Sunday, February 21, 2016

IAS / RAS /UPPSC प्रारंभिक परीक्षा हेतु

IAS / RAS /UPPSC प्रारंभिक परीक्षा हेतु

● रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा

● रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला

● हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई— गेहूँ

● अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व मेंकौन-सा स्थान है— पहला

● मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं— बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ

● कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा

● काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है— भारत

● भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है—पहला

● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा

● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सादेश पहले स्थान पर है— ब्राजील

● अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा

● विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— भारत

● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970

● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध

● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन

● विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— छठा

● विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा

● मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं— मन्नार की खाड़ी

● सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं— गुजरात

● ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है— पश्चिम बंगाल

● कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है— पश्चिम बंगाल

● श्वेत क्रांति किससे संबंधित है— दूग्ध उत्पादन से

● पीली क्रांति किससे संबंधित है— तिलहन उत्पादन स


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment