Sunday, February 21, 2016

INDIAN ECONOMY IN HINDI INDIAN ECONOMICS RELATED


INDIAN ECONOMY IN HINDI
  INDIAN ECONOMICS RELATED


1. बैंकिंग शब्दावली में NEFT और RTGS से तात्पर्य है – एक बैंक से दूसरे बैंक में इलेक्ट्रानिक निधि अंतरण
2. NEFT का पूरा नाम है – National Electronic Funds Transfer
3. RTGS से तात्पर्य है – Real Time Gross Settlement
4. बैंकिंग लोकपाल से आशय है – ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करना
5. संकट के समय में वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियां बतौर बफर चलनिधि काम कर सकती है, वह है– SLR
6. धनशोधन से तात्पर्य है – अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन
7. गतावधि चेक होता है – चेक जिसके जारी होने की तारीख से छह महीने पूरे हो गए हों
8. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा दिया जाने वाला ऋण – टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
9. मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाने वाला उपाय – रेपो/रिवर्स रेपो दर बढ़ाना
10. पद ‘बंधक’ से तात्पर्य है – उधारकर्ता द्वारा आवास ऋण के कवर के रूप में उपलब्ध अचल संपत्ति को प्रतिभूति बनाना
11. जिस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम होता है वह है – क्रेडिट कार्ड
12. पद ‘बैंकेश्यूरेंस’ से तात्पर्य है – बैंकों द्वारा दी जा रही कंपोजिट वित्तीय सेवा जिसमें बीमा उत्पाद शामिल हैं।
13. जो संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखता/उपलब्ध करता है – CIBIL
14. KYC का पूरा नाम है – Know Your Customer
15. वह दर जिस पर कॉमर्शियल बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक से रुपए उधार लेते हैं – रेपो दर
16. राष्ट्रीयकृत बैंक को निम्नलिखित नाम से भी बुलाया जाता है – सरकारी क्षेत्र का बैंक
17. किस पंचवर्षीय योजना को समाप्त होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था? – पांचवीं योजना को
18. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ? – 1949 में
19. भारत में श्वेत क्रांति का प्रथम चरण कब प्रारंभ किया गया था? – 1970 में
20. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई – 1964 में
21. भारत में किस संस्था द्वारा राष्ट्रीय आय के आंकड़ों का संकलन किया जाता है – केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
22. स्वतंत्र विदेशी बाजार में यदि किसी स्थान पर कोई मुद्रा कम मूल्य पर खरीदी जाए तथा तुरंत ही अन्यत्र किसी स्थान पर ऊंचे मूल्य पर बेच दी जाए तो इस क्रिया को क्या कहते है? – आर्बिट्रेज
23. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ की गई थी? – 1 अप्रैल, 1969 को
24. प्रथम वित्त आयोग का गठन कब किया गया था? – 1951 ई. में
25. बैंक दर से क्या अभिप्राय है? – वह दर जिस पर भारतयी रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।
26. संविधान के अंतर्गत सार्वजनिक कोष को उगाहने और व्यय करने का अधिकार किसे है? – केंद्र और राज्य सरकारों को
27. प्रत्यक्ष कर क्या होता है? – वह कर, जो जिस व्यक्ति पर लगाया जाता है वही उसका भुगतान करता है, प्रत्यक्ष कर कहलाता है।
28. इफ्को क्या है? –  भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्था29. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौन-सा बैंक सबसे बड़ा बैंक है? – भारतीय स्टेट बैंक
30. मंदड़िया किसे कहते हैं? – स्टॉक एक्सचेंज में वह व्यक्ति जो स्टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्तु को भविष्य में देने का वायदा कर बेचता है।

PART 2

1. करेंसी एंड फाइनेंस पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किया जाता है – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
2. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना – वर्ष 1935 में
3. नरसिंहमन समिति ने देश में बैंकिंग ढांचे को कितने स्तरीय बनाने की संस्तुति की थी? –  चार
4. राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापना – वर्ष 1988
5. दस रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं – रिजर्व बैंक के गवर्नर के
6. भारत में करेंसी नोट जारी करता है – रिजर्व बैंक
7. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थापना हुई थी – 1988 में
8. मंदड़िया व तेजड़िया शब्दावली संबंधित है – शेयर बाजार से
9. दलाल स्ट्रीट स्थित है – मुंबई में
10. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेन्ज है – बम्बई स्टॉक एक्सचेंज
11. भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड संगठन – यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI)
12. वास्तविक राष्ट्रीय आय दर्शाती है – स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय
13. भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पादन में सबसे अधिक योगदान करता है – तृतीयक क्षेत्र
14. केंद्र सरकार को सबसे अधिक शुद्ध राजस्व मिलता है – एक्साइज ड्यूटी से
15. भारत में पहली औद्योगिक नीति की घोषणा की गई थी – 1 जनवरी, 1951 को
16. सामान्यतः बैंक जिस दर से कम पर उधार नहीं दे सकते हैं, उस दर को कहते हैं – आधार दर
17. ग्रामीण टेक्नालॉजी संबंधी स्वायत्त संगठन का नाम – CAPART
18. जब किसी बैंक को, आरबीआई अधिनियम की दूसरी अनुसूची में शामिल किया जाता है, तब उसे कहते हैं – अनुसूचित बैंक
19. बैंकों और वित्तीय संस्थानों में समान डाटा संचार के लिए RBI द्वारा शुरू किया गया नेटवर्क है – बैंकनेट
20. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कितने चरणों में हुआ था – 2 चरणों में
21. वह पहली समिति जिसने बैंकिंग प्रणाली के यंत्रीकरण से संबंधित सिफारिशें दी – रंगराजन समिति
22. बंद अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है जिसमें – न तो निर्यात और न ही आयात होता है
23. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन का मुख्य कार्य – अनुमानित राष्ट्रीय आय प्रकाशित करना
24. टोबिन टैक्स चार्ज किया जाने वाला कर है – विदेशी मुद्रा में लेनदेन
25. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को स्थापित किया गया था – वर्ष 1975
26. स्वर्ण कोटा से आशय है – आईएमएफ द्वारा अपने सदस्यों को दी गई एक क्रेडिट प्रणाली
27. नियर मनी का उदाहरण है – ट्रेजरी बिल
28. चेक उदाहरण है – क्रेडिट मनी का
29. भारत में ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए जिस संगठन/एजेंसी का गठन किया गया है –  नाबार्ड
30. भारत में जिस एजेंसी/संगठन द्वारा औद्योगिक उत्पादन के डाटा का संकलन किया जाता है –  केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय


PART 3

1. भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था? – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
2. भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक – भारतीय स्टेट बैंक
3. पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था – पंजाब नेशनल बैंक
4. भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक – आईसीआईसीआई बैंक
5. जिस ऋण उत्पाद के लिए बैंकों द्वार टीजर ऋण दिए जाते हैं, वह है – आवास ऋण
6. बैंकिंग शब्दावली आई एम पी एस (IMPS) का पूर्ण विस्तार है – इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस
7. नाबार्ड का मुख्यालय स्थित है – मुंबई
8. भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम है – इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
9. भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त हुई – 15 जुलाई, 2010 में
10. भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है – एक्जिम बैंक
11. निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य है – क्रेडिट रेटिंग
12. ‘CORE’ बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम है – Centralized Online Realtime Exchange
13. किस समिति के आधार पर नॉबार्ड को स्थापित किया गया था – शिवरमन समिति
14. विश्व बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ कहा जाता है – अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
15. SLR का पूरा नाम है – Statutory Liquidity Ratio
16. IPO का पूरा नाम है – Initial Public offering
17. बैंकिंग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है – सेवा क्षेत्र
18. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक है – केनरा बैंक
19. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली – बैंक ऑफ इंडिया
20. वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष – अरूंधती भट्टाचार्या
21. अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॉमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है उसे कहते हैं – रिवर्स रेपो रेट
22. शेयर बाजार में निवेश करने के लिए खुलवाया जाने वाला अकाउंट – डी-मैट अकाउंट
23. बैंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है – MICR का
24. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशान्तरण की प्रवृत्ति होती है, उसे कहते हैं – गरम मुद्रा (Hot currency)
25. ‘मॉडवैट’ (MODVAT) का संबंध जिस कर से है, वह है – उत्पाद शुल्क
26. कापार्ट CAPART का मुख्यालय स्थित है – नई दिल्ली में
27. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी? – छठवीं
28. विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है – वाशिंगटन
29. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को कहा जाता है – ट्रेजरी बिल
30. शून्य आधारित बजटिंग का अर्थ है – हर वर्ष बजटिंग शून्य से आरम्भ होती है।

PART 4

1. गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत दिया गया था? – पांचवीं पंचवर्षीय योजना
2. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहां है? – जेनेवा
3. विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है? – अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA) को
4. ओपेक का मुख्यालय कहां है – वियना में
5. अखिल भारतीय खादी ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना कब की गई थी? – 1957 ई. में
6. यू श्रीनिवास ने हाल ही में अपनी अंतिम सांस ली, वह एक प्रसिद्ध……….थे – सारंगी वादक
7. मिशन क्रीप किससे संबंधित है? – अमेरिका सैन्य मिशन
8. भारत और चीन के ग्वांगझोउ और किस भारतीय शहर के बीच ‘सिस्टर सिटी’ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? – अहमदाबाद
9. भारत और वियतनाम ने किस समुद्र में तेल क्षेत्रों की खोज के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? – दक्षिण चीन सागर
10. किसे राष्ट्रीय महिला आयोग की नई अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – ललिता कुमारमंगलम
11. ‘एंड देन वन डेः ए मेमौर’ किस प्रसिद्ध व्यक्तित्व की आत्मकथा है? – नसीरुद्दीन शाह
12. युद्ध अभ्यास 2014 भारत और किस अन्य देश के बीच एक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास है? – अमेरिका
13. लोकसभा की नैतिक समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – लालकृष्ण आडवाणी
14. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिकल्पित किये गये ‘ऑन टैप लाइसेंसिंग’ का क्या उद्देश्य है? – किसी भी समय पूर्ण सेवा बैंकों को खोलने के लिए केंद्रीय बैंक में आवेदन करने की सुविधा प्रदान करना
15. ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? – 16 सितंबर
16. एशियाई खेल-2014 कहां आयोजित की गई? – इंचियोन, दक्षिण कोरिया
17. ऑपरेशन मेघ राहत किस राष्ट्रीय आपदा के लिए शुरू किया गया है? – जम्मू और कश्मीर बाढ़
18. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है?– रवींद्र नाथ
19. हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन के 14वें शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया? – दुशान्बे
20. भारत और किस देश ने पारंपरिक दवाओं के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? – बांग्लादेश
21. अक्सर अखबारों में बैंक की CASA जमाओं के बारे में लिखा रहता है। CASA जमाएं हैं –  मांग जमाएं
22. जिस बाजार में स्टॉक जैसी दीर्घावधि प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती हैं, उसे सामान्यतः कहते हैं – पूंजी बाजार
23. भारत में 50 रुपए के करेंसी नोट पर हस्ताक्षर होते हैं – गवर्नर, आरबीआई
24. मुख्यतः आवास ऋण का संबंध जिस बैंक से है वह है – HDFC
25. बैंकों द्वारा किसानों को फसल ऋण देने के लिए शुरू की गई सुविधा – किसान क्रेडिट कार्ड
26. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने के लिए जो समिति गठित की गई थी – गोइपोरिया समिति
27. कमजोर बैंकों की पुनर्संरचना हेतु सिफारिश देने के लिए गठित की गई समिति – वर्मा समिति
28. RTGS लेन-देन के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा (रुपयों में) – न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपये और अधिकतम सीमा कोई नहीं है।
29. लाला लाजपत राय के प्रयासों से शुरू किया गया बैंक – पंजाब नेशनल बैंक
30. ‘पिगमी डिपॉजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है? – सिंडिकेट बैंक


PART 5

1.एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है – मनीला (फिलीपींस)
2. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना कब की गई थी – 1988 में
3. भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) की स्थापना कब की गई – 1 जनवरी, 1982
4. आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? – समवर्ती सूची का
5. प्लास्टिक मनी क्या है? – क्रेडिट कार्ड
6. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां है – हैदराबाद में
7. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं? – रघुराम राजन
8. भारत का सबसे पहला बैंक कौन-सा था? – बैंक ऑफ हिंदुस्तान
9. योजना में कोर सेक्टर का क्या तात्पर्य है? – चयनित आधारभूत उद्योग
10. बंद अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है? – आयात-निर्यात की अनुपस्थिति
11. किस पुरस्कार को नोबेल पुरस्कार के एशिया संस्करण के रूप में माना जाता है? – तांग पुरस्कार
12. 17वें एशियाई खेलों का विषय है – एशिया के भविष्य से मिलो
13. किस राज्य सरकार ने पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए एंजेल फंड की शुरुआत की है? – असम
14. स्कॉटलैंड स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े नेता है – एलेंक्ज सालमंड
15. चुमार सीमा क्षेत्र जहां से चीनी सैनिकों ने भारत में घुसपैठ की, किस राज्य में है?  – जम्मू और कश्मीर
16. अलीबाबा ने हाल ही में आईपीओं में 25 अरब डॉलर जुटाए हैं। यह किस देश से संबंधित है? – चीन (अलीबाबा चीन की ई वाणिज्य कंपनी है।)
17. बाजपेयी पैनल किससे संबंधित है? – पेंशन प्रणाली के लिए निवेश के दिशा निर्देशों की समीक्षा के लिए
18. टाइम पत्रिका द्वारा किस भारतीय को कल के युवा नेता के रूप में नामित किया गया है?  – आलोक शेट्टी
19. सरकार द्वारा शुरु की गई FASTag परियोजना किससे संबंधित है? – इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह
20. शी जिनपिंग जिन्होंने हाल ही में भारत का दौरा किया, किस देश के राष्ट्रपति हैं? – चीन
21. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है? – वाशिंगटन
22. भारत में विदेशी मुद्रा पर किसका नियंत्रण है – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
23. भारत की राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है – केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
24. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ था? – 1950 में
25. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है – वाशिंगटन डी. सी.
26. भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्ट्रीयकरण कब किया था? – 19 जुलाई, 1969 को
27. पूर्ण रूप से प्रथम भारतीय बैंक कौन-सा था? – पंजाब नेशनल बैंक
28. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है – मनीला29. स्टैगफ्लेशन क्या है? – मंदी के साथ मुद्रास्फीति
30. केंद्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क बोर्ड एवं केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का गठन किस वर्ष किया गया था – 1963 ई. में


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment