपाल राज्य का औपचारिक प्रमुख होता है जो मुख्यमंत्री और मंत्रियों की परिषद को नियुक्त करता है। हालांकि राज्यपाल राज्य का प्रमुख होता है लेकिन राज्य के दिन-प्रतिदिन के कामकाज का प्रबंधन मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद द्वारा किया जाता है। मंत्रियों की परिषद में राज्य मंत्री, केबिनेट मंत्री और उप मंत्री शामिल होते है। मंत्रियों की परिषद का सहायक राज्यपाल का सचिव होता है जो कि सचिवालय का प्रमुख होता है। 

समाज और संस्कृति

 
राज्य की संस्कृति और समाज की जड़ें यहां की परंपरा, साहित्य, कला और इतिहास की जड़ों में हैं। उत्तर प्रदेश की संस्कृति बहुरंगी है और समय के साथ यह बहुत समृद्ध हुई है। इसे सांस्कृतिक विविधता का वरदान प्राप्त है। राज्य में अनेक धार्मिक स्थल और तीर्थ स्थान हैं जहां कई श्रद्धालु जाते हैं। इस राज्य से बहने वाली दो पवित्र नदियों गंगा और यमुना का वर्णन भारतीय पुराणों में भी है। 

उत्तर प्रदेश भारत के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है। आगरा शहर में विश्व के सात अजूबों में से एक अजूबा ताजमहल है। वाराणसी को विश्व के सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाता है। उत्तर प्रदेश में कुंभ मेले का आयोजन होता है जिसमें एक करोड़ से ज्यादा हिंदू श्रद्धालु पवित्र नदी में स्नान करते हैं। इसे दुनिया में मानवों का सबसे बड़ा धार्मिक सम्मेलन माना जाता है। 

राज्य में एक प्राचीन नृत्य और संगीत परंपरा है। कथक एक शास्त्रीय नृत्य रुप है जो यहां निखरा और बढ़ा है। रसिया गीत भी यहां की लोक विरासत में हैं जो राधा और कृष्ण के दिव्य प्रेम को दर्शाते हैं। कुछ अन्य लोक नृत्य और नाटक की शैलियों में रासलीला, रामलीला, नौटंकी, ख्याल, कव्वाली आदि हैं। 

धार्मिक प्रथाएं और त्यौहार राज्य के समाज और संस्कृति का अभिन्न अंग हैं, ठीक वैसे ही जैसे वो भारत में अन्य स्थानों पर हैं। जाति और धर्म से परे यहां कई त्यौहार मनाए जाते हैं। सबसे महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहारों में दीपावली, होली, दशहरा, नवरात्र, ईद, महावीर जयंती और बुद्ध जयंती हैं। 

भाषाएं

 
उत्तर प्रदेश में वैदिक साहित्य के कई ग्रंथ और भजनों की रचना की हुई है। इन ग्रंथों में संस्कृत साहित्य की सबसे पुरानी कृतियां और हिंदू धर्म के प्राचीन शास्त्र शामिल हैं। इस राज्य को कई बार ‘भारत की हिंदू पट्टी’ भी कहा जाता है। हिंदी सन् 1951 के भाषा अधिनियम के तहत आधिकारिक भाषा बनी। सन् 1989 मेें इस अधिनियम में बदलाव करके उर्दू को उत्तर प्रदेश की अन्य मूल भाषा बनाया गया। यहां की पांच प्रमुख मूल भाषाएं अवधी, ब्रज भाषा, बुन्देली, कन्नौजी और खड़ी बोली हैं। 

उत्तर प्रदेश में मेले और त्यौहार 

 
बाराबंकी से 10 किलोमीटर दूर देवा में हर साल हाजी वारिस अली शाह के पवित्र स्थल पर देव मेला आयोजित होता है। अक्टूबर और नवंबर के महीने में बाराबंकी में आयोजित होने वाला यह देव मेला उत्तर प्रदेश और भारत के सांप्रदायिक सद्भाव को दर्शाता है। यहां खेल, संगीत, कवि सम्मेलन और खरीददारी के कई बड़े अवसर होते हैं। यह मुख्यतः एक धार्मिक मेला है जिसमें भारत, पाकिस्तान और मध्य पूर्व के भागों से श्रद्धालु आते हैं। यह मुख्य रुप से मुस्लिम धार्मिक अवसर है। उर्स या सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की याद में भारत भर से मुस्लिम यहां आते हैं। उत्तर प्रदेश के अन्य मशहूर त्यौहार हैं:
  • होली
  • मुहर्रम
  • छठ पूजा
  • दीपावली
  • बुद्ध जयंती
  • राम नवमीं
  • दशहरा
  • महावीर जयंती
  • कृष्ण जन्माष्टमी
  • ईद
  • गुरु नानक जयंती
  • महाशिवरात्री
  • बारह वफत
  • क्रिसमस
  • बकरीद

उत्तर प्रदेश में शिक्षा

 
उत्तर प्रदेश में विश्व के कुछ सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान हैं। भारत के अन्य विकसित राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश ने भी देश में शिक्षा के क्षेत्र मेें बहुत योगदान दिया है। पिछले कुछ सालों में राज्य सरकार ने शिक्षा में विभिन्न स्तरों पर बहुत निवेश किया है। सरकार ने राज्य में शिक्षा के परिदृश्य में सुधार के लिए निजी क्षेत्र के योगदान को भी स्वीकारा है और उसकी सराहना भी की है। 

उत्तर प्रदेश में पर्यटन

 
उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की अगर बात करें तो हिमालय की संुदर तलहटियों के बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है। खूबसूरत लैंडस्केप में स्थित हिमालय के पर्यटन स्थल सैलानियों के पसंदीदा स्थान हैं। अपनी समृद्ध और विविध टोपोग्राफी, जीवंत संस्कृति, त्यौहारों, स्मारकों और प्राचीन धार्मिक जगहों के कारण उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटकों के मामले में 71 मिलीयन से ज्यादा के सालाना आंकड़े के साथ पहले स्थान पर है। राज्य में कुछ मशहूर रुचिकर स्थानों में हैं: मंदिरों का शहर वाराणसी, आगरा - विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल के लिए प्रसिद्ध, इलाहाबाद - कुंभ मेले के लिए मशहूर, कानपुर - उत्तर प्रदेश का व्यवसायिक और वाणिज्यिक हब, लखनउ - उत्तर प्रदेश की राजधानी, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, झांसी, सारनाथ - जहां गौतम बुद्ध ने धर्म पर पहला उपदेश दिया था, कुशीनगर - माना जाता है कि गौतम बुद्ध ने मृत्यु के बाद यहां निर्वाण पाया था, मेरठ, मिर्जापुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा - आईटी, इलेक्ट्रिॅानिक और शिक्षा हब, आदि। 

उत्तर प्रदेश के शीर्ष पर्यटक आकर्षण हैं:
  • ताजमहल
  • आगरा का किला
  • अयोध्या
  • कुशीनगर
  • वृंदावन
  • सारनाथ
  • फतेहपुर सीकरी
  • मथुरा
  • लखनउ
  • वाराणसी
  • बदायूं
  • गाजीपुर
  • इलाहाबाद

परिवहन

 
उत्तर प्रदेश में परिवहन के विभिन्न साधनों द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है। राज्य में दो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं - वाराणसी का लाल बहाहुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और लखनउ का चैधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट। इसके अलावा राज्य में चार घरेलू हवाई अड्डे भी हैं। उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। गोरखपुर और इलाहाबाद पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय हैं। बहुत बड़े सड़क नेटवर्क के कारण यह राज्य देश में नौ पड़ोसी राज्यों से भी जुड़ा है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम राज्य के भीतर और आस पास के राज्यों में अपनी सेवाएं संचालित करता है। 

उत्तर प्रदेश पर तथ्य

आधिकारिक वेबसाइटUP.gov.in
स्थापना का दिनजनवरी 1950
क्षेत्रफल240,928 वर्ग किमी
घनत्व828 प्रति वर्ग किमी
जनसंख्या (2011)199,812,341
पुरुषों की जनसंख्या (2011)104,480,510
महिलाओं की जनसंख्या (2011)95,331,831
जिले75
राजधानीलखनऊ
धर्महिंदू, इस्लाम, ईसाई, बौद्ध, जैन
नदियाँगंगा, यमुना, सरयू, गोमती, रामगंगा
वन एवं राष्ट्रीय उद्यानदुधवा राष्ट्रीय उद्यान, किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य, नवाबगंज पक्षी अभयारण्य आदि
भाषाएँहिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, अवधी, भोजपुरी, बुन्देली, ब्रज आदि
पड़ोसी राज्यउत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार।
राजकीय पशुदलदली हिरण
राजकीय पक्षीसारस
राजकीय वृक्षसाल
राजकीय फूलपलाश
राजकीय नृत्यकथक
राजकीय खेलफील्ड हॉकी
नेट राज्य घरेलू उत्पाद (2011)26355
साक्षरता दर (2011)77.08%
1000 पुरुषों पर महिलायें908
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र403
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र80


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी परीक्षा, 2014 सामान्य अध्ययन — हल प्रश्न पत्र ( 27 सितम्बर, 2014 को आयोजित)

इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी परीक्षा, 2014 सामान्य अध्ययन — हल प्रश्न पत्र ( 27 सितम्बर, 2014 को आयोजित)

1. लोक सभा के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष, एम. थंबी दुरै किस दल से संबंधित हैं?
(A) कांग्रेस (B) डी एम के
(C) एआईडीएमके (D) बीजेपी
Ans : (C)
2. वह एथलीट जिसने राष्ट्रमंडल खेल 2014 में स्वर्ण पदक जीता है–
(A) अरपिंदर सिंह (B) विकास शिवे गौड़ा
(C) सतीश शिवलिंगम (D) सीमा पुनिया
Ans : (B)
3. भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है?
(A) वीर चक्र (B) परम वीर चक्र
(C) परम विशिष्ट सेवा पदक (D) कीर्ति चक्र
Ans : (B)
4. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’’ (भारत की खोज) नामक पुस्तक के रचयिता हैं–
(A) महात्मा गांधी (B) सुभाष चंन्द्र बोस
(C) लाल बहादुर शास्त्री (D) जवाहर लाल नेहरू
Ans : (D)
5. तेलंगाना राज्य के निर्माण के बाद भारत में राज्यों की संख्या है–
(A) 28 (B) 29
(C) 30 (D) 27
Ans : (B)
6. सारनाथ में किसने अपना प्रथम उपदेश दिया था?
(A) महावीर (B) शंकराचार्य
(C) पाश्र्वनाथ (D) बुद्ध
Ans : (D)
7. भारत आने वाले प्रथम यूरोपियन थे–
(A) फ्रांसीसी (B) पुर्तगाली
(C) डच (D) ब्रिटिश
Ans : (B)
8. जापान की सहायता से पूरी होने वाली पैठन (जायकवाड़ी) जल-विद्युत परियोजना किस नदी पर है?
(A) नर्मदा (B) गोदावरी
(C) ताप्ती (D) गंगा
Ans : (B)
9. सूर्य-ग्रहण होता है, जब–
(A) चंद्रमा, सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आ जाता है
(B) सूर्य, चंद्रमा एवं पृथ्वी के बीच आ जाता है
(C) चंद्रमा, पृथ्वी के साथ समकोण बनाता है
(D) पृथ्वी, सूर्य एवं चंद्रमा के बीच आ जाती है
Ans : (A)
10. ओटावा किस देश की राजधानी है?
(A) साइबेरिया (B) ग्रीनलैंड
(C) कनाडा (D) फिजी
Ans : (C)
11. अकबर के शासनकाल में राजस्व व्यवस्था की देखभाल करते थे–
(A) टोडरमल (B) बीरबल
(C) बैरम खान (D) मान सिंह
Ans : (A)
12. नई दिल्ली में हुए थॉमस कप 2014 का विजेता कौन-सा देश है?
(A) चीन (B) जापान
(C) इंडोनेशिया (D) मलेशिया
Ans : (B)
13. लोक सभा का सभापति (चेयरमैन) कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री (B) अध्यक्ष
(C) संसदीय मामलों के मंत्री (D) राष्ट्रपति
Ans : (B)
14. संसद में ‘‘शून्य काल’’ होता है–
(A) जब अत्यधिक महत्व के मामले उठाए जाते हैं
(B) जब कोई सरकारी कार्य नहीं होता है
(C) प्रातः कालीन एवं अपराह्य कालीन सत्रों के बीच का मध्यांतर
(D) जब विपक्षी दल के प्रस्तावों को स्वीकार किया जाता है
Ans : (A)
15. राज्य सरकार का आधिकारिक विधिक सलाहकार होता है–
(A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की एक पीठ
(B) महान्यायवादी
(C) महाधिवक्ता
(D) मुख्य न्यायाधीश
Ans : (A)
16. ATM का अर्थ होता है–
(A) ऑटोमेटेड टेलर मशीन (B) ऑटोमेटिक ट्रांस्फर मशीन
(C) ऑटोमेटिक टेलर मेकैनिज्म (D) ऑटोमेटिक टेलर मशीन
Ans : (A)
17. कुनैन की दवा प्राप्त होती है–
(A) सिनकोना के पेड़ से (B) कालकूट के पेड़ से
(C) अशोक के पेड़ से (D) यूकेलिप्टस के पेड़ से
Ans : (A)
18. अजैवनिम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थ से छुटकारा पाने का एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है–
(A) क्षेपण (B) दफन
(C) पुनर्चक्रण (D) दहन
Ans : (C)
19. निम्नांकित में से कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक रक्त दाता होता है?
(A) B (B) AB
(C) O (D) A
Ans : (C)
20. मनुष्य के कितने दांतों को दूध के दांत कहते हैं?
(A) 18 (B) 20
(C) 22 (D) 12
Ans : (B)
21. सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणें उत्पन्न करती हैं–
(A) त्वचा का कैंसर (B) मुख का कैंसर
(C) यकृत का कैंसर (D) फेफड़े का कैंसर
Ans : (A)
22. सलार जंग म्यूजियम स्थित है–
(A) नई दिल्ली में (B) मुंबई में
(C) हैदराबाद में (D) चेन्नई में
Ans : (C)
23. रेशम के कीड़े से किस अवस्था में रेशम की प्राप्ति होती है?
(A) कैटरपिलर (B) प्यूपा
(C) वयस्क (D) कोकून
Ans : (D)
24. क्रिकेट में प्रत्येक स्टम्प की लंबाई कितनी है?
(A) 28 इंच (B) 30 इंच
(C) 32 इंच (D) 25 इंच
Ans : (A)

25. सर्वप्रथम किस शहर में एशियन खेल आयोजित हुए?
(A) बीजिंग (B) नई दिल्ली
(C) बैकॉक (D) टोकियो
Ans : (B)



Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इस्पेक्टर मुख्य परीक्षा, 2014 का हल प्रश्न पत्र (14 सितम्बर, 2014 को आयोजित) UP Police Sub Inspector Solved Exam paper

उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इस्पेक्टर मुख्य परीक्षा, 2014 का हल प्रश्न पत्र (14 सितम्बर, 2014 को आयोजित)

UP Police Sub Inspector Solved Exam paper

1. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति (B) गृह मंत्री
(C) प्रधानमंत्री (D) मुख्यमंत्री
Ans : (C)
2. राष्ट्रपति एक अध्यादेश जारी कर सकता है, जब उसका समाधान हो जाता है कि तत्काल कार्यवाही किया जाना आवश्यक है–
(A) किंतु संसद का केवल एक सदन सत्र में हो (B) संसद के दोनों सदन सत्र में हों
(C) कोई भी सदन सत्र में नहीं है (D) उपरोक्त में या तो a या c में उल्लिखित परिस्थितियां हों
Ans : (C)
3. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ‘‘समुचित पर्यावरण’’ के अधिकार को किस मौलिक अधिकार में शामिल माना गया?
(A) समता का अधिकार (B) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार (D) संस्कृति व शिक्षा संबंधित अधिकार
Ans : (B)
4. साइबर अपराध में क्या शामिल है?
(A) कंप्यूटर के माध्यम से छल (B) कंप्यूटर के माध्यम से बौद्धिक संपदा संबंधी अपराध
(C) इंटरनेट के माध्यम से किसी की एकांतता भग करना (D) उपरोक्त सभी
Ans : (D)
5. संविधान संशोधन के लिए आवश्यक है–
(A) संसद के प्रत्येक सदन के सदस्यों का बहुमत (B) संसद के प्रत्येक सदन में उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का दो तिहाई बहुमत
(C) उपरोक्त a एवं b दोनों (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C)
6. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्राप्त की जा सकती है?
(A) जन्म से (B) वंशानुक्रम से
(C) देशीकरण से (D) इन सभी से
Ans : (D)
7. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ की तिथि है–
(A) 5 जून (B) 14 जून
(C) 2 अक्टूबर (D) 15 जुलाई
Ans : (A)
8. संसद व विधानसभाएं जिन विषयों पर कानून बना सकती है, उनका उल्लेख किस अनुसूची में है?
(A) प्रथम (B) द्वितीय
(C) सप्तम (D) नवम
Ans : (C)
9. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू होता है–
(A) संपूर्ण भारतवर्ष में (B) जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में
(C) जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (B)
10. लोकहित वाद दायर किया जा सकता है–
(A) किसी भी व्यक्ति द्वारा
(B) जिसके मूल अधिकारों का अतिक्रमण हुआ है
(C) किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
(D) सरकार द्वारा
Ans : (C)
11. ‘‘पर्यावरण प्रदूषण’’ से क्या अभिप्राय है?
(A) ऐसा ठोस पदार्थ जो ऐसी सांद्रता में विद्यमान है जो पर्यावरण के लिए क्षतिकर हो सकता है या जिसका क्षतिकर होना संभाव्य है।
(B) ऐसा द्रव जो ऐसी सांद्रता में विद्यमान है जो पर्यावरण के लिए क्षतिकर हो सकता है या जिसका क्षतिकर होना संभाव्य है।
(C) ऐसा गैसीय पदार्थ जो ऐसी सांद्रता में विद्यमान है जो पर्यावरण के लिए क्षतिकर हो सकता है या जिसका क्षतिकर होना संभाव्य है।
(D) उपरोक्त् सभी ‘‘पर्यावरण प्रदूषण’’
Ans : (D)
12. राम गुस्से में श्याम को मारने का प्रयत्न करता है, श्याम को ऐसी स्थिति में प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार भारतीय दंड संहिता की किस धारा में होगा?
(A) धारा 97 (B) धारा 98
(C) धारा 100 (D) धारा 96
Ans : (A)
13. निम्न में से किसे संविधान की कुंजी की संज्ञा दी गई है?
(A) मौलिक अधिकार (B) नीति निर्देशक तत्व
(C) उद्देशिक (D) मौलिक कर्त्तव्य
Ans : (C)
14. किशोर न्याय अधिनियम 2000 में जिन बच्चों पर कोई अपराध किए जाने का आरोप है, उन्हें कहा गया है–
(A) अपव्यरित किशोर (B) संरक्षा की आवश्यकता वाला किशोर
(C) विधि संघर्षित किशोर (D) बाल अपराधी
Ans : (B)
15. इनमें से कौन-सी से सेवा अखिल भारतीय सेवा मानी जाती है?
(A) भारतीय वन सेवा (B) भारतीय कृषि सेवा
(C) भारतीय उद्योग सेवा (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (A)
16. किस शिक्षण संस्था में धार्मिक शिक्षा दी जा सकती है?
(A) राजकीय विद्यालय (B) राजकीय महाविद्यालय
(C) राज्य द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालय (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (D)
17. नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत निम्नलिखित में लागू होते हैं–
(A) प्रशासनिक कार्रवाईयों में (B) अर्धन्यायिक कार्रवाईयों में
(C) न्यायिक कार्रवाईयों में (D) उपरोक्त लिखित प्रत्येक कार्रवाई में
Ans : (D)
18. एक नागरिक द्वारा सभा करने के अधिकार का प्रयोग किया जा सकता है, बशर्ते कि–
(A) सभा शांतिपूर्ण है (B) सभा शांतिविहीन है
(C) दोनों a और b (D) न तो a और न b
Ans : (A)
19. अध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति (B) उपराष्ट्रपति
(C) उपसभापति (D) प्रधानमंत्री
Ans : (C)
20. अंतरराष्ट्रीय विविध के क्षेत्र हैं–
(A) अंतरराष्ट्रीय संधिया (B) अंतराष्ट्ररीय रूढियां
(C) न्यायिक विनिश्चय (D) उपरोक्त सभी
Ans : (D)
21. जनहित याचिका को किस जनक्षति के संदर्भ में दायर किया जाता है–
(A) जन कत्र्तव्यों के उल्लघंन से संबंधित क्षति
(B) संविधान के प्रावधानों के उल्लघंन से हुई जनक्षति
(C) कानून के उल्लघंन से हुई जनक्षति
(D) उपरोक्त सभी
Ans : (D)
22. आपातकाल के दौरान किस मौलिक अधिकार को अनुच्छेद 359 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा निलंबित करने का अधिकार है?
(A) अनुच्छेद 19 (B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 14 (D) अनुच्छेद 20
Ans : (A)
23. संविधान के……… के अधीन उच्च न्यायालय अपने अधीनस्थ समस्त न्यायालयों एवं अधिकरणों पर पर्यवेक्षण की शक्ति रखता है–
(A) अनुच्छेद 32 (B) अनुच्छेद 132
(C) अनुच्छेद 227 (D) अनुच्छेद 226
Ans : (C)
24. ‘‘भारत एक गणतंत्र’’ इसका अर्थ है–
(A) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है। (B) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है।
(C) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है। (D) भारत राज्यों का संघ है।
Ans : (C)
25. भारतीय संविधान में कितने मूल कर्त्तव्य दिए गए हैं?
(A) 10 (B) 11
(C) 12 (D) 9
Ans : (B)
26. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 संबंधित है–
(A) धर्म की स्वतंत्रता से (B) निजी स्वतंत्रता से
(C) आर्थिक समानता से (D) सामाजिक स्वतंत्रता से
Ans : (A)
27. भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(A) मंत्रिपरिषद् (B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति (D) भारत के नागरिक
Ans : (C)
28. राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है–
(A) अनुच्छेद 213 में (B) अनुच्छेद 123 में
(C) अनुच्छेद 313 में (D) अनुच्छेद 413 में
Ans : (A)
29. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय की स्थापना करता है?
(A) अनुच्छेद 141 (B) अनुच्छेद 145
(C) अनुच्छेद 124 (D) इनमें से कोई नहीं।
Ans : (C)
30. समवर्ती सूची के अंतर्गत विषयों पर किसे विधि बनाने का अधिकार है?
(A) संघ (B) राज्य
(C) संघ और राज्य दोनों को (D) राष्ट्रपति
Ans : (C)
31. भारत की केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी है–
(A) राष्ट्रपति के प्रति (B) प्रधानमत्री के प्रति
(C) लोकसभा के प्रति (D) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
Ans : (C)
32. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए क्या अर्हता आवश्यक है?
(A) उसका नाम संबंधित राज्य की मतदाता सूची में ही दर्ज हो।
(B) उसका नाम भारत में कहीं भी मतदाता सूची में दर्ज हो।
(C) वह न्यूनतम 30 वर्ष का हो।
(D) वह पढ़ा-लिखा हो।
Ans : (B)
33. साधारण विधेयक किस सदन में पहले प्रस्तुत किया जाता है?
(A) लोक सभा में (B) राज्य सभा में
(C) किसी भी सदन में (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C)
34. मानवाधिकारों का प्रथम सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया था?
(A) वियना (B) तेहरान
(C) वाशिंगटन डी सी (D) बगदाद
Ans : (B)
35. निम्न में से किस राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम का विस्तार नहीं है?
(A) गुजरात (B) जम्मू और कश्मीर
(C) महाराष्ट्र (D) तेलंगाना
Ans : (B)
36. निम्न में से किसमें सूचना के प्रदान किए जाने से छूट है?
(A) ऐसी सूचना जिसके प्रकटन से भारतीय संप्रभुता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(B) राज्य सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(C) रणनीति, वैज्ञानिक या आर्थिक हित में ना हो।
(D) उपरोक्त सभी।
Ans : (D)
37. प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार किससे संबंधित है?
(A) शरीर से (B) संपत्ति से
(C) शरीर व संपत्ति दोनों से (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C)
38. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) उच्चतम न्यायालय का पूर्व मुख्य न्यायाधीश (B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश (D) प्रधानमंत्री
Ans : (A)
39. साइबर अपराध में दंड का प्रावधान किस विधि के अंतर्गत दिया गया है?
(A) सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम (B) सूचना का अधिकार अधिनियम
(C) भारतीय दंड संहिता (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A)
40. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980, के अंतर्गत हिरासत की अधिकतम अवधि क्या है?
(A) बारह महीने (B) छह महीने
(C) तीन महीने (D) तीस दिन
Ans : (A)
41. दहेज लेना एवं देना किस विधि के अंतर्गत अपराध है?
(A) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 (B) घरेलू हिंसा अधिनियम।
(C) भारतीय दंड संहिता। (D) उपरोक्त् में से कोई नहीं।
Ans : (A)
42. महिला की लज्जा भंग करने संबंधी हमला दंडनीय है–
(A) भारतीय दंड संहिता में (B) दंड प्रक्रिया संहिता में
(C) भारतीय संविधान में (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (A)
43. आत्म रक्षा का अधिकार है–
(A) अपने शरीर के प्रति अपराध से प्रतिरक्षा (B) दूसरे के शरीर की प्रतिरक्षा।
(C) चोरी, लूट आदि अपराध से प्रतिरक्षा (D) उपरोक्त सभी।
Ans : (D)
44. किस मामले में आत्मरक्षा का अधिकार उपलब्ध नहीं होगा?
(A) लोक सेवा द्वारा किया गया कार्य (B) आपराधिक अतिचार को रोकने में
(C) जंगम संपत्ति की रक्षा में (D) उपरोक्त सभी में
Ans : (A)
45. किसी जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में अधिसूचित करने का अधिकार किसे है?
(A) संसद (B) विधानसभा
(C) राष्ट्रपति (D) सर्वोच्च न्यायालय
Ans : (C)
46. निम्नलिखित में से महिलाओं की सुरक्षा या कल्याण से संबंधित कौन-सा अधिनियम पिछले दो वर्षों में पारित किया गया है?
(A) महिलाओं का अशिष्ट प्रतिरूपण अधिनियम
(B) घरेलू हिंसा से महिलाओं की सूरक्षा अधिनियम
(C) कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम
(D) कारखाना अधिनियम
Ans : (C)
47. सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगने पर कितने समय में सूचना उपलब्ध करना आवश्यक है?
(A) 30 दिन (B) 45 दिन
(C) 60 दिन (D) कभी नहीं
Ans : (A)
48. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट संबंधित है–
(A) असंज्ञेय अपराध से (B) केवल संज्ञेय अपराध से
(C) असंज्ञेय अथवा संज्ञेय अपराध से (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (B)
49. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों का संवैधानिक उपचार प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 32 (B) अनुच्छेद 136
(C) अनुच्छेद 14 (D) अनुच्छेद 142
Ans : (A)
50. भारत के राष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया है–
(A) संसद में महाभियोग (B) प्रधानमंत्री द्वारा महाभियोग
(C) उपराष्ट्रपति द्वारा महाभियोग (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A)



Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

भारतीय अर्थव्यवस्था

भारतीय अर्थव्यवस्था

रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ — 20 सितंबर, 1949
दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ — 6 जून, 1966
रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ — 1 जुलाई, 1991
विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं —नोस्ट्रो एकाउंट्स
भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है— थोक मूल्य सूचकांक
किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है — मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं — मुद्रा अपस्फीति
सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है — 13.67 प्रतिशत
1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था — 52.2 प्रतिशत
रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है —अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं — गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि
खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है —जून-जुलाई
खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं —ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है —मार्च से जुलाई के मध्य
जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है —तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं —कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है — चावल
देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है — नाइट्रोजनी
विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है — भारत
रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है — चौथा
रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है — पहला
हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई — गेहूँ
अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है — पहला
मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं —बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ
कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है — चौथा
काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है — भारत
भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है —पहला
कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है — दूसरा
कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है — ब्राजील
अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है — तीसरा
विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— भारत
‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया —1970
‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है — दूध
‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे — डॉ. वर्गीज कूरियन
विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — छठा
विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — दूसरा
मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं —मन्नार की खाड़ी
सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं — गुजरात
ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है — पश्चिम बंगाल
कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है — पश्चिम बंगाल
श्वेत क्रांति किससे संबंधित है — दूग्ध उत्पादन से
पीली क्रांति किससे संबंधित है — तिलहन उत्पादन से
भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई— बैंक ऑफ हिंदुस्तान
बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई —1770
बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई — 1806
बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई — 1840
बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई — 1843
बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल को आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई— इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई— 1921
इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया — 1955
इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को नया नाम क्या दिया गया — भारतीय स्टेट बैंक
इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई — 1865
भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था —अवध कॉमर्शियल बैंक
अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी— 1881
पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था —पंजाब नेशनल बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया —1 अप्रैल, 1935
भारतीय बैंकिंग अधिनियम पारित कब किया गया —1949
6 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया — 1980
भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित बैंकों को क्या कहते हैं — अनुसूचित बैंक
किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर निजी क्षेत्र में बैंक स्थापित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई —नरसिंहमन समिति
देश का पहला तैरता ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है — कोच्चि
बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों का निदान कराने के लिए बैंकिंग लोकपाल योजना कब लागू की गई — 14 जून, 1995
भारतीय रिजर्व बैंक ने कब तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया — 30 जून, 1948
भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर के अलावा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं — चार
रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है — 10,000 रूपए
रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी कर सकता है — 1,000 रुपए
रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) लि. की स्थापना कब की गई — 3 फरवरी, 1995
उस दर को क्या कहते हैं जिस पर केंद्रीय बैंक प्रथम श्रेणी तथा अनुमोदित हुंडियों का जमानत के आधार पर देश में वाणिज्यिक बैंकों को ऋण प्रदान करता है — बैंक दर
प्रत्येक अनूसूचित वणिज्यिक बैंकों को अपनी जमा का एक निश्चित अंश भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप में रखना अनिवार्य होता है, उसे क्या कहते हैं —नकद आरक्षित अनुपात
राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई — 22 दिसबंबर, 1977
भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना कब की गई— 1971
भारतीय ऋण गांरटी निमग का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एंव ऋंण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कब किया गया — 1978
भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन कब समाप्त कर दिया — 25 अक्टूबर, 2011
भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक वर्तमान में कितने हैं — पाँच
भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक कौन-कौन से हैं— स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
भारतीय स्टेट बैंक के किन सहयोगी बैंकों के उसमें विलय कर दिया गया है — स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) देश में कब शुरु की गई — अक्टूबर, 2005
भारतीय प्रतिभूति व्यापार निगम की स्थापना कब की गई — 1994
भारत की पहली डिपॉजिटरी नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लि. (NSDL) की स्थापना कब की गई — 8 नवंबर, 1996
देश की दूसरी डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लि. (CDSL) की स्थापना कब की गई —फरवरी, 1998
बांबे स्टॉक एक्सचेंज का पहले नाम क्या था — द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन
बांबे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सूचकांक यानि सेंसेक्स कब शुरू किया गया — 1986-87
बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कितने शेयरों के मूल्यों पर आधारित है — 30
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई — 12 अप्रैल, 1988
सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा कब प्रदान किया गया — 1992
भारतीय मुद्रा रुपए के प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन सरकार ने कब किया — 15 जुलाई, 2010
डाक सामग्री, डाक टिकट, ज्यूडीशियल एवं नॉन-ज्यूडीशियल, स्टांप, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंके के चेक, बॉण्ड, NSC, किसान विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज और प्रोमिसरी नोट कहाँ छापे जाते हैं — इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस
इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस कहाँ स्थित है — नासिक रोड (महाराष्ट्र)
5, 10, 50, 100, 500 तथा 1,000 रूपए के बैंक नोट कहाँ छापे जाते हैं — करेंसी नोट प्रेस नासिक रोड
सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है — होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)
सरकारी टकसालें किन शहरों में स्थित हैं — मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा
छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई —1980
जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया — कांग्रेस सरकार
कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई — 1980-85
छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया — गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन
किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया — छठी
ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए — छठी
किस योजना के दौरान ‘गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया — छठी
कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी — छठी
किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी — छठी
किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है — छठी
सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी —1986-91
सातवीं योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था —आधुनिकीकरण
कौन-सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित ‘जॉन डब्ल्यू. मुलर’ मॉडल पर आधारित थी —आठवीं
आठवीं पंचवर्षीय योजना का कला क्या था —1992-97
आठवीं पंचवर्षीय योजना पहले कब से लागू होनी थी — 1990
देश में योजनाविहीन वर्ष कौन से रहे — 1990-91 एवं 1991-92
किस योजना में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘मानव संसाधन विकास’ को मूलभूत उद्देश्य माना गया— आठवीं
नवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या रही —1997-2002
दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी —2002-2007
दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था— 21वीं शताब्दी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना
11वीं पंचवर्षीय योजना कब से कब तक लागू रही— 2007-2017
राष्ट्रीय विकास परिषद् (एनडीसी) की 57वीं बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई— 26 दिसंबर, 2012
आधुनिक भारत में बजट की परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय किसे जाता है — जेम्स विल्सन
1921 में किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बजट से रेलवे बजट को अलग कर दिया गया —अकबर्थ समिति
अविभाजित भारत का पहला बजट 1946 में किसने प्रस्तुत किया — आर. के. षणमुखम शेट्टी
स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब प्रस्तुत किया गया — 26 नवंबर, 1947
स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम शेट्टी
स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट कब प्रस्तुत किया गया — 1948-1949
स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया — आर. के. षणमुखम शेट्टी
भारतीय गणराज्य का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया गया — 1950-1951
देश में किन प्रधानमंत्रियों को स्वंय बजट प्रस्तुत करने का श्रेय हासिल है — जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी
देश में शून्य आधारित बजट प्रस्तुत करने की परंपरा किसने डाली — राजीव गांधी
देश में आज तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली एकमात्र महिला कौन रही है — इंदिरा गांधी
ब्रिटिश पूर्व भारत में किस शासक ने घाटे के बजट को अपनाया था — मुहम्मद बिन तुगलक
कार्य या परिणाम या लक्ष्यों की प्राप्ति के आधार पर सृजित बजट क्या कहलाता है — निष्पादन बजट
पूंजीगत प्राप्तियों एवं पूंजीगत भुगतानों को किस बजट में सम्मिलित किया जाता है — पूंजी बजट
किस बजट के अंतर्गत किसी भी विभाग अथवा संगठन द्वारा प्रस्तावित व्यय की प्रत्येक मद को बिल्कुल नई मद मान लिया जाता है — शून्य आधारित बजट
बजट का वह रूप क्या कहलाता है जिसमें बजट को लिंग विशेष के आधार पर तैयार किया जाता है या बजट में लिंग विशेष के लिए अलग से बजटीय प्रावधान किया जाता है — जेंडर बजट
जिस कर की अदायगी उसी व्यक्ति द्वारा की जाती है जिस पर वह कानूनी रूप से लगाया जाता है, उसे क्या कहते हैं — प्रत्यक्ष कर
आयकर, निगम कर, धन कर, संपदा कर, उपहार, कर, व्यय कर व ब्याज कर किस तरह के कर हैं — प्रत्यक्ष कर
सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, सेवा कर व केंद्रीय बिक्री कर किस तरह के कर हैं — अप्रत्यक्ष कर
किसी भी देश की घरेलू/भौगोलिक सीमा के अंतर्गत एक लेखा वर्ष में सभी उत्पादकों (सामान्य निवासियों तथा गैर-निवासियों द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य के योग को क्या कहते हैं — सकल घरेलू उत्पाद
महूबब-उल हक के सहयोगी कौन थे — ए. के. सेन तथा सिंगर हंस
मानव विकास सूचकांक की अवधारणा का प्रतिपादन कब किया गया — 1990
मानव किकास सूचकांक में कौन-कौन से सूचकांक शामिल किए जाते हैं — जीवन प्रत्याशा सूचकांक, शिक्षा सूचकांक तथा सकल घरेलू उत्पाद सूचकांक
आर्थिक संवृद्धि दर क्या है — सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में परिवर्तन की दर
आर्थिक विकास दर क्या है — निबल राष्ट्रीय उत्पादन (NNP) में परिवर्तन की दर
भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में क्या शामिल है — कृषि तथा पशुपालन, वन उद्योग तथा लट्ठे बनाना, मछली पालन तथा खनन और उत्खनन
भारतीय अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र में क्या शामिल है — परिवहन व संचार, व्यापार, होटल तथा जलपान गृह, बैंक तथ बीमा, स्थावर संपदा, आवास गृहों का स्वामित्व तथा व्यावसायिक सेवाएं, सार्वजनिक सेवाएं एवं अन्य सेवाएं
1950-51 और 1990-91 के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि की दर क्या रही — 4.1 प्रतिशत
1991-92 और 2011-12 के बीच भारतीय अर्थव्यस्था की वृद्धि की दर क्या रही — 6.9 प्रतिशत
भारत में आर्थिक नियोजन की अवधारणा किस देश के मॉडल पर आधारित है — सोवियत संघ
आर्थिक नियोजन की अवधारणा को विकसित करने का श्रेय किस देश को दिया जाता है — सोवियत संघ
सोवियत संघ में पहली बार प्रथम पचंवर्षीय योजना कब शुरु की गई — 1928 में
भारत में आर्थिक नियोजन प्रणाली शुरु करने का श्रेय किसे दिया जाता है — सर विश्वेश्वरैया
‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था’ (Planned Economy For India) नामक पुस्तक किसने खिली है— सर विश्वेश्वरैया
आर्थिक नियोजन से संबंधित बंबई योजना कब सामने आई — जनवरी 1944
बंबई योजना कितने वर्षीय थी — 15
मूलतः साम्यवादी सिद्धांतों पर आधारित जन योजना का सृजन किसने किया था — एम. एन. राय
10 वर्षीय जन योजना को कब प्रस्तुत किया गया— 1944
गांधीजी के आर्थिक दर्शन पर आधारित गांधीवादी योजना को कब प्रस्तुत किया गया — अप्रैल 1944
गांधीवादी योजना का सृजन किसने किया था —मन्नारायण
स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित की गई थी — 1948
औद्योगिक (विकास एवं नियमन) अधिनियम कब पारित किया गया जिसका उद्देश्य उद्योगों का नियोजित विकास एवं नियमन करना था — 1951
अहिंसात्मक ढंग से शोषण विहीन समाज की स्थापना के मुख्य उद्देश्य वाली सर्वोदय योजना का प्रकाशन कब हुआ — 30 जनवरी, 1950
सर्वोदय योजना का विकास किसने किया — जय प्रकाश नारायण
कोलंबों योजना की अवधि क्या थी — 1951 से 1957
योजना आयोग किस तरह की संस्था है — अर्द्ध संवैधानिक राजनीतिक संस्था
प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी — डोमर संवद्धि मॉडल
प्रथम पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या थी —1951-56
द्वितीय पंचवर्षीय योजना का काल क्या था —1956-61
द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थीं — पी. सी. महालनोबिस मॉडल
द्वितीय पंचवर्षीय योजना में कौन-कौन से इस्पात संयंत्रों की स्थापना हुई — राउरकेला (ओड़िशा), भिलाई (छत्तीसगढ़) व दुर्गापुर (प. बंगाल)
इंटीग्रल कोच फैक्टरी तथा चितरंजन लोकोमोटिव्स की स्थापना किस योजना के दौरान हुई — द्वितीय पंचवर्षीय योजना
तीसरी पंचवर्षीय योजना कब से कब तक रही —1961-66
तीसरी पंचवर्षीय योजना प्रमुख उद्देश्य क्या था —अर्थव्यवस्था को स्वावलंबी एवं स्व स्फूर्त बनाना
किस पंचवर्षीय योजना की विफलता के कारण तीन वर्ष तक योजनावकाश रहा — तीसरी पंचवर्षीय योजना
वार्षिक योजनाएं किन वर्षों में लागू की गईं —1966-69
किस पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ हुआ — किसी भी योजना के दौरान नही
कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ कब हुआ —1966-67 (योजनावकाश के दौरान)
चौथी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या रही —1969-74
चौथी पंचवर्षीययोजना किस मॉडल पर आधारित थी — ओपन कनसिसटेंसी मॉडल
ओपन कनसिसटेंसी मॉडल किसने तैयार किया था— अशोक रुद्र तथा एलन एस. मात्रे
चौथी पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य क्या था —स्थिरता के साथ आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, एमआरटीपी अधिनियम तथा बफर स्टॉक की धारणा किस योजना के दौरान लागू हुई — चौथी
14 बैंकों को राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया —1969
‘गरीबी हटाओ’ का नारा सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया — पाँचवीं
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी —1974-79
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई —1978
किस सरकार ने पाँचवीं पंचवर्षीय योजना को समय से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित कर दिया — जनता पार्टी सरकार
जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी पंचवर्षीय योजना को क्या नाम दिया गया — अनवरत योजना (Rolling Plan)
रोलिंग प्लान को भारत में लागू करवाने का श्रेय किसे दिया जाता है — डी.टी. लकड़ावाला
किस सरकार ने देश में विकेंद्रित नियोजन की धारणा को लागू किया — जनता पार्टी सरकार
छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई थी — 1978-83
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ कब हुआ— 1998 ई.
राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है —जयपुर में
केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद क्या है — केंद्रीय आयोजन
भारत सरकार के कुल घाटे में किस घाटे का सर्वाधिक योगदान है — राजकोषीय घाटा
संशोधित मूल्य वर्धितकर (MODVAT) का संबंध किससे है — उत्पाद शुल्क से
संपदा कर भारत में कब लागू हुआ — ब्याज भुगतान
किस पंचवर्षीययोजना के अंतर्गत हरित क्रांति का जन्म हुआ — चतुर्थ पंचवर्शीय योजना
‘गरीबी हटाओं’ का नारा किस पंचवर्षीय करने वाली सर्वोच्च संस्था क्या है — राष्ट्रीय विकास परिषद
राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा किसके द्वारा लागू की गई — जनता सरकार के द्वारा
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था— समाविष्ट आर्थिक विकास
ईसीजीसी का संबंध किससे है — निर्यात वित्त एवं बीमा
भारत में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती है — पेट्रोलियम पदार्थ
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है —नई दिल्ली
भुगतान संतुलन किसमें निहित होता है — दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण
विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम कब लागू हुआ —2003 ई.
वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है — अनुच्छेद-280
वित्त आयोग का का अध्यक्ष किसे बनाया गया था— डॉ. विजय एल केलकर
14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है— डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी
भारतीय रुपए का पहचान चिन्ह किसने डिजाइन किया है — डी. उदय कुमार
‘सबला’ योजना का दूसरा नाम क्या है — राजीव गाँधी किशोरी अधिकारिता योजना
काम के बदले अनाज कार्यक्रम का शुभारंभ कब हुआ — 1977-78
‘अंत्योदय योजना’ का शुभारंभ कब हुआ —1977-78
भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना समय से पहले समाप्त हो गई — तीसरी पंचवर्षीय योजना
‘बैंकों का बैंक’ किस बैंक को कहा जाता है —भारतीय रिजर्व बैंक को
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है — हैदराबाद में
जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो उसे क्या कहा जाता है — गरम मुद्रा
MCX-SX क्या है — एक स्टॉक एक्सचेंज
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नगद कोष अनुपात में कमी की जाती है तो इसका साख सृजन पर क्या प्रभाव पड़ता है — वृद्धि होती है
एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं —वित्त सचितव के
भूमिहीन कृषकों तथा श्रमिकों के रोजगार हेतु कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया था — R.L.E.G.P.
शून्य आधारित बजट तकनीक किस देश की देन हैं— संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया गया — आंध्र प्रदेश में
भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली किस पंचवर्षीय योजना में लागू हुई — सातवीं पंचवर्शीय योजना में
राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है — सार्वजनिक ऋण के बराबर
किस पंचवर्षीय योजना का स्वरूप किसने तैयार किया था — पी. सी. महालनोबिस ने
कौन-सा योजनाकाल दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सबसे अधिक सफल माना जाता है — 1980 का दशक
विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा कब पारित किया गया — 2005 में
सामूहिक स्तर पर आर्थिक समस्याओं जैसे-सारी अर्थव्यवस्था के कुल उपभोग, कुल रोजगार, राष्ट्रीय आय आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है — समष्टि-अर्थशास्त्र में
‘आय तथा रोजगार सिद्धांत’ किसे कहा जाता है —समष्टि-अर्थशास्त्र को
केवल एक आर्थिक इकाई की आर्थिक क्रियाओं जैसे एक व्यक्तिगत गृहस्थ की नमक के लिए माँग, अथवा कुछ आर्थिक इकाइयों के छोटे से समूह जैसे बाजार की नमक के लिए माँग आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है — व्यष्टि-अर्थशास्त्र में
जीवन के भौकित गुणवत्ता सूचकांक का प्रतिपादन किसने किया — जॉन टिनवर्जन (1976)
जीवन के भौतिक गुणवत्ता सूचकांक को वैज्ञानिक रूप मे प्रस्तुत एवं विकसित करने का श्रेय किसे दिया जाता है — मॉरिस डी माटिस
मानव विकास सूचकांक की अवधारण का प्रतिपादन किसने किया था — पाकिस्तान अर्थशास्त्री महबूब-उल हल ने
केंद्र व राज्य वित्तीय विवादों का निपटारा कौन करता है — वित्त आयोग
न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है —कृषि लागत व मूल्य आयोग
उत्पादन का सबसे गतिशील कारक कौन-सा होता है — पूँजी
किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है— जोखिम उठाना
कागजी मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है — रिजर्व बैंक के पास
भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ —1949 में
भारतीय रिजर्व बैंक का खुली कार्यवाही का अर्थ क्रय और विक्रय में क्या है — सरकारी बांडों का
सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है — ब्याज की दर कम होना
सरकार आर्थोपाय ऋण कहाँ से लेती है — रिजर्व बैंक से
प्रति व्यक्ति आय ज्ञात करने के लिए कुल आय को किससे भाग दिया जाता है — देश की कुल जनसंख्या से
‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है’ यह कथन किसका है — क्रोऊमर
जिस मुद्रा में शीघ्र पलायन करने की प्रवृत्ति हो क्या कहलाती है — गर्ममुद्रा
हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है — जीडीपी से
भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत क्या है —सेवा क्षेत्र
भारत में राष्ट्रीय आय समकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है — केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
वह भारतीय राज्य कौन-सा है जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं होता है — जम्मू-कश्मीर
भारत में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज क्या है —बांबे स्टॉक एक्सचेंज
अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीच क्या संबंध होता है — प्रतिलोम
स्टैगफ्लेशन की स्थिति क्या होती है — गतिरोध और मुद्रास्फीति की
आईएमएफ के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैद्य मुद्रा का सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य किस मुद्रा में घोषित करना होता है — पाउंड स्टर्लिंग के रूप में
योजना आयोग का गठन कब हुआ — 1950 ई.
योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है —प्रधानमंत्री
राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ —1952 ई.
भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई —1951 नई दिल्ली
योजना अवकाश कब से कब तक रहा — 1966 से 1969 ई.
भारत में वित्तीय वर्ष कब से प्रारंभ होता है — 1 अप्रैल
भारत का केंद्रीय बैंक कौन-सा है — रिजर्व बैंक
एक रुपये का नोट कौन जारी करता है — वित्त मंत्रालय
पहला पूर्ण भारतीय बैंक कौन-सा है — पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई — 1894 ई.
भारतीय इंपीरियल बैंक की स्थापना कब की गई —1921 ई.
सार्वजनिक बैंकों में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है —भारतीय स्टेट बैंक
भारत का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित हुआ— खारगोन (मध्य प्रदेश)
पहले ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई — 2 अक्टूबर, 1975 ई.
देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है — प्रथम बैंक
नाबार्ड बैंक का पूरा नाम क्या है — राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
कौन-सा बैंक दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराता है— भूमि विकास बैंक
भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है— मुंबई
सहकारी साख संगठन का शुभारंभ कब हुआ —1904 ई.
भारत का आयात-निर्यात बैंक कौन-सा है —ऐग्जिम बैंक
भारत में रुपये का अवमूल्यन प्रथम बार कब हुआ— 1949 ई.
वे कौन-से बैंक हैं जिन्होंने किसानों की अपने तक पहुंच आसान बनाने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए —क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई —1956 में
भारत में नोट जारी करने के लिए कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है — न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय कब बनाया गया— 1993-94 के केंद्रीय बजट में
भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है — मुंबई
किसी वस्तु को बेचने वाले बिंदु को अर्थशास्त्री क्या कहते हैं — उपभोग बिंदु
भारत की मुद्रा की पूर्ति को नियंत्रण कौन करता है— रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
प्रत्यक्ष विनिमय क्या है — वस्तु विनिमय + मुद्रा विनिमय
मुद्रा के माध्यम से किया जाने वाला विनिमय कौन-सा है — क्रय-विक्रय
कौन-सी क्रिया उत्पादन व उपभोक्ता के बीच की कड़ी कहलाती है — विनिमय
वस्तु विनिमय एक आर्थिक प्रक्रिया है जिसे कहा जाता है — मांग = पूर्ति
भूमि के उपयोग के बदले भू-स्वामी को दिया जाने वाला पुरस्कार क्या कहलाता है — लगान
कौन-सा उत्पादन प्रकृति का निःशुल्क उपहार है —भूमि
ब्याजाअपने व्यवसाय में जोखिम उठाने वाले व्यक्ति को क्या कहते हैं — साहसी
ब्याज किस साधन के बदले दिया जाता है — पूँजी के बदले
प्रत्यक्ष कर कौन-सा कर है — आयकर
कौन-सा कर राज्य सरकार लगाती है — व्यापार कर
नगर निगम की आय का स्त्रोत क्या है — गृह कर
भारत की जनसंख्या की आजीविका का मुख्य स्त्रोत क्या है — कृषि
हथकरधा उद्योग का उदाहरण क्या है — कुटीर उद्योग
आर्थिक नियोजन का अर्थ क्या है — संसाधनों का उचित उपयोग करना
भारत की विधिग्रह मुद्रा क्या है — रुपया
सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा बंद करके नई मुद्रा का चलाना क्या कहलाता है — विमुद्रीकरण
स्वतंत्रता के बाद कितनी बार रुपए का अवमूल्यन हुआ है — 3 बार
देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है —स्टेट बैंक
किसी वस्तु पर इकोमार्क चिन्ह क्या दर्शाता है —पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल
भारत में प्रतिभूति विनियम बोर्ड की स्थापना कब हुई — 1988 ई.
आर्थिक नियोजन किसका विषय है — समवर्ती सूची
मुद्रास्फीति को कैसे रोका जा सकता है — बचत के बजट, प्रत्यक्ष के कराधान में वृद्धि, सरकारी व्यय में कटौती करके
शेयर बाजार का प्रभावपूर्ण नियंत्रण कौन करता है— सेबी
‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवसायी’ नामक पुस्तक किसने लिखी — एम. विश्वेश्वरैया
केंद्र सरकार को सबसे निवल राजस्व की प्राप्ति कहाँ से होती है — सीमा शुल्क से
उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत किसने दिया —अल्फ्रेड मार्शल
केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला कहाँ है — नागपुर
विश्व में सबसे अधिक सहकारी संस्थाएँ किस देश में है — भारत में
राष्ट्रीय आय की सामाजिक लेखांकन गणना करने की विधि का विकास किसने किया — रिचर्ड स्टोन ने
जब किसी वस्तु के वास्तविक मूल्य के बजाय मौद्रिक मूल्य से प्रतिक्रिया होती है तो उसे क्या कहते है —मुद्राभ्रम
साख मुद्रा को अन्य किस नाम से जाना जाता है —एच्छिक मुद्रा
किसी देश का आयात-निर्यात से संबंधित भुगतान शेष क्या कहलाता है — व्यापार शेष
सुपर 301 क्या है — अमेरिका व्यापार की कानूनी धारा
भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना का शुभारंभ कब हुआ — 1952 ई.
गोल्डन हैंडशेक स्क्रीम किससे संबंधित है —स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति
भारत में केंद्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केंद्रीय उत्पादन सीमा शुल्क बोर्ड तथा प्रत्यक्ष बोर्ड की स्थापना कब हुई — 1963 ई.
राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी को क्या कहा जाता है —श्वेत पत्र
मंदडिया व तेजडिया शब्द किससे संबंधित है —शेयर बाजार से
भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है — मिश्रित अर्थव्यवस्था
मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है — सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का साथ-साथ होना
आर्थिक दृष्टि से भारत कैसा देश है — विकासशील
भारतीय अर्थव्यवस्था में कौन-से क्षेत्र की हिस्सेदारी सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक है — तृतीयक क्षेत्र
क्रयशक्ति समता (Purchasing Power Parity-PPP) के आधार पर विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा स्थान है — तीसरा
भारत की कुल श्रमशक्ति का कितना भाग कृषि में लगा है — 52%
भारत में बेरोजगारी के आंकड़े कौन एकत्रित व प्रकाशित करता है — राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है —हैदराबाद
संरचनात्मक बेरोजगारी का प्रमुख कारण क्या है —अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
योजना आयोग किसके सवेक्षण के आधार पर गरीबी की रेखा से नीचे के लोगों का आकलन करता है —राष्ट्रीय नमुना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)
अंतोदय कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है — गरीबों में से अधिक गरीब की मदद करना
कुटीर ज्योति योजना क्या है — ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को निःशुल्क विद्युत सुविधा देना
वर्ल्ड डवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है— विश्व बैंक
बंद अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या है — आयत-निर्यात बंद
भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः कहाँ दिखाई पड़ती है — कृषि में
भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किससे किया जाता है — परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर
हरित सूचकांक किसके द्वारा विकतिस किया गया था — संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे माना जाता है — डॉ. मनमोहन सिंह
अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है — उद्यमों के स्वामित्व के आधार पर
भारतीय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान किसने लगाया था — दादाभाई नौरोजी ने
भारत राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है —केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन के लिए किस सूचकांक को आधार माना गया है — कृषि श्रमिकों का उपभोक्त मूल्य सूचकांक
‘सर्वोदय योजना’ के संस्थापक कौन थे — जय प्रकाश नारायण
‘वैट’ किस प्रकार का कर है — अप्रत्यक्ष कर
भारत में वैट कर कब लागू हुआ — 1 अप्रैल, 2005
करेंसी नोट प्रेस कहाँ है — नासिक
नरसिंहम समिति का संबंध किससे है — बैंकिंग सुधार
‘बुल एंड बीयर’ शब्द किससे संबंधित है — शेयर बाजार से
मुद्रा की मात्रा में कमी क्या कहलाती है — मुद्रा का संकुचन
जिस नीति को देश का केंद्रीय बैंक परिणात्मक व गुणात्मक उपकरणों के माध्य से लागू करता है, उसे क्या कहते हैं — मौद्रिक नीति
जब सरकार की आय कम तथा व्यय ज्यादा होता है, उस अर्थव्यवस्था को क्या कहा जाता है — घाटे की अर्थव्यवस्था
जब किसी आवश्यकता को कीमत, समय, स्थान से प्रस्तुत किया जाता है तो उसे क्या कहते है — माँग
जब किसी देश की जनसंख्या की जन्म दर में पर्याप्त कमी ना हो तो उसे क्या कहा जाता है —जनसंख्या विस्फोट
आर्थिक वृद्धि का आधार क्या है — उत्पादन




Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/