सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 1
● प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने कौन-सा राज्य ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था—अवध
● भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव कब पड़ी— 1835 ई.
● भारत में डाक टिकट किसने आरंभ किए— लॉर्ड डलहौजी
● अवध के स्वायत्त राज्य की संस्थापक कौन था— सादत खाँ ‘बुरहान-उन-मुल्क’
● ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति’ किससे संबंधित है— वॉरेन हेस्टिंग्स
● किस भारतीय कोरॉबर्ट क्लाइव ने बिहार की दीवान बनाया— राजा शिताबराय
● महाराणा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी कौन थे— खड़क सिंह
● ‘स्थायी बंदोबस्त’ का सिद्धांत किसने दिया— लॉर्ड कॉर्नवालिस
● ‘सहायक संधि’ प्रणाली के जनक कौन थे— लॉर्ड वेलेजली
● महारानी विक्टोरिया का घोषणा-पत्र किसने पढ़कर सुनाया— लॉर्ड कैनिंग
● रण्जीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे— सुकरचकिया
● किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थापित की— मीर कासिम
● बक्सर के युद्ध (1764 ई.) के समय दिल्ली का शासक कौन था— शाहआलम II
● टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई— 1799 ई.
● डिंडीगुल क्या है— तमिलनाडु के एक शहर का नाम
● किसके समय में कलकत्ता उच्च न्यायालय की स्थापना की गई— वॉरेन हेस्टिंग्स
● ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र के विस्तार का अंत किसके समय में हुआ— डफरिन के समय
● ठगों का दमन किसने किया— कर्नल स्लीमेन
● किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया— चूरामन (चूड़ामणि)
● किस जाट राजा को ‘जाटों का अफलातून एवं आदरणीय व विद्धान व्यक्ति’ कहा जाता है— सूरजमल
● ‘लौहगढ़’ नामक किला किसने बनवाया— बंदा बहादुर
● किस मुगल बादशाह के आदेश पर बंदा बहादुर की हत्या की गई— फर्रुखसियर
● पंजाब में सिख राज्य के संस्थापक कौन थे— रणजीत सिंह
● रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद ‘महाराजा’ की उपाधि धारण की— लाहौर
● रणजीत सिंह व अंग्रेजों के बीच कौन-सी संधि हुई— अमृतसर की संधि
● अमृतसर की संधि किस नदी के दोनों ओर के राज्य क्षेत्रों के बीच सीमा निर्धारित करती थी— सतलज नदी
● भारत के किस गवर्नर जनरल के समय सिंध का विलय अंग्रेजी राज्य में किया गया— लॉर्ड एलनबरो
● सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है— सर चाल्र्स नेपियर
● भारत में सहायक संधि का जन्मदाता कौन है— डुप्ले
● सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरुप किसने प्रदान किया— लॉर्ड वेलेजली
● पंजाब के राज रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी— लाहौर
● गोद प्रथा प्रतिबंध किस गवर्नर जनरल ने लगाया था— लॉर्ड डलहौजी ने
● डेनमार्क की प्रथम व्यापारिक कंपनी का गठन कब हुआ— 1616 में
Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment