Sunday, February 21, 2016

सब इंस्पेक्टर परीक्षा हल प्रश्न पत्र

सब इंस्पेक्टर परीक्षा हल प्रश्न पत्र



1. वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है–
(A) समुद्र तल में वृद्धि (B) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
(C) तट रेखा में परिवर्तन (D) उपर्युक्त सभी (Ans : D)

2. पृथ्वी शिखर सम्मेलन (पृथ्वी बचाओ) का आयोजन किया था–
(A) यूनेस्को ने (B) यूएनसीईडी ने
(C) डब्ल्यू एच ओ ने (D) यूनिसेफ ने (Ans : B)

3. यदि दो वस्तुएँ पूरक हों तो उनकी क्रॉस कीमत प्रत्यास्थता होती हैं–
(A) शून्य (B) धनात्मक (C) ऋणात्मक (D) काल्पनिक संख्या (Ans : C)

4. किसी वस्तु के उत्पादन की अवसर लागत होती है–
(A) वह लागत जो कोई भिन्न तकनीक अपनाने पर फर्म उठा सकती थी
(B) वह लागत जो उत्पादन की किसी भिन्न विधि के अंतर्गत फर्म उठा सकती थी
(C) उठाई गई वास्तविक लागत
(D) त्यागा गया अगला सर्वोत्तम वैकल्पिक उत्पादन (Ans : D)

5. अल्पावधि में भूमि के भिन्न किसी अन्य उपादान द्वारा अर्जित अधिशेष को कहते हैं–
(A) आर्थिक लगान (अधिशेष) (B) निवल लगान (अधिशेष)
(C) आभासी लगान (अधिशेष) (D) अधि सामान्य लगान (अधिशेष) (Ans : C)

6. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन है?
(A) योजना और विकास मंत्री (B) वित्त मंत्री
(C) प्रधानमंत्री (D) ग्रामीण और सामुदायिक विकास मंत्री (Ans : C)

7. निम्नलिखित में से उस स्थिति में कौनसी बात सही नहीं है जब अर्थव्यवस्था में ब्याज दर ऊँची हो जाती है?
(A) बचत बढ़ जाती है (B) उधार देना कम हो जाता है
(C) उत्पादन की लागत बढ़ जाती है (D) पूँजी का प्रतिफल बढ़ जाता है (Ans : D)

8. निम्नलिखित में से कौनसी राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है?
(A) मूल्य वर्धित विधि (B) आय विधि
(C) निवेश विधि (D) व्यय विधि (Ans : C)

9. श्रम-प्रधान तकनीक चुनी जाएगी–
(A) श्रम अधिशेष वाली अर्थव्यवस्था में (B) पूँजी अधिशेष वाली अर्थव्यवस्था में
(C) विकसित अर्थव्यवस्था में (D) विकासशील अर्थव्यवस्था में (Ans : A)

10. निम्नलिखित में से कौनसी आर्थिक क्रिया नहीं बनेगी?
(A) अपनी कक्षा में छात्रों को पढ़ा रहा अध्यापक
(B) सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रों को पढ़ा रहा अध्यापक
(C) घर में अपनी बेटी को पढ़ा रहा अध्यापक
(D) अपने निवास से परामर्श सेवाएँ उपलब्ध करा रहा अध्यापक (Ans : C)

11. वित्त आयोग–
(A) पंचवर्षीय योजनाएँ बनाता है
(B) मौद्रिक नीति तैयार करता है
(C) केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन की सिफारिश करता है
(D) संसाधनों के केन्द्र और राज्यों के बीच बंटबारे पर निर्णय लेता है (Ans : D)

12. किसी देश का निवल राष्ट्रीय उत्पाद होता है–
(A) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्यट्ठास भत्ते घटाकर
(B) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों में निवल आय जोड़कर
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से विदेशों से निवल आय घटाकर
(D) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से मूल्यह्नास भत्ते घटाकर (Ans : D)

13. पीलिया किसके संक्रमण के कारण होता है?
(A) मस्तिष्क (B) यकृत (C) वृक्क (D) प्लीहा (स्प्लीन) (Ans : B)

14. सामान्य व्यक्ति में दिल की धड़कन की औसत दर होती है–
(A) 82 (B) 92 (C) 72 (D) 98 (Ans : C)

15. ईईजी (EEG) का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है?
(A) हृदय (B) फेफड़े (C) मस्तिष्क (D) मांसपेशियाँ (Ans : C)

16. गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है?
(A) जैथोफिल (B) राइबोफ्लेविन (C) राइब्यूलोस (D) कैरोटिन (Ans : D)

17. निम्नलिखित में से कौनसा रोग संक्रामक है?
(A) मधुमेह (B) डिप्थीरिया (C) गठिया (D) कैंसर (Ans : B)

18. अरक्तता में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा कम हो जाती है?
(A) हीमोग्लोबिन (B) कोलैजन (C) हाइओग्लोबिन (D) मायोसिन (Ans : A)

19. निम्नलिखित में से कौनसा रोग प्रायः वायु के माध्यम से फैलता है?
(A) प्लेग (B) टायफॉइड (C) ट्यूबरकुलोसिस (D) हैजा (Ans : C)

20. अन्न एक समृद्ध स्त्रोत होते हैं–
(A) स्टार्च के (B) ग्लूकोस के (C) फ्रक्टोस के (D) माल्टोस के (Ans : A)

21. एस्पिरिन साधारण नाम है–
(A) सैलिसिलिक एसिड का (B) सैलिसिलेट का
(C) मैथिल सैलिसिलेट का (D) ऐसिटिल सैलिसिलिक ऐसिड का (Ans : D)

22. चेचक होने का कारण है–
(A) रुबिओला वायरस (B) वैरिओला वायरस (C) वैरिसेला (D) मिक्सोवायरस (Ans : B)

23. कार्बन मोनोक्साइड एक ज्वलनशील गैस है। निम्नलिखित में से और कौनसी गैस ज्वलनशील है?
(A) हीलियम (B) नाइट्रोजन (C) ऑक्सीजन (D) हाइड्रोजन (Ans : D)

24. श्वसन प्रक्रिया को चाहिए–
(A) ऊष्मा (B) जल (C) ऑक्सीजन (D) सूर्य की रोशनी (Ans : C)

25. निम्नलिखित में कौनसी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन पैदा नहीं करती?
(A) पोटैशियम (B) कैडमियम (C) सोडियम (D) लीथियम (Ans : B)

26. ओजोन में होती है–
(A) केवल ऑक्सीजन (B) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
(C) हाइड्रोजन और कार्बन (D) ऑक्सीजन और कार्बन (Ans : A)

27. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है?
(A) स्वच्छ जल (B) नमकीन जल (C) पेट्रोल (D) मर्करी (Ans : C)

28. ‘न्यून तापमान’ पैदा करने के लिए निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है?
(A) अतिचालकता (B) जल-केल्विन प्रभाव
(C) ताप-वैद्युत प्रभाव (D) रुद्धोष्म विचुंबकन (Ans : D)

29. प्रकाशविद्युत सेल बदलता है–
(A) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में (B) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में (D) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में (Ans : D)

30. भिन्न-भिन्न द्रव्यमान के दो पत्थरों को एक भवन के शिखर से एक साथ गिराया गया–
(A) छोटा पत्थर जमीन पर पहले पहुँचता है
(B) बड़ा पत्थर जमीन पर पहले पहुँचता है
(C) दोनों पत्थर जमीन पर एक साथ पहुँचते हैं
(D) पत्थर की रचना पर निर्भर करता है (Ans : C)

31. पल्सर होते हैं–
(A) पृथ्वी की ओर जा रहे तारे (B) पृथ्वी से दूर जा रहे तारे
(C) तेजी से घूमने वाले तारे (D) उच्च तापमान वाले तारे (Ans : C)

32. सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह है–
(A) पृथ्वी (B) मंगल (C) शनि (D) बृहस्पति (Ans : D)

33. ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(A) मुम्बई (B) नई दिल्ली (C) भोपाल (D) कोलकाता (Ans : B)

34. हमारा राष्ट्रगान पहली बार कब और कहाँ गाया गया था?
(A) 24 जनवरी, 1950 को इलाहाबाद में (B) 24 जनवरी, 1950 को दिल्ली में
(C) 26 दिसम्बर, 1942 कलकत्ता में (D) 27 दिसम्बर, 1911 को कलकत्ता में (Ans : D)

35. वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है?
(A) आर्कटिक महासागर के ऊपर (B) ऐन्टार्कटिका के ऊपर
(C) भारत के ऊपर (D) अलास्का के ऊपर (Ans : B)

36. प्रतिभा पलायन–
(A) एक रोग है
(B) शैक्षिक तथा तकनीकी संस्थाओं के विरत छात्रों को कहते हैं
(C) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान पर व्यर्थ का खर्चा है
(D) कुशल कर्मियों के उत्प्रवासन को कहते हैं (Ans : D)

37. राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में कितनी रेखाएँ है?
(A) 22 (B) 24 (C) 18 (D) 14 (Ans : B)

38. ‘इण्डिया टुडे’ है?
(A) समस्याओं का अस्थिर पुंज
(B) पूर्व ब्रिटिश भारत से पाकिस्तान और बांग्लादेश निकालकर
(C) एक समाचार पत्रिका जो वर्तमान मामलों को समर्पित है
(D) भारतीय संघ जो संयुक्त राष्ट्र का सदस्य है (Ans : C)

39. पुस्तक ‘इज वाज फ्राइव पास्ट मिडनाइट’ का विषय है?
(A) भुज का भूकम्प (B) उड़ीसा की बाढ़
(C) आंध्र का चक्रवात (D) भोपाल गैस काण्ड (Ans : D)

40. ‘तीन बीघा कॉरिडोर’ जोड़ता है?
(A) भारत और पाकिस्तान को (B) भारत और चीन को
(C) बांग्लादेश और पाकिस्तान को (D) बांग्लादेश और भारत को (Ans : D)

41. किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को पुलित्जर पुरस्कार के लिए मान्यता दी जाती है?
(A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी (B) साहित्य और पत्रकारिता
(C) अंतर्राष्ट्रीय समझ-बूझ (D) पर्यावरण अध्ययन (Ans : B)

42. चित्तौड़ में विजय स्तंभ का निर्माण किसने किया था?
(A) महाराणा प्रताप (B) राणा संग्राम सिंह
(C) राणा कुम्भा (D) राणा रतन सिंह (Ans : C)

43. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?
(A) एम्लीफायर (B) रेग्युलेटर (C) स्विच (D) रेक्टिफायर (Ans : B)

44. नामधापा नेशनल पार्क है?
(A) मिजोरम में (B) मणिपुर में (C) त्रिपुरा में (D) अरुणांचल प्रदेश में (Ans : D)

45. गाँधीजी ने किस धार्मिक ग्रन्थ को अपनी ‘माता’ कहा था?
(A) रामायण (B) द न्यू टेस्टामेंट (C) भगवत् गीता (D) कुरान शरीफ (Ans : C)

46. टेहरी जल विद्युत कॉम्पलेक्स निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(A) अलकनंदा (B) मंदाकिनी (C) धौली गंगा (D) भागीरथी (Ans : D)

47. नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय अमर्त्य सेन किस क्षेत्र में कार्य के लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) भौतिकी (B) पर्यावरण की रक्षा (C) रसायन विज्ञान (D) अर्थशास्त्र (Ans : D)

48. निम्न में से कौन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का सदस्य नहीं है?
(A) इटली (B) जर्मनी (C) USA (D) भारत (Ans : D)

49. निम्न में किस देश ने हाल में ‘टिआनगौंग-1’ नामक अपना पहला स्पेस लैबोरेटरी मॉड्यूल प्रक्षेपित किया?
(A) दक्षिण कोरिया (B) उत्तर कोरिया (C) चीन (D) जापान (Ans : C)

50. भारत ने हाल में SAARC के निम्न में से किस देश के साथ एक महत्त्वपूर्ण बॉर्डर पैक्ट किया?
(A) म्यांमार (B) नेपाल (C) चीन (D) बांग्लादेश (Ans : D) 



Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

IAS / RAS /UPPSC प्रारंभिक परीक्षा हेतु

IAS / RAS /UPPSC प्रारंभिक परीक्षा हेतु

● रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा

● रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला

● हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई— गेहूँ

● अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व मेंकौन-सा स्थान है— पहला

● मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं— बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ

● कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा

● काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है— भारत

● भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है—पहला

● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा

● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सादेश पहले स्थान पर है— ब्राजील

● अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा

● विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— भारत

● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970

● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध

● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन

● विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— छठा

● विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा

● मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं— मन्नार की खाड़ी

● सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं— गुजरात

● ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है— पश्चिम बंगाल

● कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है— पश्चिम बंगाल

● श्वेत क्रांति किससे संबंधित है— दूग्ध उत्पादन से

● पीली क्रांति किससे संबंधित है— तिलहन उत्पादन स


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

यूपीपीसीएस परीक्षा-मुख्य प्रश्नपत्र हल सहित UPPSC MAINS SOLVED PAPER

यूपीपीसीएस परीक्षा-मुख्य प्रश्नपत्र हल सहित
UPPSC MAINS SOLVED PAPER

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (मुख्य) परीक्षा-2014 के सामान्य अध्ययन का द्वितीय प्रश्न-पत्र यहां हल सहित दिया गया है। इसका आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा 5 नवम्बर 2014 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया।

46. भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है–
(A) 100% (B) 80% (C) 60% (D) 40%
(Ans : *भारत में कुल माल का 60% और यात्री यातायात के 85% सड़कों पर ले जाया जाता है।)

47. निम्नलिखित में से कौनसा एक बेरोजगारी के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(A) तीव्र जनसंख्या वृद्धि (B) कौशल का अभाव
(C) प्रति-व्यक्ति आय में वृद्धि (D) जनशक्ति​ नियोजन का अभाव (Ans : C)

48. निम्नलिखित में से कौनसा समूह औद्योगिक सम्बन्ध का सह-भागीदार नहीं है?
(A) उपभोक्ता एवं उनके संगठन (B) श्रमि​क एवं उनके संगठन
(C) प्रबन्धक एवं उनके संगठन (D) राज्य सरकारें एवं केन्द्र सरकार (Ans : A)

49. कृषि वित्त एवं पुनर्वित में सबसे बड़ी संस्था कौनसी है?
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (B) नाबार्ड (C) केन्द्रीय सहकारी बैंक (D) भूमि विकास बैंक (Ans : B)

50. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य आत्मनिर्भरता और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया?
(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना (B) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(C) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना (D) पंचम पंचवर्षीय योजना (Ans : C)

51. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति (B) संसदीय कार्यमंत्री
(C) राज्य सभा के सभापति (D) लोक सभा अध्यक्ष (Ans : D)

52. निम्नलिखित में कौनसे पूर्व भुगतानित भुगतान उपकरण नहीं है?
(A) दिल्ली मेट्रो का रेल कार्ड (B) इलेक्ट्रॉनिक बटुआ
(C) राष्ट्रीयकृत बैंक का साखपत्र (D) एयरटेल मुद्रा (Ans : C)

53. भारत का योजना आयोग एक–
(A) राजनैतिक संस्था है (B) गैर-राजनैतिक संस्था है
(C) अर्द्ध-राजनैतिक संस्था है (D) वैधानिक संस्था है (Ans : B)

54. भारत में सेवाओं का वर्ष 2012-13 में सकल घरेलू उत्पादन तथा सकल रोजगार में भागीदारी क्रमश: लगभग थी–
(A) 50% तथा 20% (B) 57% तथा 28%
(C) 64% तथा 34% (D) 55% तथा 45% (Ans :B)

55. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए–
सूची-I
A. प्रथम पंचवर्षीय योजना B. तृतीय पंचवर्षीय योजना
C. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना D. छठी पंचवर्षीय योजना
सूची-II
1. 1980-85 2. 1951-56 3. 1961-66 4. 1969-74
कूट :
A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(C) 2 3 1 4
(D) 1 4 2 3 (Ans : B)

56. जनगणना 2011 के अनुरूप निम्नलिखित उत्तर प्रदेश के जिलों में से किस जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या अधिकतम है?
(A) इलाहाबाद (B) बनारस (C) हमीरपुर (D) उन्नाव (Ans : A)

57. निम्नलिखित राज्यों में से कौनसा राज्य 3 मार्च, 2014 को सर्वप्रथम बाल संरक्षण दिवस मनाने वाला पहला राज्य है?
(A) असम (B) सिक्किम (C) बिहार (D) गुजरात (Ans : A)

58. निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ शासित क्षेत्र के चार जनपद हैं और चारों जनपदों की सीमाएं एक-दूसरे से नहीं मिलती?
(A) नागालैण्ड (B) पुदुच्चेरि (C) त्रिपुरा (D) मेघालय (Ans : B)

59. हाल में भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के माध्यम से निर्धनता उन्मूलन के लिए महिला आत्म-सहायता समूहों को एक निम्न ब्याज दर पर ऋण देने का प्रस्ताव स्वीकार किया है. वह ब्याज दर है–
(A) 7.00% (B) 7.50% (C) 8.00% (D) 8.50% (Ans : A)

60. भारत में बेरोजगारी के आँकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है–
(A) योजना आयोग (B) वित्त आयोग (C) एन.एस.एस.ओ. (D) यू.एन.ओ. (Ans : C)

61. चिकित्सकीय भाषा में 'गोल्डेन आवर' का सम्बन्ध है–
(A) कैंसर के अन्तिम चरण से (B) गर्भ में शिशु की जानकारी से
(C) हृदयाघात से (D) वास्तव में बच्चे के जन्म लेने से (Ans : C)

62. निम्नलिखित में किसकी क्रियाविधि रिकॉर्ड करने हेतु E.E.G. किया जाता है?
(A) हृदय (B) फुफ्फुस (C) मस्तिष्क (D) वृक्क (Ans : C)

63. बीटा-ब्लॉकर एक औषधि है बचाने हेतु–
(A) हृदयाघात से (B) प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने से
(C) चिरकालिक मधुमेह से (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : A)

64. ओरल सबम्युकस फाइब्रोसिस बीमारी का कारण है–
(A) मदिरापान (B) तम्बाकू धूम्रपान
(C) तम्बाकू युक्त गुटखा (D) लाल मांस का सेवन (Ans : C)

65. 'SANRAKSHA' संस्था है–
(A) मलेरिया शोध एवं नियन्त्रण परियोजना (बंगलुरू)
(B) एड्स शोध एवं नियन्त्रण परियोजना (बंगलुरू)
(C) तपेदिक शोध एवं नियन्त्रण परियोजना (नई दिल्ली)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : B)

66. BMD परीक्षण किया जाता है–
(A) गठिया हेतु (B) अस्थिरंध्रता हेतु
(C) अस्थि मलैसिया हेतु (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : B)

67. सेब का हृदय रोगियों के लिए विशेष महत्व हैं, क्योंकि ये बड़े स्रोत हैं–
(A) सोडियम व पोटैशियम के (B) फॉस्फोरस व मैग्नीशियम के
(C) पोटैशियम व फास्फोरस के (D) केवल पोटैशियम के (Ans : C)

68. EBOLA है एक–
(A) आतंकवादी संगठन (B) प्राणघातक विषाणु
(C) AIDS परीक्षण (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : B)

69. मानव शरीर के भीतरी भाग में रोगों की पहचान की जाती है–
(A) कार्डियोग्राफ द्वारा (B) एन्डोस्कोप द्वारा
(C) जायरोस्कोप द्वारा (D) क्रेस्टोग्राफ द्वारा (Ans : B)

70. निम्नलिखित में से किसके मापन में फोनोमीटर का उपयोग किया जाता है?
(A) प्रकाश के चमकीलेपन की क्षमता (B) अत्यधिक उच्चताप
(C) विद्युत चुम्बकीय तंरग की आवृत्ति (D) वायुमण्डलीय आर्द्रता (Ans : *)

71. निम्नलिखित युक्तियों में से किसको मोटरगाड़ियों के इंजन को ठण्डा करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
(A) पॉलीग्राफ (B) टरबाइन (C) रेडिएटर (D) क्वाड्रैन्ट (Ans : C)

72. मशीन-गन का आविष्कार किया गया था–
(A) जे.एल. बीयर्ड द्वारा (B) जी. ब्राउसा द्वारा
(C) कार्ल बेन्ज द्वारा (D) जेम्स पकल द्वारा (Ans : D)

73. ऊष्मीय आयनन सिद्धान्त एक महत्वपूर्ण देन है–
(A) एच.जे. भाभा की (B) एम.एन. साहा की
(C) सी. वी. रमन की (D) जे. सी. बोस की (Ans :B)

74. निम्नलिखित सिद्धान्त पर रॉकेट कार्य करता है–
(A) अवोगाद्रो अवधारणा (B) ऊर्जा संरक्षण
(C) संवेग संरक्षण (D) बरनूली-सिद्धान्त (Ans :C)

75. साबुन के बुलबुले का आन्तरिक दाब होता है–
(A) वायुमण्डलीय दाब के बराबर (B) वायुमण्डीय दाब से अधिक
(C) वायुमण्डलीय दाब से कम (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : B)

76. प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता से पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक है–
(A) ग्लूकोज (B) फ्रक्टोज (C) सुक्रोज (D) सेलुलोज (Ans : D)

77. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वाधिक उत्तम चालक है?
(A) जल (B) पारा (C) बेन्जीन (D) चमड़ा (Ans :B)

78. मरीचिका का बनना उदाहरण है–
(A) अपवर्तन का (B) परिक्षेपण का
(C) कुल आन्तरिक परावर्तन का (D) विवर्तन का (Ans : C)

79. निम्नलिखित युक्तियों में से किसके द्वारा भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है?
(A) सिस्मोग्राफ के द्वारा (B) स्टेथोस्कोप के द्वारा
(C) कोमोग्राफ के द्वारा (D) पेरीस्कोप के द्वारा (Ans : A)

80. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है इसके–
(A) वेग द्वारा (B) आयाम द्वारा
(C) आवृत्ति द्वारा (D) तरंग लम्बाई द्वारा (Ans :D)

81. निम्नलिखित में से किसका नाभिकीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता है?
(A) यूरेनियम (B) थोरियम (C) कैल्सियम (D) प्लूटोनियम (Ans : C)

82. स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया निम्नलिखित को मिलाकर बनाया जाता है–
(A) नाइट्रिक अम्ल तथा सल्फ्यूरिक अम्ल (B) नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (D) सिट्रिक अम्ल तथा बेन्जोइक अम्ल (Ans :B)

83. Cu–T का सर्वसामान्य दुष्प्रभाव है–
(A) रक्तस्राव (B) दर्द (C) वेधन (D) श्रोणि प्रदाहक रोग (Ans : A)

84. मानव शरीर में सर्वाधिक प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है–
(A) लौह (B) सोडियम (C) ऑक्सीजन (D) आयोडीन (Ans : C)

85. कार्बन की मात्रा अधिकतम होती है–
(A) ढलवाँ लौह मैं (B) पिटवां लौह में (C) स्टील में (D) मिश्रधातु स्टील में (Ans : A)

86. निम्नलिखित में से कौनसी धातु सामान्य तापमान पद द्रव अवस्था में है?
(A) लेड (B) निकिल (C) पारा (D) टिन (Ans :C)

87. निम्नलिखित में से कौन 'सूखा बर्फ' कहलाता है?
(A) निर्जलीय बर्फ (B) ठोस हाइड्रोजन पराक्साइड
(C) ठोस जल (D) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड (Ans : D)

88. गोताखोरों के साँस लेने सम्बन्धी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसें हैं-
(A) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन (B) ऑक्सीजन तथा हीलियम
(C) ऑक्सीजन तथा आर्गन (D) ऑक्सीजन तथा निऑन (Ans : A)

89. जीर्ण (वृद्ध) होने की प्रक्रिया के अध्ययन को कहते हैं–
(A) जेरोण्टोलोजी (B) एथनोलोजी (C) एन्थ्रोपोलोजी (D) ​थैनेटोलोजी (Ans : A)

90. निम्नलिखित में से कौनसा बहुलक बुलेट-प्रूफ वस्त्र बनाने में उपयोग किया जाता है?
(A) बैकेलाइट (B) पॉलिऐमाइड (C) टेफलॉन (D) पॉलियूरिथेन .



Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा का हल प्रश्न-पत्र UPPSC SOLVED PAPER

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा का हल प्रश्न-पत्र
UPPSC SOLVED PAPER


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (मुख्य) परीक्षा-2014 के सामान्य अध्ययन का द्वितीय प्रश्न-पत्र यहां हल सहित दिया गया है। 

इसका आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा 5 नवम्बर 2014 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया। 
1. राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था–
(A) एडवर्ड स्टोन द्वारा (B) ली कोर​बसियर द्वारा
(C) एडविन ल्यूटियनस् द्वारा (D) तरुण दत्त द्वारा (Ans : C)

2. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा ली है निम्न राष्ट्र से–
(A) कनाडा (B) आस्ट्रेलिया (C) संयुक्त राज्य अमरीका (D) ग्रेट ब्रिटेन (Ans : B)

3. निम्नलिखित में से कौन राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार है?
(A) महान्यायवादी (B) महाधिवक्ता 
(C) सॉलिसिटर जनरल (D) नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (Ans : B)

4. भारतीय संविधान के अन्तर्गत कितने प्रकार का आपातकाल होता है?
(A) दो (B) चार (C) तीन (D) एक (Ans : C)

5. लोक सभा का स्पीकर किसे सम्बोधित कर अपना त्यागपत्र देता है?
(A) राष्ट्रपति को (B) प्रधानमन्त्री को
(C) लोक सभा के डिप्टी-स्पीकर को (D) भारत के प्रधान न्यायाधीश को (Ans : C)

6. निम्नलिखित में से कौनसा एक मतदाता आयु घटाने से सम्बन्धित संविधान संशोधन है?
(A) 61वाँ संशोधन (B) 44वाँ संशोधन (C) 42वाँ संशोधन (D) 24वाँ संशोधन (Ans : A)

7. भारत में सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में निम्न अनुच्छेद के अन्तर्गत दाखिल की जा सकती है
(A) 138 (B) 140 (C) 142 (D) 146 (Ans : C)

8. भारतीय संविधान की निम्न दी गई अनुसूचियों में से कौनसी सूची राज्यों के नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है?
(A) पहली सूची
(B) दूसरी सूची (C) तीसरी सूची (D) चौथी सूची (Ans : A)

9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यक् प्रक्रिया के सिद्धान्त को शामिल किया गया है?
(A) 11 (B) 16 (C) 21 (D) 26 (Ans : C)

10. भारत में 2013 तक कितने संविधान संशोधनों का क्रियान्वयन हो चुका है?
(A) 68 (B) 78 (C) 88 (D) 98 (Ans : D)
11. यदि भारत में राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद एक ही समय बिन्दु पर खाली हो जाता है, तो राष्ट्रपति का पद अस्थायी तौर पर निम्नांकित अधिकारी धारण करेगा–
(A) भारत का प्रधानमन्त्री (B) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) सशस्त्र बलों का सर्वोच्च अधिकारी (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (Ans : B)
12. ओमब्युड्समैन का भारतीय प्रतिमान है–
(A) लेखपाल (B) तहसीलदार (C) राज्यपाल (D) लोकपाल (Ans : D)
13. राज्यपाल को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है?
(A) राष्ट्रपति (B) उप-राष्ट्रपति
(C) राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (D) विधान सभा अध्यक्ष (Ans : C)
14. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त 'हिन्दू' शब्द निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नहीं करता?
(A) बौद्ध धर्मावलम्बी को (B) जैन धर्मावलम्बी को
(C) सिख धर्म मानने वालों को (D) पारसी धर्म मानने वालों को (Ans : D)
15. निम्नलिखित में कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है?
(A) उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार (B) समान काम के लिए समान वेतन
(C) कानून के समक्ष बराबरी (D) धर्मपालन की स्वतन्त्रता का अधिकार (Ans : B)
16. भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
(A) 400 (B) 450 (C) 500 (D) 550 (Ans : C)
17. भारतीय संविधान के 44वें संशोधन से मौलिक अधिकारों की श्रेणी से निम्नलिखित में से किस अधिकार को हटा दियागया है?
(A) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का अधिकार (B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार (D) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार (Ans : C)
18. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं?
(A) नौ (B) ग्यारह (C) बारह (D) बीस (Ans : B)
19. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प गलत है?
लो​कवित्त सरकार की वित्तीय क्रियाकलापों का अध्ययन है. इसके अन्तर्गत् आते हैं–
(A) सार्वजनिक खर्च का परीक्षण (B) सार्वजनिक राजस्व
(C) वित्तीय प्रशासन (D) व्यावसायिक बैंकों के कार्य निष्पादन (Ans : D)
20. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व भारतीय संविधान के भाग IV A (मूल कर्तव्य) में वर्णित नहीं है?
(A) राष्ट्रीय ध्वज का आदर करना (B) भारत के सभी लोगों के मध्य भाईचारे का भाव वि​कसित करना
(C) अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना (D) हमारी समग्र संस्कृति की मूल्यवान धरोहर की रक्षा करना (Ans : C)
21. उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना हुई–
(A) सन् 1999 में (B) सन् 2000 में (C) सन् 2001 में (D) सन् 2002 में (Ans : B)
22. निम्नलिखित में से कौन सही है? संघ लोक सेवा आयोग एक–
(A) नियामक संगठन है (B) वैधानिक संगठन है
(C) संसदीय अध्यादेश से स्थापित है (D) संवैधानिक संगठन है (Ans : D)
23. भारत में एक ही संविधान प्रत्येक राज्य और केन्द्र के लिए है, केवल एक राज्य इसका अपवाद है, वह राज्य है–
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) जम्मू-कश्मीर (C) तमिलनाडु (D) केरल (Ans : B)
24. निम्नलिखित में से कौनसा सही है?
अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषता है/हैं–
(A) कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता है (B) राष्ट्रपति अपने मन्त्रिपरिषद् का चयन स्वंय करता है
(C) राष्ट्रपति व्यवस्थापिका को भंग नहीं कर सकता है (D) उपर्युक्त सभी सही हैं (Ans : D)
25. मानव अधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल है–
(A) सम्पत्ति के अधिकार पर (B) समानता के अधिकार पर
(C) धर्म के अधिकार पर (D) मानव होने के नाते मानव-गरिमा पर (Ans : D)
26. वह कौनसा विधेयक है जो 2013-14 में अन्तिम क्षणों में भारत की संसद के समक्ष से वापस ले लिया गया?
(A) सूचना का अधिकार सम्बन्धी विधेयक (B) दागी विधायकों से सम्बन्धित विधेयक
(C) खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी विधेयक (D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं (Ans : B)
27. निम्नांकित में से कौन स्वतन्त्र भारत का प्रथम गवर्नर-जनरल था?
(A) लॉर्ड माउन्टबैटन (B) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(C) सी. राजगोपालाचारी (D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Ans : A)
28. सन् 2013 में गोरखा को अन्य पिछड़ी जाति की मान्यता दी–
(A) उत्तर प्रदेश ने (B) आन्ध्र प्रदेश ने (C) महाराष्ट्र ने (D) उत्तराखण्ड ने (Ans : D)
29. भारतीय विदेश नीति, जो तटस्थता पर आधारित थी, को प्रारम्भ किया था–
(A) जवाहरलाल नेहरू ने (B) श्रीमती ​​इन्दिरा गांधी ने
(C) लाल बहादुर शास्त्री ने (D) मोरारजी देसाई ने (Ans : A)
30. निम्नलिखित भारत के राष्ट्रपतियों में कौन 'दार्शनिक-राजा' अथवा 'दार्शनिक-शासक' के रूप में जाना जाता है?
(A) डॉ. राधा कृष्णन (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (C) डॉ. जाकिर हुसेन (D) डॉ. अब्दुल कलाम (Ans :A)
31. मार्च 2014 तक बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज के ग्रीनेक्स सूचकांक में कम्पनियों की संख्या थी–
(A) 100 (B) 75 (C) 50 (D) 25 (Ans : D)
32. भारत के राज्यों की आर्थिक स्वतन्त्रता रपट 2013 के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में प्रथम स्थान है–
(A) महाराष्ट्र का (B) आन्ध्र प्रदेश का (C) गुजरात का (D) हरियाणा का (Ans : C)
33. भारत में रबड़ का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य (2013) था–
(A) उत्तराखण्ड (B) तमिलनाडु (C) कर्नाटक (D) केरल (Ans : D)
34. वित्तीय वर्ष 2013-14 में भारतीय ​आर्थिक संवृद्धि दर थी लगभग–
(A) 8% (B) 7% (C) 6% (D) 5% (Ans : D)
35. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के सरकारी प्रपत्र के अनुसार इस योजना में सर्वाधिक व्यय होगा–
(A) वित्तीय सेवाओं पर (B) सामाजिक सेवाओं पर
(C) कृषि पर (D) मत्स्य-पालन व वानिकी पर (Ans : B)
36. पूरा (प्रोवाइडिंग अर्बन अमीनिटीज इन रूरल एरियाज) ग्रामीण विकास से सम्बन्धित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया–
(A) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने (B) मनमोहन सिंह ने
(C) एम. एस. स्वामीनाथन ने (D) अटल बिहारी बाजपेयी ने (Ans : A)
37. निम्नलिखित निजी बैंकों में से किस बैंक ने चीन में सर्वप्रथम अपनी शाखा स्थापित की है?
(A) आईसीआईसीआई बैंक (B) एच.डी.एफ.सी. बैंक (C) एक्सिस बैंक (D) समाधान बैंक (Ans :C)
38. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग स्थापित किया गया था–
(A) 1956 (B) 1857 (C) 1959 (D) 1961 (Ans : A)
39. शराब पर उत्पादन कर लगाया जाता है–
(A) केन्द्र सरकार द्वारा (B) राज्य सरकारों द्वारा
(C) नगर निगमों द्वारा (D) जिला बोर्ड द्वारा (Ans : B)
40. रेल बजट 2013-14 में एक नई अत्यधिक आरामदायक श्रेणी चलाने की स्वीकृति प्रदान की है. उसे कहा जाएगा–
(A) उड़ान (B) आनन्द (C) अपूर्व (D) अनुभूति (Ans : D)
41. निम्नलिखित भारतीय सरकार के रोजगार सृजन तथा गरीबी निवारण कार्यक्रम में से एक नहीं है उल्लेख कीजिए–
(A) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम (B) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(C) स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना (D) राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष (Ans : D)
42. निम्नलिखित में से किस अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर भारत का पहला 3डी थिएटर खोला गया?
(A) राजा भोज हवाई अड्डा भोपाल (B) राजीव गांधी हवाई अड्डा, हैदराबाद
(C) इन्दिरा गांधी हवाई अड्डा, नई दिल्ली (D) छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा, मुम्बई (Ans : C)
43. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय महिला विश्वविद्यालय एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रूप में खोला जा रहा है–
(A) जयपुर में (B) भोपाल में (C) कोलकाता में (D) रायबरेली में (Ans : D)
44. भारत में हीरे की खानें कहाँ है?
(A) कर्नाटक (B) उत्तर प्रदेश (C) मध्य प्रदेश (D) तमिलनाडु (Ans : C)
45. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में वित्तीय समावेशन हेतु भुगतान बैंक की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. इन बैंकों की स्थापना की सिफारिश निम्नलिखित समिति ने की है–
(A) अरविन्द मायाराम (B) युद्धवीर रेड्डी (C) बिमल जालान (D) नचिकेत मोरे (Ans : D)



Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

Thursday, February 18, 2016

जनगणना 2011 प्रश्नोत्तरी -प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु प्रश्न-उत्तर


जनगणना 2011 प्रश्नोत्तरी -प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु प्रश्न-उत्तर


1. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन–सा है?
(A) दिल्ली नगर समूह (B) कोलकाता नगर समूह
(C) चेन्नई नगर समूह (D) वृहत्तर मुम्बई नगर समूह
Ans : (D)
2. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक अनुसूचित जाति वाला राज्य कौन–सा है?
(A) मेघालय (B) मिजोरम (C) उत्तर प्रदेश (D) मध्य प्रदेश
Ans : (C)
3. 2011 की जनगणना के अनुसार किस केन्द्र शासित प्रदेश का शिक्षा प्रतिशत सर्वाधिक है?
(A) दिल्ली (B) पुदुचेरी (C) लक्षद्वीप (D) अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह
Ans : (C)
4. भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन–सा है?
(A) चेन्नई (B) उत्तरी–पूर्वी दिल्ली (C) पूर्वी दिल्ली (D) थाणे
Ans : (D)
5. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है–
(A) बिहार (B) बंगाल (C) महाराष्ट्र (D) राजस्थान
Ans : (C)
6. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?
(A) नागालैंड (B) सिक्किम (C) गोवा (D) अरुणाचल प्रदेश
Ans : (B)
7. भारत की प्रथम जनगणना कब प्रारम्भ हुई
(A) 1872 (B) 1881 (C) 1891 (D) 1894
Ans : (A)
8. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता केरल में है जिसके बाद स्थान है–
(A) चण्डीगढ़ का (B) दिल्ली का (C) मिजोरम का (D) पाण्डिचेरी का
Ans : (C)
9. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले राज्यों का सही क्रम है–
(A) अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैण्ड तथा सिक्किम (B) अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मिजोरम तथा सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम तथा नागालैण्ड (D) सिकिकम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड तथा मिजोरम
Ans : (C)
10. जनसंख्या के अनुसार शहरों का निम्न में से कौन–सा क्रम सही है?
(A) मुम्बई–कोलकाता–दिल्ली–चेन्नई (B) कोलकाता–मुम्बई–दिल्ली–चेन्नई
(C) दिल्ली–कोलकाता–चेन्नई–मुम्बई (D) दिल्ली–चेन्नई–मुम्बई–कोलकाता
Ans : (A)
11. 2011 की जनगणना के अनंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत का द्वितीय सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है–
(A) आंध्र प्रदेश (B) बिहार (C) महाराष्ट्र (D) पश्चिम बंगाल
Ans : (C)
12. निम्नांकित देश समूहों में किनकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश से कम है?
(A) बांग्लादेश, पाकिस्तान तथा जापान (B) बांग्लादेश, ब्राजील तथा जापान
(C) ब्राजील, जापान तथा नाइजीरिया (D) इंडोनेशिया, जापान तथा जर्मनी
Ans : (A)
13. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या में उच्चतम दशकीय वृ​द्धि हुई है–
(A) अरुणाचल प्रदेश में (B) मेघालय में (C) त्रिपुरा में (D) उत्तर प्रदेश में
Ans : (B)
14. 2001–2011 के दौरान निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृ​द्धि दर्ज की है?
(A) बिहार ने (B) गुजरात ने (C) राजस्थान ने (D) उत्तर प्रदेश ने
Ans : (A)
15. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कौन–सा प्रदेश ऐसा है जहाँ स्त्रियों की संख्या पुरुषों से अधिक है?
(A) केरल (B) तमिलनाडु (C) कर्नाटक (D) हिमाचल प्रदेश
Ans : (A)
16. भारत में दस वर्षीय जनगणना विधिवत रूप से किस वर्ष में आरम्भ हुई?
(A) 1872 (B) 1881 (C) 1901 (D) 1951
Ans : (B)
17. भारत की जनगणना, 2011 के आँकड़ों के आधार पर निम्नलिखित में से किस एक की जनसंख्या न्यूनतम है?
(A) चण्डीगढ़ (B) मिजोरम (C) पुदुचेरी (D) सिक्किम
Ans : (A)
18. निम्नलिखित में से किस एक राज्य में साक्षरता का स्तर सर्वोच्च है?
(A) मिजोरम (B) प. बंगाल (C) गुजरात (D) पंजाब
Ans : (A)
19. भारत की जनसंख्या को संघटित करने वाले मुख्य प्रजातीय समूह द्रविड़, आर्य और मंगोलाभ हैं। मंगोलाभ कहाँ रहते हैं?
(A) पश्चिमी भारत (B) दक्षिणी भारत (C) उत्तर–पूर्वी भारत (D) दक्षिण–पश्चिमी भारत
Ans : (C)
20. भारत में न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन–सा है?
(A) अन्जा (B) लेह (C) लागलेंग (D) दिबांग घाटी
Ans : (D)
21. भारत की 2011 जनगणना के अनुसार, भारत में पुरुष तथा महिला साक्षरता दर में न्यूनतम अन्तर निम्नलिखित में से कौन–से राज्य में है?
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) केरल (C) मध्य प्रदेश (D) मिजोरम
Ans : (B)
22. निम्नलिखित में से किसमें महिला साक्षरता दर अधिकतम है?
(A) चण्डीगढ़ (B) दिल्ली (C) मिजोरम (D) पाण्डिचेरी
Ans : (C)
23. जनसंख्या पिरामिड की आकृति, जनसंख्या की विशेषताओं को प्रतिबिंबित करती है। भारत में पिरामिड की आकृति कैसी है?
(A) घंटाकर और शीर्ष की ओर शुंडाकार (B) संकीर्ण आधार और शुंडाकार शीर्ष
(C) विस्ततृ आधार और शुंडाकार शीर्ष (D) संकीर्ण आधार और संकीर्ण शीर्ष
Ans : (C)
24. भारत आज ‘जनांकिकीय संक्रमण के किस चरण में है?
(A) उच्च जन्म दर तथा उच्च मृत्यु दर (B) उच्च जन्म दर तथा निम्न मृत्यु दर
(C) उच्च जन्म दर तथा गिरती मृत्यु दर (D) निम्न जन्म दर तथा निम्न मृत्यु दर
Ans : (C)
25. भारत में निम्नलिखित में से किसका जनंसख्या घनत्व सबसे अधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) दिल्ली (D) चण्डीगढ़
Ans : (C)


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

जनगणना 2011 - एक परिचय (Census - 2011)

जनगणना 2011 - एक परिचय (Census - 2011)


भारत में प्रथम जनगणना सन 1872 में लार्ड मेयो के कार्यकाल में हुई थी .
सन 1881 में लार्ड रिपन के समय से प्रत्येक दस वर्ष के अन्तराल पर जनसँख्या का क्रमवार आंकलन प्रारंभ हुआ .
1872 की जनगणना को शामिल करते हुए अब तक 15 जनगणना हो चुकी हैं . जब कि जनगणना 2011 स्वतंत्रता के पश्चात सातवीं जनगणना है .
जनगणना आयुक्त - सी. चन्द्रमौलि
जनगणना का शुभंकर 'प्रगणक शिक्षिका' थी तथा इसका नारा था - "हमारी जनगणना, हमारा भविष्य"
जनसंख्या
भारत की कुल जनसँख्या - 1210193422
भारत की कुल जनसँख्या में ग्रामीण जनसँख्या - 68.8%
भारत की कुल जनसँख्या में नगरीय जनसँख्या - 31.2%
सर्वाधिक ग्रामीण जनसँख्या प्रतिशत वाला राज्य - हिमाचल प्रदेश
सर्वाधिक नगरीय जनसँख्या प्रतिशत वाला राज्य - दिल्ली
सर्वाधिक ग्रामीण जनसँख्या वाला राज्य - उत्तर प्रदेश
सर्वाधिक नगरीय जनसँख्या वाला राज्य - महाराष्ट्र
5 सर्वाधिक जनसँख्या वाले राज्य - उत्तर प्रदेश > महाराष्ट्र > बिहार > पं. बंगाल > आन्ध्र प्रदेश
5 न्यूनतम जनसँख्या वाले राज्य - सिक्किम < मिजोरम < अरुणाचल प्रदेश <गोवा < नागालैंड
सर्वाधिक जनसँख्या वाला केन्द्र शासित प्रदेश - दिल्ली
न्यूनतम जनसँख्या वाला केन्द्र शासित प्रदेश - लक्षदीप
सर्वाधिक जनसँख्या वाला जिला - थाणे (महाराष्ट्र)
न्यूनतम जनसँख्या वाला जिला - दिबांग घाटी (अरुणाचल प्रदेश)
दशकीय वृद्धि
दशकीय वृद्धि दर - 17.7% (ग्रामीण - 12.3% , नगरीय - 31.8%)
सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाले 5 राज्य - मेघालय > अरुणाचल प्रदेश > बिहार > जम्मू-कश्मीर > मिजोरम
न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर वाले 5 राज्य - नागालैंड (-0.6%) < केरल < गोवा < आन्ध्र प्रदेश < सिक्किम
सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला केन्द्रशासित प्रदेश - दादरा एवं नगर हवेली
न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर वाला केन्द्रशासित प्रदेश - लक्षदीप
लिंगानुपात
लिंगानुपात - 943 (ग्रामीण - 949 , नगरीय - 929)
सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 5 राज्य - केरल > तमिलनाडु > आन्ध्र प्रदेश > मणिपुर > छत्तीसगढ़
न्यूनतम लिंगानुपात वाले 5 राज्य - हरियाणा < जम्मू-कश्मीर < सिक्किम < पंजाब < उत्तर प्रदेश
सर्वाधिक लिंगानुपात वाला केन्द्रशासित प्रदेश - पुदुचेरी
न्यूनतम लिंगानुपात वाला केन्द्रशासित प्रदेश - दमन व दीव
साक्षरता
साक्षरता दर - 73% (ग्रामीण - 67.8% , नगरीय - 84.1%)
पुरुष साक्षरता दर - 80.9% (ग्रामीण - 77.2% , नगरीय - 88.8%)
महिला साक्षरता दर - 64.6% (ग्रामीण - 57.9% , नगरीय - 79.1%)
ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक साक्षर जनसँख्या वाला राज्य - उत्तर प्रदेश
नगरीय क्षेत्र में सर्वाधिक साक्षर जनसँख्या वाला राज्य - महाराष्ट्र
सर्वाधिक साक्षरता दर वाले 5 राज्य - केरल > मिजोरम > गोवा > त्रिपुरा > हिमांचल प्रदेश
न्यूनतम साक्षरता दर वाले 5 राज्य - बिहार < अरुणाचल प्रदेश < राजस्थान < झारखण्ड  < आन्ध्र प्रदेश
ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य - केरल
नगरीय क्षेत्र में सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य - मिजोरम
ग्रामीण क्षेत्र में न्यूनतम साक्षरता वाला राज्य - आन्ध्र प्रदेश
नगरीय क्षेत्र में न्यूनतम साक्षरता वाला राज्य - उत्तर प्रदेश
नगरीय एवं ग्रामीण सर्वाधिक साक्षरता वाला के.शा.प्र. - लक्षदीप
नगरीय एवं ग्रामीण न्यूनतम साक्षरता वाले के.शा.प्र. - दिल्ली व दादरा नगर हवेली
शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष)
शिशु लिंगानुपात - 919 (ग्रामीण - 923 , नगरीय - 905)
सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला राज्य - अरुणाचल प्रदेश
न्यूनतम शिशु लिंगानुपात वाला राज्य - हरियाणा
क्षेत्रफल
क्षेत्रफल के अनुसार 5 बड़े राज्य - राजस्थान > मध्य प्रदेश > महाराष्ट्र > आन्ध्र प्रदेश > उत्तर प्रदेश
क्षेत्रफल के अनुसार 3 छोटे राज्य - गोवा < सिक्किम < त्रिपुरा
जनघनत्व
जनसँख्या घनत्व - 382 प्रति वर्ग किमी.
राज्य / सं.शा.प्र. में सर्वाधिक जनघनत्व - दिल्ली
केवल राज्यों में सर्वाधिक जनघनत्व - बिहार
न्यूनतम जनघनत्व वाला राज्य/के.शा.प्र. - अरुणाचल प्रदेश (17)
न्यूनतम जनघनत्व वाला के.शा.प्र. - अंडमान निकोबार
सर्वाधिक जनघनत्व वाले 5 राज्य - बिहार > प. बंगाल > केरल > उत्तर प्रदेश > हरियाणा
न्यूनतम जनघनत्व वाले 5 राज्य - अरुणाचल प्रदेश < मिजोरम < सिक्किम < मणिपुर < नागालैंड
शिशु जनसँख्या (0-6 वर्ष)
शिशु जनसँख्या वृद्धि दर - 0.4%
सर्वाधिक शिशु जनसँख्या वाला राज्य - उत्तर प्रदेश
न्यूनतम शिशु जनसँख्या वाला राज्य - सिक्किम
अनुसूचित जाति
अनुसूचित जाति की संख्या में दशकीय वृद्धि दर - 20.8%
भारत की कुल जनसँख्या के सापेक्ष अनुसूचित जाति की संख्या का प्रतिशत - 16.6%
अनुसूचित जाति की सर्वाधिक जनसँख्या वाला राज्य/के.शा.प्र. - उत्तर प्रदेश
अनुसूचित जाति की न्यूनतम जनसंख्या वाला राज्य/के.शा.प्र. - मिजोरम
अनुसूचित जाति की सर्वाधिक जनसँख्या प्रतिशत वाला राज्य/के.शा.प्र. - पंजाब
अनुसूचित जाति की न्यूनतम जनसँख्या प्रतिशत वाला राज्य/के.शा.प्र. - मिजोरम
अरुणाचल प्रदेश , नागालैंड , अंडमान-निकोबार एवं लक्षदीप में कोई अनुसूचित जाति नहीं है .
अन्य
2001 - 2011 के मध्य भारत में नवसृजित जिलों की संख्या - 47
जम्मू-कश्मीर में सर्वाधिक 8 जिलों का सृजन हुआ .
जनगणना 2011 में पहली बार ' राष्ट्रीय जनसँख्या रजिस्टर ' तैयार किया गया , जिसमें देश के नागरिकों के 15 विवरण शामिल किये गए , ये विवरण निम्न हैं - नाम , परिवार के मुखिया से सम्बन्ध , पिता का नाम ,माता का नाम , पति/पत्नी का नाम , लिंग , जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति, जन्म स्थिति घोषित राष्ट्रीयता , वर्तमान सामान्य निवास पता, वर्तमान पते की निवासवधि, स्थायी निवास का पता, कार्यकलाप/व्यवसाय तथा शैक्षणिक योग्यता
15 वर्ष एवं इससे ऊपर की आयु के सभी नागरिकों के बायोमैट्रिक आंकड़े एकत्र किये जा रहे हैं .





Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -8

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -8

● दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खंडों का वास्तुविद कौन था— एडवर्ड लुटियंस
● ‘भूदान आंदोलन’ किसने चलाया— विनोबा भावे
● भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है— शक संवत्
● भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसके तैयार किया था— पिंगली वैंकेया
● सर्वप्रथम किस भारतीय को नोबेल पुरस्कार मिला था— रवींद्र नाथ टैगोर
● ‘स्वदेश वाहनी’ के संपादक कौन थे— के. रामकृष्ण पिल्लै
● ‘इंडियन ओनेस्ट’ का लेखक कौन है— वेलेंटाइन शिरोल
● 1878 ई. का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया— लॉर्ड रिपन ने
● ‘विश्व इतिहास की झलक’ के रचियता कौन हैं— जवाहरलाल नेहरू
● 27 दिसंबर, 1911 ई. को जन-गण-मन…… कहाँ पर गाया गया था— कोलकाता
● भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया— जेम्सस हिक्की ने
● ‘पोस्ट ऑफिस’ के लेखक कौन हैं— रवींद्र नाथ टैगोर
● भारतीय राजनीति में 1947 ई. के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया— अरुणा आसफ अली
● तत्कालीन उड़ीसा किस वर्ष बिहार से पृथक हुआ— 1936 ई.
● सैडलर आयोग का संबंध किससे था— शिक्षा से
● नागरिकों की सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली कब आंरभ हुई— 1853 ई.
● भारत में सर्वप्रथम किसके अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई— रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 ई.
● भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई— कलकत्ता
● बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे— मदन मोहन मालवीय
● भारत में मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए किसका योगदान सर्वाधिक है— सर सैय्ययद अहमद खाँ
● ‘गोल्डेन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता संग्रह किसकी रचना है— सरोजनी नायडू
● माँटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिर्पाट किसका आधार बनी— भारत सरकार अधिनियम 1919
● कांग्रेस नेताओं में कौन-सा नेता कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूर्ण रूप से था— सरदार पटेल
● भारत में ब्रिटेन के सभी नियमों में सबसे कम समय कौन-सा नियम चला— 1909 का इंडियन कौंसिल एक्ट
● ‘सोम प्रकाश’ नामक समाचार पत्र किसने आरंभ किया— ईश्वर चंद्र विद्यासागर
● आर्य महिला सभा किसने की थी— पंडित रमाबाई
● ‘वीमेंस इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापना कब व किसने की— 1917 ई., सदा शिव अय्यर ने● सर्वप्रथम ‘प्रेस सेंसरशिप’ लागू किसने की— लॉर्ड वेलेजली
● किस एक्ट के अंतगर्त भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई—इंडियन कौंसिल एक्ट 1861
● कांग्रेस का विभाजन गरमदल व नरमदल में कब हुआ— 1907 ई.
● आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की— रासबिहारी बोस
● भारत का विभाजन जब हुआ तो वायसराय कौन था— लॉर्ड माऊंटबेटन
● कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज्य की माँग कब की— 31 दिसंबर, 1929
● ‘क्रिप्स मिशन’ भारत कब आया— 1942
● सर्वप्रथम मुसलमानों के लिए पृथक राज्य का सुझाव किसने दिया— शायर इकबाल ने
● मोपला विद्रोह कब हुआ— 1921
● भारत और अफगानिस्तान के मध्य सीमा रेखा का निर्धारण किसके काल में हुआ— लॉर्ड लैंसडाऊन के काल में
● विश्व भारती की स्थापना कब व किसने की— 1912 में रवींद्र नाथ टैगोर ने
● भगत सिंह को फाँसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था— जी. सी. हिल्टन
● ‘भवानी मंदिर’ नामक पुस्तक किसने लिखी— बरिन्द्र कुमार घोष ने
● ‘नया पोस्ट ऑफिस एक्ट’ कब पारित हुआ— 1854 में
● 1857 के संग्राम में भारत का बादशाह किसे घोषित किया गया— बहादुरशाह जफर को



Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 7



सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 7


● त्रिपुरी अधिवेशन संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया— डॉ. राजेंद्र प्रसाद
● महात्मा गाँधी की मृत्यु पर किसने कहा था कि ‘हमारे जीवन से प्रकाश चला गया’— जवाहर लाल नेहरू ने
● किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए— महात्मा गाँधी ने
● ‘फीनीक्स फार्म’ की स्थापना किसने की— महात्मा गाँधी ने
● मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ कब मनाया था— 22 दिसंबर, 1939 ई.
● भारतीय मुसलमानों के लिए पृथक राज्य हेतु ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था— चौधरी रहमत अली
● 1946 ई. में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था— खाद्य एवं कृषि
● 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की— फॉरवर्ड ब्लॉक
● 1946 ई. में गठित अंतरिम सरकार की कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की थी— जवाहरलाल नेहरू ने
● किसने प्रसि चटगाँव शास्त्रगार पर हमले को आयोजित किया था— सूर्यसेन ने
● जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे— सोशलिस्ट पार्टी
● 4 अप्रैल, 1919 ई. को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन में हिन्दू-मुस्लिम एकता के भाषण किसने दिए— स्वामी श्रानंद ने
● विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की— रवींद्र नाथ टैगोर ने
● लॉर्ड माउंटबेटन योजना का शुभारंभ कब हुआ— 1947 ई.
● सुखदेव, भगत सिंह व राजगुरू को फाँसी कब दी गई— 23 मार्च, 1931 ई.
● नौसेनिक विद्रोह कब हुआ— 1946 ई.
● महात्मा गाँधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की— 1916 ई.
● ‘सीधी कार्रवाई दिवस’ कब मनाया गया— 16 अगस्त, 1946 ई.
● ‘हरिजन सवेक संघ’ के अध्यक्ष कौन थे— घनश्याम दास बिड़ला
● पूना समझौता किस वर्ग से संबंधित था— दलित वर्ग से
● हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन पार्टी की स्थापना कब हुई— 1928 में
● ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन कब प्रारंभ हुआ— 9 अगस्त, 1942
● हंटर आयोग की नियुक्ति किस कांड के बाद की गई— जलियांवाला बाग कांड के बाद
● ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया— भगति सिंह ने
● भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया— सर सीरिल रेडक्लिफ ने
● अर्द्धनग्न फकीर’ महात्मा गाँधी को किसने कहा था— चर्चिल ने
● खिलाफत आंदोलन किसने चलाया— शौकत अली व मुहम्मद अली ने
● पाकिस्तान की माँग 1940 ई. को किस अधिवेशन में की गई— लाहौर अधिवेशन
● गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट कब पारित हुआ— 1935 में
● ‘कैबिनेट मिशन योजना’ कब बनी— 1946
● दांडी मार्च कब आरंभ हुआ— 12 मार्च, 1930
● ‘चौरी-चौरा कांड’ किस स्थान पर हुआ— गोरखपुर

Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 6


सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 6

● जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ— 1919 ई., अमृतसर
● ‘रोलेट एक्ट’ कब पारित हुआ— 1919 ई.
● गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ— 1931 ई.
● गाँधी-इरविन समझौता किससे संबंधित था— सविनय अवज्ञा आंदोलन
● स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे— लॉर्ड माउंटबेटन
● काकोरी ट्रेन डकैती के नायक कौन थे— राम प्रसाद बिस्मिल
● ‘स्वराज दल’ की स्थापना किसने की— मोतीलाल नेहरू और वी. आर. दास● साइमन कमीशन भारत यात्रा पर कब आया— 1928 ई.
● किस अधिनियम में भारत में पहली बार संघीय संरचना प्रस्तुत की गई— 1935 का अधिनियम
● 23 फरवरी, 1942 ई. कोरॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किसने किया— सरदार पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना
● जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश किसने दिया— जनरल ओ. डायर ने
● महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था— सुभाष चंद्र बोस ने
● 15 अगस्त, 1947 ई. को भारत ने अपनी आजादी का पहला जश्न कहाँ मनाया था— कलकत्ता में
● भारत व पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ— माउंटबेटन योजना
● महात्मा गाँधी की हत्या कब व किसने की— 30 जनवरी, 1948 ई., नाथू रामगोडसे ने
● स्वतंत्र भारत का प्रथ भारतीय गर्वनर जनरल कौन था— सी. राजगोपालाचारी
● गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे— द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
● असहयोग आंदोलन के शुरु होने के समय भारत का वासराय कौन था— लॉर्ड चेम्सफोर्ड
● ‘इंडिया फॉर इंडियन’ नामक पुस्तक किसने लिखी— चितरंजन दास
● जनरल डायर की हत्या किसने की— ऊधम सिंह
● ‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी’ की स्थापना कब हुई— 1921 ई.
● दांडी यात्रा में गाँधी जी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था— 385 किमी.
● जलियांवाला बाग कांड के समय भारत का वायसराय कौन था— लॉर्ड चेम्सफोर्ड
● किसे ‘लालकुर्ती’ के नाम से जाना जाता है— खुदाई खिदमतगारों को
● 1919 ई. में पंजाब में हुए अत्याचारों के फलस्वरूप किसने ब्रिटिश सरकार से प्राप्त ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी— रवींद्रनाथ टैगोर ने
● ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी— जवाहर लाल नेहरू
● स्वराज पार्टी की स्थापना कहाँ की गई— इलाहाबाद में
● ‘इंडियन लिबरल फेडरेशन’ की स्थापना किसने की— 1932 ई., महात्मा गांधी
● 21 अक्टूबर, 1943 ई. को स्वतंत्र भारत की आजाद हिंद सरकार की घोषणा कहाँ की गई— सिंगापुर में
● भारत छोड़ों आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था— चर्चिल
● 1947 ई. के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की— डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 ई. का अधिवेशन कहाँ हुआ— हरिपुरा
● 1927 ई. की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था— भारत सरकार व देशी राज्यों के बीच संबंध सुधारना
● करो या मरो का नारा किसने दिया था— महात्मा गाँधी
● 1931 ई. के कराची अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की— सरदार वल्लभभाई पटेल ने
● भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का क्या कारण था— इसके सभी सदस्य अंग्रेज थे
● किस आंदोलन में सरदार पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई— बादोली सत्याग्रह
● भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव आलेख किसने बनाया— महात्मा गाँधी
● स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान साबरमती आश्रम किस शहर के निकट था— अहमदाबाद


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 5


सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 5

● ‘इंडियन एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की— सुरेंद्र नाथ बनर्जी
● किस कांग्रेसी नेता को ‘भारत का महान वृद्ध व्यक्ति’ कहा जाता है— दादाभाई नारौजी
● भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब व किसके काल में पारित हुआ— 1904 ई., लॉर्ड कर्जन
● भारतीय सिविल सेवा में चुने जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था— सत्येंद्र नाथ टैगोर
● ‘हरमिट ऑफ शिमला’ किसे कहा जाता है— ए.ओ. ह्यूम
● पहली बार कौन-सा भारतीय ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ— दादाभाई नौरोजी
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक कहाँ हुई— मुंबई
● ‘भारतीय संघ’ के संस्थापक कौन थे— सुरेंद्र नाथ बनर्जी
● किसकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में नया मोड़ आया— बाल गंगाधर तिलक
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक में कितने लोगों ने भाग लिया— 72
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 ई. के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे— गोपाल कृष्ण गोखले
● किस कांग्रेस नेता को नरमदलीय नेता नहीं माना जाता था— बाल गंगाधर तिलक को
● बंगाल का विभाजन कब व किस वायसराय ने किया— 1905 ई., लॉर्ड कर्जन ने
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेंट कौन था— बदरुद्दीन तैय्यब जी
● ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस का चुनाव सर्वप्रथम किस भारतीय ने लड़ा था— दादा भाई नौरोजी
● भारतीय कांग्रेस के साथ इंडियन एसोशिएशन का विलय कब हुआ— 1883 में
● ‘ए नेशन इन द मेकिंग’ नामक पुस्तक किसने लिखी— सुरेंद्र नाथ टैगोर ने
● लैंड होल्डर्स सोसाइटी की स्थापना किसने की— द्वारका नाथ टैगोर ने
● भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1905-1917 की अवधि क्या कहलाती है— उग्रवादी चरण
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं— डॉ. ऐनी बेसेंट
● ‘गदर पार्टी’ के संस्थापक नेता कौन थे— लाला हरदयाल
● ‘स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं उसे लेकर रहूंगा’ किसने कहा था— बाल गंगाधर तिलक
● मार्ले-मिंटो रिफॉर्म्स किस वर्ष हुआ— 1909 ई.
● भारतीय परिषद अधिनियम-1909 का सर्वग्राहय नाम क्या है— मॉर्ले-मिंटो सुधार
● भारत में गरमदलीय कौन थे जो बाद में एक योगी व दार्शनिक बन गए— अरविंदो घोष
● मैडम भीकाजी रुस्तम 1909 ई. में पेरिस में कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थीं— पैट्रियट
● भारत में मुस्लिग लीग की स्थापना कब हुई— 1906 ई.
● ‘होमरूल आंदोलन’ का सूत्रपात कब हुआ— 1916 ई.
● अखिल भारतीय होमरूल आंदोलन की प्रवर्तक कौन थी— डॉ. ऐनी बेसेंट
● बाल गंगाधर द्वारा आरंभ की गई पत्रिका कौन-सी थी— केसरी
● भारतीय इतिहास में 1911 का क्या महत्व है— राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरण
● ‘अनुशीलन समिति’ किससे संबंधित है— पी. के. मित्रा
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन कब हुआ— 1907 ई.


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 4


सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 4

● ‘मुस्लिम लीग’ की स्थापना किसने की— समीमुल्ला एवं आगा खाँ
● ‘स्वदेशी आंदोलन’ किस कारण आरंभ हुआ— बंगाल विभाजन के विरोध में
● बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन किसने किया— सुरेंद्र नाथ बनर्जी
● ‘लखनऊ समझौता’ कब हुआ— 1916 ई.
● ‘निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया— अरविंद घोष
● 1906 ई. को कांग्रेस कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की— दादा भाई नौरोजी
● 1908 ई. को बालगंगाधर तिलक को कितने वर्ष की जेल हुई— 6 वर्ष
● बंगाल से बिहार कब पृथक हुआ— 1912 ई.
● ‘राजनीति स्वतंत्रता की प्राण वायु है’ यह शब्द किसने कहे— अरविंद घोष
● मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब हुआ— 1908 ई.
● लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल का विभाजन कब रद्द हुआ— 1911 ई.
● 1916 ई. में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य समझौता किसने कराया— डॉ. ऐनी बेसेंट
● अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया— सी. आर. दास
● ‘सूरत अधिवेशन’ कब हुआ— 1907 ई.
● मोहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत’ किसने कहा था— सरोजनी नायडू
● ‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया— बाल गंगाधर तिलक
● ‘कामागाटामारु’ क्या था— कनाडा की यात्रा पर निकला जहाज
● किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की शीर्ष गीत ‘वंदे मातरम्’ था— स्वदेशी आंदोलन
● ‘अनुशीलन समिति’ क्या थी— एक क्रांतिकारी संगठन
● भारत में गरमदलीय आंदोलन का जनक किसे माना जाता है— बाल गंगाधर तिलक
● महाराष्ट्र में गणपति उत्सव का शुभारम्भ किसने किया— बाल गंगाधर तिलक
● ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है— लाला लाजपत राय
● मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था— आगा खाँ
● गदर पार्टी की स्थापना कब हुई— 1913 में
● महाराष्ट्र में होमरूल आंदोलन किसने चलाया— बाल गंगाधर तिलक ने
● महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सर्वप्रथम कहाँ प्रयुक्त की— चंपारण
● सांडर्स की हत्या किसने की थी— भगत सिंह
● किस वर्ष मुस्लिम लीग ने एक पृथक राष्ट्र का संकल्प लिया— 1940 ई.
● भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव कब पारित हुआ— 1942 ई.
● 1947 ई. के बाद किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिला लिया गया था—हैदराबाद
● सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में ‘दिल्ली चलो’ का नारा कब दिया— 1945 ई.
● ‘असहयोग आंदोलन’ का शुभारंभ कब हुआ— 1920 ई.
● असहयोग आंदोलन क्यों वापस लिया गया— चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 3 General Knowledge


सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 3
General Knowledge


● ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब हुई— 1828 ई.
● ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा और कहाँ की गई— कलकत्ता में, राजा राममोहन राय
● आधुनिक भारत में हिंदू धर्म के सुधार का पहला आंदोलन कौन-सा था— ब्रह्म समाज
● ब्रह्म समाज का विरोधी संगठन कौन-सा था जिसने सती प्रथा व अन्य सुधारों का विरोध किया— धर्म सभा
● धर्म सभा के संस्थापक कौन थे— राधाकांत देव
● सती प्रथा का अंत कब हुआ— 1829 ई.
● सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किसका रहा— राजा राममोहन राय
● ‘आर्य समाज’ की स्थापना कब हुई— 1875 ई., मुंबई
● ‘आर्य समाज’ की स्थापना किसने की— स्वामी दयानंद सरस्वती ने
● आर्य समाज किसके विरुद्ध है— धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
● 19वीं सदी में भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे माना जाता है— राजा राममोहन राय को
● राजाराम मोहन राय का जन्म कहाँ हुआ— राधानगर, जिला वर्धमान
● स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था— मूलशंकर
● राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के बाद ब्रह्म समाज की बागडोर किसने संभाली— रामचंद विधावागीश
● किसके प्रयासों से ब्रह्म समाज की जड़े उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में फैली— केशवचंद्र सेन
● 1815 ई. में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की— राजा राममोहन राय
● राजा राममोहन राय व डेविड हेयर हकिस संस्था से जुड़े थे— हिन्दू कॉलेज
● थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना कब और कहाँ हुई— 1875 ई., न्यूयॉर्क में
● थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना भारत में कब और कहाँ हुई— 1882 ई., अडयार, मद्रास में
● ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना किसने की— दयानंद सरस्वती
● ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया— दयानंद सरस्वती
● ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना कब हुई— 1896-97 ई., बैलूर (कलकत्ता)
● ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद
● अलीगढ़ आंदोलन किसने चलाया— सर सैय्यद अहमद खाँ
● अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नींव किसने डाली— सर सैय्यद अहमद खाँ
● ‘युवा बंगाल’ आंदोलन के नेता कौन थे— हेनरी विवियन डेरोजियो
● ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने थी— ज्योतिबा फूले
● किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत से बाहर हुई— राजा राममोहन राय
● वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था— पटना
● भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया— 1843 ई.
● भारत में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था किसके द्वारा की गई— विलियम बैंटिंक द्वारा
● ‘वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है’ यह कथन किसका है— स्वामी दयानंद सरस्वती
● ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है— महादेव गोविंद रानाडे
● विवेकानंद किस स्थान पर विश्व धर्म सम्मेलन में प्रसिद्ध हुए— शिकागो
● ‘संवाद कौमुदी’ पत्र के संपादक कौन थे— राजा राममोहन राय
● ‘तत्व रंजिनी सभा’, ‘तत्व बोधिनी सभा’ व ‘तत्व बोधीन पत्रिका’ किससे संबंधित हैं— देवेंद्र नाथ टैगोर
● ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई— केशवचंद्र सेन
● ‘वामा बोधिनी’ पत्रिका महिलाओं के लिए किसने निकाली— केशवचंद्र सेन
● शारदामणी कौन थी— रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
● ‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था— गुरु राम सिंह
● 1956 ई. में कौन-सा धार्मिक कानून पारित हुआ— धार्मिक अयोग्यता कानून
● महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है— गोपाल हरि देशमुख
● ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है— एकेश्वरवाद
● ‘देव समाज’ की स्थापना किसने की— शिवनारायण अग्निहोत्री
● ‘राधास्वामी सत्संग’ के संस्थापक कौन हैं— शिवदयाल साहब
● फेवियन आंदोलन का प्रस्तावक कौन था— एनी बेसेंट
● 20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होने वाला आंदोलन कौन-सा था— अहरार
● ‘भारत समाज सेवक’ की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई— 1905 ई., गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा
● सिक्ख गुरुद्वारा अधिनियम कब पारित हुआ— 1925 ई.
● रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम क्या था— गदाधर चटोपाध्याय
● डॉ. ऐनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष कब बनी— 1917 ई.
● शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने कब भाग लिया— 1893 ई.
● ‘प्रीसेप्टस ऑफ जीसस’ की रचना किसने की— राजा राममोहन राय ने
● राजा राममोहन राय की फारसी पुस्तक कौन-सी थी जिसका प्रकाशन 1809 में हुआ— तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन
● वेदांत कॉलेज की स्थापना किसने की— राजा राममोहन राय ने
● राजा राममोहन राय को किसने ‘युग दूत’ कहा— सुभाष चंद्र बोस ने
● स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों का वर्णन किस पुस्तक में मिलता है— सत्यार्थ प्रकश में
● शुद्धि आंदोलन किसने चलाया— दयानंद सरस्वती ने
● सेंट्रल हिन्दू कॉलेज की स्थापना किसने की— डॉ. ऐनी बेसेंट ने
● ईस्ट इंडिया दैनिक समाचार-पत्र का संपादन किसने किया— डेरोजियो ने
● ‘भारत भारतीयों के लिए है’ यह किसने कहा था— दयानंद सरस्वती ने
● अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कब बना— 1920 में
● अहमदिया आंदोलन किसके द्वारा चलाया गया— मिर्जा गुलाम अहमद द्वारा
● देवबंद आंदोलन कहाँ से आरंभ हुआ— देवबंद, सहारनपुर (उ.प्र)
● ‘मानव के लिए एक धर्म, एक जाति व एक ईश्वर’ यह वचन किसने कहा— श्रीनारायण गुरु


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 2 General Knowledge

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 2
General Knowledge

● किसके काल में ‘बोर्ड ऑफ रेवन्यू’ की स्थापना हुई— हेस्टिंग्स के
● किस अंग्रेज को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है— कॉर्नवालिस को
● कलकता में स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की— लॉर्ड वेलेजली ने
● टैंसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम कब लागू हुआ— 1822 में
● बैरकपुर में सैन्य विद्रोह कब आरंभ हुआ— 1824 में
● किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है— विलियम बैंटिंक
● कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब और किसने की— 1835 ई., विलियम बैंटिंक ने
● बालिका हत्या पर प्रतिबंध कब लगाया गया— 1830 में
● किसे ‘भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता’ कहा जाता है— लॉर्ड चाल्र्स मेटकॉफ को
● ‘इनाम कमीशन’ की स्थापना किसने की— लॉर्ड डलहौजी ने
● किस कर व्यवस्था के अंतर्गत किसानों से उपज का 50% वसूला जाता था— रैयतवाड़ी व्यवस्था
● नरबलि प्रथा का अंत किस गवर्नर के काल में हुआ— अर्थव्यवस्था पर
● भारत से ब्रिटेन की ओर ‘संपत्ति के अपवहन’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया— दादाभाई नौरोजी
● भारत में टेलीग्राफ लाइन किसके द्वारा शुरू की गई— कलकत्ता व आगरा
● भारत में पहली सूती वस्त्र मिल कहाँ स्थापित की गई— मुंबई
● भारत में अंग्रेजों की लूट किस महत्वपूर्ण घटना के बाद शुरू हुई— प्लासी के युद्ध के बाद
● भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसने बिछवाई— जार्ज क्लार्क
● भारत में ब्रिटिश भू-राजस्व प्रणाली का अधिक लाभ किसे प्राप्त हुआ— जमींदार
● किसके द्वारा बंगाल व बिहार में स्थाई बंदोबस्त का शुभारम्भ किया गया— लॉर्ड कॉर्नवालिस
● रैयतवाडत्री व्यवस्था कब लागू की गई— 1820 ई.
● पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागू की गई— 1822 ई.
● अंग्रेजी शासन में कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था— बिहार
● 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन का क्या कारण था— ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तटकर
● नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक ‘नील दर्पण’ के लेखक कौन थे— दीनबंधु मित्र
● अंग्रेजों द्वारा प्रथम कहवा बागान कहाँ लगाए गए— वायनाडा जनपद में
● भारत में अंग्रेजों के समय प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई— लॉर्ड मेयो के
● सर टॉमस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं— रैयतवाड़ी बंदोबस्त
● स्थाई बंदोबस्त के तहत जमींदार को पूरे राजस्व का कितना प्रतिशत राज्य को देना तय हुआ— 89%
● भारत में भारतीयों द्वारा 1881 ई. में स्थापित तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक कौन सा था— अवध कॉमर्शियल बैंक
● अंग्रेजों द्वारा पहली बार स्थाई बंदोबस्त कहाँ लागू किया गया— मद्रास प्रेसीडेंसी व बंबई प्रेसीडेंसी
● भारत में इस्पात का उत्पादन सर्वप्रथम कब शुरू हुआ— 1913 ई.
● रेल विभाग के लिए पृथक रूप से रेल बजट कब आरंभ हुआ— 1924 ई.
● भारत में विकेंद्रीकरण का शुभारंभ किसके समय में हुआ— लॉर्ड मेयो
● ‘भारत और इंग्लैंड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र में टकराते हैं’ यह कथन किसका है— जवाहर लाल नेहरू
● ‘पावर्टी एंड अनब्रिटिश रुल इन इंडिया’ के लेखक कौन हैं— दादाभाई नौरोजी
● भारत में आधुनिक उद्योगों की स्थापना कब प्रारंभ हुई— 1850 ई.
● भारत में रेलवे की स्थापना को ‘आधुनिक उद्योग की अग्रदूत/जननी’ की संज्ञा किसने दी— कार्ल मार्क्स
● भारत में पहली पटसन मिल कहाँ स्थापित की गई— रिशरा (बंगाल में)
● सर्वप्रथम लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई— बिहार
● कांग्रेस के कराची अधिवेशन (1931 ई.)के अध्यक्ष कौन थे— सरदार वल्लभ भाई पटेल
● भारत में अंग्रेजों को भूमि खरीदने व बसने की अनुमति कब मिली— 1833 ई.
● ‘द इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी— रमेश चंद्र दत्त
● 1938 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर राष्ट्रीय योजना समिति बनाई गई, उसके अध्यक्ष कौन थे— जवाहर लाल नेहरू
● किसके काल में सिंचाई आयोग का गठन हुआ— लॉर्ड कर्जन के काल में
● कृषि विभाग की स्थापना कब की गई— 1872 में
● किस स्थान पर 1866 ई. में भीष्ण आकाल पड़ा— उड़ीसा
● कलकत्ता में मुस्लिम शिक्षा के विकास के लिए मदरसा कब स्थापित किया गया— 1772 में
● पहले समाचार-पत्र ‘बंगाल गजट’ का प्रकाशन कब हुआ— 1780 में
● ‘गीता’ का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया— विलियम विलकिंस ने
● बिजली संचलित तार सेवा पहली बार कहाँ आरंभ हुई— कलकत्ता एवं आगरा के मध्य
● बनारस संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे— जोनाथन डंकन


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 1



सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - 1

● प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने कौन-सा राज्य ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था—अवध
● भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव कब पड़ी— 1835 ई.
● भारत में डाक टिकट किसने आरंभ किए— लॉर्ड डलहौजी
● अवध के स्वायत्त राज्य की संस्थापक कौन था— सादत खाँ ‘बुरहान-उन-मुल्क’
● ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति’ किससे संबंधित है— वॉरेन हेस्टिंग्स
● किस भारतीय कोरॉबर्ट क्लाइव ने बिहार की दीवान बनाया— राजा शिताबराय
● महाराणा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी कौन थे— खड़क सिंह
● ‘स्थायी बंदोबस्त’ का सिद्धांत किसने दिया— लॉर्ड कॉर्नवालिस
● ‘सहायक संधि’ प्रणाली के जनक कौन थे— लॉर्ड वेलेजली
● महारानी विक्टोरिया का घोषणा-पत्र किसने पढ़कर सुनाया— लॉर्ड कैनिंग
● रण्जीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे— सुकरचकिया
● किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थापित की— मीर कासिम
● बक्सर के युद्ध (1764 ई.) के समय दिल्ली का शासक कौन था— शाहआलम II
● टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई— 1799 ई.
● डिंडीगुल क्या है— तमिलनाडु के एक शहर का नाम
● किसके समय में कलकत्ता उच्च न्यायालय की स्थापना की गई— वॉरेन हेस्टिंग्स
● ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र के विस्तार का अंत किसके समय में हुआ— डफरिन के समय
● ठगों का दमन किसने किया— कर्नल स्लीमेन
● किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया— चूरामन (चूड़ामणि)
● किस जाट राजा को ‘जाटों का अफलातून एवं आदरणीय व विद्धान व्यक्ति’ कहा जाता है— सूरजमल
● ‘लौहगढ़’ नामक किला किसने बनवाया— बंदा बहादुर
● किस मुगल बादशाह के आदेश पर बंदा बहादुर की हत्या की गई— फर्रुखसियर
● पंजाब में सिख राज्य के संस्थापक कौन थे— रणजीत सिंह
● रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद ‘महाराजा’ की उपाधि धारण की— लाहौर
● रणजीत सिंह व अंग्रेजों के बीच कौन-सी संधि हुई— अमृतसर की संधि
● अमृतसर की संधि किस नदी के दोनों ओर के राज्य क्षेत्रों के बीच सीमा निर्धारित करती थी— सतलज नदी
● भारत के किस गवर्नर जनरल के समय सिंध का विलय अंग्रेजी राज्य में किया गया— लॉर्ड एलनबरो
● सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है— सर चाल्र्स नेपियर
● भारत में सहायक संधि का जन्मदाता कौन है— डुप्ले
● सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरुप किसने प्रदान किया— लॉर्ड वेलेजली
● पंजाब के राज रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी— लाहौर
● गोद प्रथा प्रतिबंध किस गवर्नर जनरल ने लगाया था— लॉर्ड डलहौजी ने
● डेनमार्क की प्रथम व्यापारिक कंपनी का गठन कब हुआ— 1616 में


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

महत्वपूर्ण संगम शासक Significant Sangam Ruler

महत्वपूर्ण संगम शासक Significant Sangam Ruler


चेर शासक

चेर (तमिल - சேரர்) प्राचीन भारत का एक राजवंश था। इसको यदा कदा केरलपुत्र नाम से भी जाना जाता है। इसका विस्तार आधुनिक कोयम्बटूर, सलेम तथा करूर जिले तथा पास के केरल के पर्वतीय क्षेत्रों के पास केन्द्रित था। चेरों का शासन काल संगम साहित्य युग के पूर्व आरंभ हुआ था। इसी काल के उनके पड़ोसी शासक थे - चोल तथा पांड्य। इनके काल में तमिल भाषा का बहुत उत्थान हुआ था

संगम साहित्य से चेर शासकों पर विशेष प्रकाश पड़ता है। प्राचीन चेर राज्य में मूल रूप से उतरी त्रावणकोर, कोचीन तथा दक्षिणी मालाबार सम्मिलित थे। प्राचीन चेर राज्य की दो राजधानियाँ थीं, वंजि और तोण्डी। वंजि की पहचान करूर से की गई है। टोलमी चेरों की राजधानी करौरा का उल्लेख करता है। प्रथम चेर शासक उदयन जेराल के बारे में कहा जाता है कि उसने कुरुक्षेत्र में भाग लेने वाले सभी योद्धाओं को भोजन दिया। अत: उसे महाभोज उदयन जेरल की उपाधि दी गई। उदयन जेरल का पुत्र नेदुजेरल आदन ने कई राजाओं को पराजित करके अधिराज की उपाधि ली। वह इमैवरैयन (जिसकी सीमा हिमालय तक हो) कहा जाता था। वह दावा करता है कि उसने सारे भारत की जीत लिया तथा हिमालय पर चेर राजवंश के चिह्न को अंकित किया। उसकी राजधानी का नाम मरन्दई था। आदन का पुत्र सेनगुटुवन था, परनर कवि द्वारा यश वर्णन किया गया है। उसने कन्नगी पूजा अथवा पत्नी पूजा आरंभ की। माना जाता है कि पत्नी पूजा की मूर्ति के लिए पत्थर गंगा नदी से धोकर लाया गया था। शिल्पादिगारम में कन्नगीपूजा का प्रमाण मिलता है। एक चेर शासक आदिग इमान उर्फ नदुमान अंजि है। वह विद्वानों का बड़ा संरक्षक था, उसे दक्षिण में गन्ने की खेती शुरू करने का श्रेय दिया जाता है। एक चेर शासक शेय था जिसे हाथी जैसे आँखों वाला कहा जाता था। अंतिम चेर शासक कुडक्को इलंजेराल इरमपोई थी। चेरो की राजधानी करूयूर अथवा वंजीपुर थी। चेरों का राजकीय चिह्न धनुष था।


चेर, केरल का प्राचीन नाम था। उसमें आधुनिक त्रावणकोर, कोचीन, मलाबार, कोयंबत्तूर और सलेम (दक्षिणी) जिलों के प्रदेश सम्मिलित थे1 द्रविड़ अथवा तमिल कहलानेवाले पांड्य, चोल और चेर नाम के तीन क्षेत्र दक्षिण भारत की सर्वप्रथम राजनीतिक शक्तियों के रूप में दिखाई देते हैं। अत्यंत प्रारंभिक चेर राजाओं को वानवार जाति का कहा गया है। अशोक ने अपने साम्राज्य के बाहर दक्षिण की ओर के जिन देशों में धर्मप्रचार के लिए अपने महामात्य भेजे थे, उनमें एक था केरलपुत्र अर्थात् चेर (देखिए शिलाभिलेख द्वितीय और त्रयोदश)। संगम युग (लगभग 100 ई. से 250 ई. तक) का सबसे पहला चेर शासक था उदियंजेराल (130 ई.) जिसे संगम साहित्य में बहुत बड़ा विजेता कहा गया है। उसे अथवा उसके वंश को महाभारत की घटनाओं से जोड़ा गया है। उसका पुत्र नेडुंजेराल आदन भी शक्तिशाली था। उसने कुछ यवन (रोमक) व्यापारियों को बलात् रोककर धन वसूल किया, अपने सात समकालिक राजाओं पर विजय प्राप्त की और अधिराज (इमयवरंबन) की उपाधि धारण की। उसका छोटा भाई कुट्टुवन भी बड़ा भारी विजेता था, जिसने अपनी विजयों द्वारा चेर राज्य की सीमा को पश्चिमी पयोधि से पूर्वी पयोधि तक फैला दिया। आदन के पुत्र शेंगुट्टुवन के अनेक विवरण सुप्रसिद्ध संगम कवि परणर की कविताओं में मिलते हैं। वह एक कुशल अश्वारोही था तथा उसके पास संभवत: एक जलबेड़ा भी था। इस वंश के कुडड्की इरंजेराल इरुंपोडई (190 ई.) ने चोलों और पांड्यों से युद्ध के कई दुर्गों को जीता तथा उनकी धन-संपत्ति भी लूटी किंतु उसके बाद के मांदरजेराल इरुंपोडई नामक एक राजा को (210 ई.) पांड्यों से मुँह की खानी पड़ी। इन चेर राजाओं की राजधानी वेंगि थी, जिसके आधुनिक स्थान की ठीक-ठीक पहचान कर सकना कठिन है। विद्वानों में इस विषय में इस विषय पर बड़ मतभेद है। आदन उदियंजेराल का वंश कौटिल्य अर्थशास्त्र में वर्णित कुलसंघ का एक उदाहरण माना जाता है। कुलसंघ में एक राजा मात्र का नहीं अपितु राजपरिवार के सभी सदस्यों का राज्य पर शासन होता है।

तीसरी शती के मध्य से आगे लगभग 300 वर्षों का चेर इतिहास अज्ञात है। पेरुमल उपाधिधारी जिन राजाओं ने वहाँ शासन किया, वे भी चेर के निवासी नहीं, अपितु बाहरी थे। सातवीं आठवीं शती के प्रथम चरण में पांड्यों ने चेर के कोंगु प्रदेश पर अधिकार कर लिया। अन्य चेर प्रदेशों पर भी उनके तथा अन्य समकालिक शक्तियों के आक्रमण होते रहे। चेर राजाओं ने पल्लवों से मित्रता कर ली और इस प्रकार अपने को पांड्यों से बचाने की कोशिश की। आठवीं नवीं शती का चेर राजा चेरमान् पेरुमाल अत्यंत धर्मसहिष्णु और कदाचित् सर्वधर्मोपासक था। अनेक विद्वानों के मत में उसके शासनकाल के अंत के साथ कोल्लम अथवा मलयालम् संवत् का प्रारंभ हुआ (824-24 ई.)। उसके समय में अरबी मुसलमानों ने मलाबार के तटों पर अपनी बस्तियाँ बसा लीं और वहाँ की स्त्रियों से विवाह भी किया, जिनसे मोपला लोगों की उत्पत्ति हुई। चेरमान् पेरुमाल स्वयं भी लेखक और कवि था। उसके समकालिक लेखकों में प्रसिद्ध थे शंकराचार्य, जो भारतीय धर्म और दर्शन के इतिहास में सर्वदा अमर रहेंगे। पेरुमल ने अपने मरने के पूर्व संभवत: अपना राज्य अपने सभी संबंधियों में बाँट दिया था। नवीं शतीं के अंत में चेर शासक स्थाणुरवि ने चोलराज आदित्य के पुत्र परांतक से अपनी पुत्री का विवाह कर चोलों से मित्रता कर ली। स्थाणुवि का पुत्र था विजयरागदेव। उसके वंशजों में भास्कर रविवर्मा (1047-1106) प्रसिद्ध हुआ। किंतु राजरा प्रथम और उसके उत्तराधिकारी चोलों ने चेर का अधिकांश भाग जीत लिया। मदुरा के पांड्यों की भी उसपर दृष्टि थी। आगे रविवर्मा कुलशेखर नामक एक चेर राजा ने थोड़े समय के लिए अपने वंश की खोई हुई कुछ शक्ति पुन: अर्जित कर ली, पांड्य-पल्लव क्षेत्रों को रौंदा तथा अपने को सम्राट कहा। वह एक कुशल शासक और विद्वानों का अश्रयदाता था1 कोल्लम् (क्विलॉन) उसकी राजधानी थी।

मध्ययुग और उसके बाद का चेर इतिहास बहुत स्पष्ट नहीं है। कालांतर में वह पुर्तगाली, अन्य योरोपीय आक्रमणकारियों, ईसाई धर्म-प्रचारकों और भारतीय रजवाड़ों की आपसी प्रतिस्पर्धा का विषय बन गया। अंग्रेजी युग में ट्रावणकोर और कोचीन जैसे देशी राज्य बचे तो रहे किंतु उनके पास अपनी कोई स्वतंत्र राजनीतिक शक्ति नहीं थी।

विद्या और साहित्य की सेवा में चेरदेश के नंबूदरी ब्राह्मण परंपरया अग्रणी थे। उनमें यह प्रथा थी कि केवल जेठा भाई विवाह कर घरबार की चिंता करता था। शेष सभी छोटे भाई पारिवारिक चिंताओं से मुक्त होकर साधारण जनता में विद्या का प्रचार और स्वयं विद्याध्ययन में लगे रहते थे। आर्यवंशी कुरुनंदडक्कन (नवीं शती) नामक वहाँ के शासक ने वैदिक विद्याओं के प्रचार के लिए एक विद्यालय और छात्रावास की स्थापना हेतु एक निधि स्थापित की थी। वह विद्यालय दक्षिणी त्रावणकोर में पार्थिवशेखरपुरम् के एक विष्णुमंदिर में लगता था। वास्तव में उस क्षेत्र के सभी मठ और सत्र अपने अपने ढंग से गुरुकुलों का काम करते थे


चेर राजवंश के शासकों ने दो अलग अलग समयावाधियों में शासन किया था. पहले चेर वंश ने संगम युग में शासन किया था जबकि दूसरे चेर वंश ने 9 वीं शताब्दी ईस्वी से लेकर आगे तक के काल में भी शासन कार्य किया था. हमें  चेर वंश के बारे में जानकारी संगम साहित्य से मिलता है. चेर शासकों   के द्वारा शासित क्षेत्रों में  कोचीन, उत्तर त्रावणकोर और दक्षिणी मालाबार शामिल थे. चेर वंश की राजधानी बाद में चेर  की उनकी राजधानी किज़न्थुर-कन्डल्लुर  और करूर वांची थी. परवर्ती चेरों की राजधानी  कुलशेखरपुरम और मध्य्पुरम थी. चेरों का प्रतीक चिन्ह धनुष और तीर था. उनके द्वारा जारी सिक्को पर धनुष डिवाइस अंकित था.
उदियांजेरल
यह चेर राजवंश के पहले राजा के रूप में दर्ज किया गया है. चोलों के साथ अपनी पराजय के बाद इसने  आत्महत्या कर ली थी. इसने महाभारत युद्ध में भाग लेने वाले वीरो को भोजन करवाया था ऐसी जानकारी स्रोतों से मिलती है.
नेदुन्जेरल आदन 
इसने मरैंदे को अपने राजधानी के रूप में चुना था. इसके बारे में कहा जाता है की इसने सात अभिषिक्त राजाओं को पराजित करने के बाद अधिराज की उपाधि धारण की थी. इसने इयाम्बरंबन की भी उपाधि धारण की थी जिसका अर्थ होता है हिमालय तक की सीमा वाला.
सेनगुट्टवन (धर्म परायण कट्तुवन)
सेनगुट्टवन इस राजवंश का सबसे शानदार शासक था. इसे लाल चेर के नाम से भी जाना जाता था. वह प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य शिल्प्पदिकाराम  का नायक था. दक्षिण भारत से चीन के लिए दूतावास भेजने वाला वह पहला चेर राजा था. करूर उसकी राजधानी थी. उसकी नौसेना दुनिया में सबसे अच्छी एवं मजबूत थी. इसे पत्तिनी पूजा का संस्थापक माना जाता है.
आदिग ईमान
इस शासक को दक्षिण में गन्ने की खेती प्रारंभ करने का श्रेय दिया जाता है.
दूसरा चेर राजवंश
कुलशेखर अलवर, दूसरे चेर राजवंश का संस्थापक था. उसकी राजधानी महोदयपुरम  थी. दूसरे  चेर राजवंश का अंतिम चेर राजा राम वर्मा कुलशेखर था. उसने 1090 से 1102 ईस्वी तक शासन किया था. उसके मृत्यु के बाद वंश समाप्त हो गया.



*********************************************
चोल वंश
इसकी प्रथम जानकारी कात्यायन की वर्तिका से मिलती है। महाभारत, संगम साहित्य, पेरिप्लस और टॉलमी के विवरण से भी जानकारी प्राप्त होती है। साक्ष्यों के अनुसार चोलों की पहली राजधानी उत्तरी मलनुर थी। कालांतर में वह उरैयूर और तंजावूर हो गयी। चोलों का राजकीय चिह्न बाघ था। प्रथम चोल शासक इलजेतचेन्नी था। इसी ने उरैयूर राजधानी बनायी। चोल राजाओं में करिकाल प्रमुख है। उसके बारे में कहा जाता है कि जब वह खुले समुद्र में जहाज चलाता था तो हवा भी उसके अनुसार बहने को बाध्य होती थी। करिकाल का अर्थ है जली हुए टांग वाला व्यक्ति। करिकाल को 7 स्वरों का ज्ञाता भी कहा जाता था। कावेरी नदी के मुहाने पर उसने पुहार की स्थापना की। उसने पटिनप्पालै के लेखक को 16 लाख मुद्राएँ भेंट कीं। दूसरी सदी ई.पू. के एक शासक एलारा की भी चर्चा मिली है। इसने श्रीलंका पर 50 वर्षों तक शासन किया।

चोल (तमिल - சோழர்) प्राचीन भारत का एक राजवंश था। चोल शब्द की व्युत्पत्ति विभिन्न प्रकार से की जाती रही है। कर्नल जेरिनो ने चोल शब्द को संस्कृत "काल" एवं "कोल" से संबद्ध करते हुए इसे दक्षिण भारत के कृष्णवर्ण आर्य समुदाय का सूचक माना है। चोल शब्द को संस्कृत "चोर" तथा तमिल "चोलम्" से भी संबद्ध किया गया है किंतु इनमें से कोई मत ठीक नहीं है। आरंभिक काल से ही चोल शब्द का प्रयोग इसी नाम के राजवंश द्वारा शासित प्रजा और भूभाग के लिए व्यवहृत होता रहा है। संगमयुगीन मणिमेक्लै में चोलों को सूर्यवंशी कहा है। चोलों के अनेक प्रचलित नामों में शेंबियन् भी है। शेंबियन् के आधार पर उन्हें शिबि से उद्भूत सिद्ध करते हैं। 12वीं सदी के अनेक स्थानीय राजवंश अपने को करिकाल से उद्भत कश्यप गोत्रीय बताते हैं।

चोलों के उल्लेख अत्यंत प्राचीन काल से ही प्राप्त होने लगते हैं। कात्यायन ने चोडों का उल्लेख किया है। अशोक के अभिलेखों में भी इसका उल्लेख उपलब्ध है। किंतु इन्होंने संगमयुग में ही दक्षिण भारतीय इतिहास को संभवत: प्रथम बार प्रभावित किया। संगमकाल के अनेक महत्वपूर्ण चोल सम्राटों में करिकाल अत्यधिक प्रसिद्ध हुए संगमयुग के पश्चात् का चोल इतिहास अज्ञात है। फिर भी चोल-वंश-परंपरा एकदम समाप्त नहीं हुई थी क्योंकि रेनंडु (जिला कुडाया) प्रदेश में चोल पल्लवों, चालुक्यों तथा राष्ट्रकूटों के अधीन शासन करते रहे।


चोल राजवंश  
चोलों के विषय में प्रथम जानकारी पाणिनी कृत अष्टाध्यायी से मिलती है।
चोल वंश के विषय में जानकारी के अन्य स्रोत हैं - कात्यायन कृत 'वार्तिक', 'महाभारत', 'संगम साहित्य', 'पेरिप्लस ऑफ़ दी इरीथ्रियन सी' एवं टॉलमी का उल्लेख आदि।
चोल राज्य आधुनिक कावेरी नदी घाटी, कोरोमण्डल, त्रिचनापली एवं तंजौर तक विस्तृत था।
यह क्षेत्र उसके राजा की शक्ति के अनुसार घटता-बढ़ता रहता था।
इस राज्य की कोई एक स्थाई राजधानी नहीं थी।
साक्ष्यों के आधार पर माना जाता है कि, इनकी पहली राजधानी 'उत्तरी मनलूर' थी।
कालान्तर में 'उरैयुर' तथा 'तंजावुर' चोलों की राजधानी बनी।
चोलों का शासकीय चिह्न बाघ था।
चोल राज्य 'किल्लि', 'बलावन', 'सोग्बिदास' तथा 'नेनई' जैसे नामों से भी प्रसिद्व है।
भिन्न-भिन्न समयों में 'उरगपुर' (वर्तमान 'उरैयूर', 'त्रिचनापली' के पास) 'तंजोर' और 'गंगकौण्ड', 'चोलपुरम' (पुहार) को राजधानी बनाकर इस पर विविध राजाओं ने शासन किया।
चोलमण्डल का प्राचीन इतिहास स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं है।
पल्लव वंश के राजा उस पर बहुधा आक्रमण करते रहते थे, और उसे अपने राज्य विस्तार का उपयुक्त क्षेत्र मानते थे।
वातापी के चालुक्य राजा भी दक्षिण दिशा में विजय यात्रा करते हुए इसे आक्रान्त करते रहे।
यही कारण है कि, नवीं सदी के मध्य भाग तक चोलमण्डल के इतिहास का विशेष महत्त्व नहीं है, और वहाँ कोई ऐसा प्रतापी राजा नहीं हुआ, जो कि अपने राज्य के उत्कर्ष में विशेष रूप से समर्थ हुआ हो।
चोल वंश के शासक
उरवप्पहर्रे इलन जेत चेन्नी
करिकाल
विजयालय (850 - 875 ई.)
आदित्य (चोल वंश) (875 - 907 ई.)
परान्तक प्रथम (908 - 949 ई.)
परान्तक द्वितीय (956 - 983 ई.)
राजराज प्रथम (985 - 1014 ई.)
राजेन्द्र प्रथम (1014 - 1044 ई.)
राजाधिराज (1044 - 1052 ई.)
राजेन्द्र द्वितीय (1052 - 1064 ई.)
वीर राजेन्द्र (1064 - 1070 ई.)
अधिराजेन्द्र (1070 ई.)
कुलोत्तुंग प्रथम (1070 - 1120 ई.)
विक्रम चोल (1120 - 1133 ई.)
कुलोत्तुंग द्वितीय (1133 - 1150 ई.)

******************************************************

पांड्य

पाण्ड्य राजवंश (तमिल: பாண்டியர்) प्राचीन भारत का एक राजवंश था। इसने भारत में 560 से 1300 ई तक राज किया

मेगस्थनीज के विवरण, अशोक के अभिलेख, महाभारत, रामायण आदि में इसकी चर्चा हैं। मेगस्थनीज ने पंडैया द्वारा शासित पांडय राज्य का विलक्षण वर्णन प्रस्तुत किया है। पांडया हेराक्लीज की पुत्री थी। उसे उसने उत्तर भारत का वह भाग दिया था जो दक्षिण की ओर है और समुद्र तक जिसकी सीमा है। पांड्य की राजधानी मदुरई थी और उनका राज-चिह्न मछली था। कौटिल्य के अर्थशास्त्र से ज्ञात होता है कि मदुरा कीमती मोतियों, उच्च कोटि के वस्त्र एवं विकसित वाणिज्य और व्यापार के लिए प्रसिद्ध था। पांड्यों की प्रारम्भिक राजधानी कोरकई करुयुर थी। प्रमुख पांड्य शासक नेडियोन ने सागर पूजा की प्रथा शुरू की। पलशायमुड्डोकुडमि, वेलबिक्री दानपत्र के अनुसार, पांडय वंश का प्रथम ऐतिहासिक शासक था। उसे अनेक यज्ञशाला बनाने का श्रेय दिया जाता हैं इसलिए उसका नाम पलशाय है। इस वंश का प्रसिद्ध शासक नेडूनजेलियन था। उसे तलैयालगानम का युद्ध जीतने का श्रेय दिया जाता है। उसने चेर शासक शेय को पराजित करके बंदीगृह में डाल दिया। इसी ने कन्नगी के पति कोवलन को दंडित किया था। फिर उसने पश्चाताप में आत्महत्या कर ली। संगम ग्रन्थ में नल्लिवकोडम को अन्तिम ज्ञात पांड्य शासक माना जाता है।





Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

UPPSC Exam Preparation उत्तर प्रदेश : संक्षिप्त परिचय

UPPSC Exam Preparation

उत्तर प्रदेश : संक्षिप्त परिचय



उत्तर प्रदेश के बारे में

 
उत्तर प्रदेश शब्द का वास्तव में अर्थ ‘उत्तरी प्रांत’ है और यह भारत के उत्तरी भाग में स्थित है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ है, कानपुर इसकी औद्योगिक और आर्थिक राजधानी है। 

उत्तर प्रदेश राज्य पड़ोसी देश नेपाल और उत्तर में उत्तराखंड राज्य से घिरा है। यह उत्तर-पश्चिम में दिल्ली और हरियाणा से, पश्चिम में राजस्थान से, दक्षिण-पश्चिम में मध्य प्रदेश से, पूर्व में बिहार और दक्षिण-पूर्व में झारखंड से घिरा है। 

यह राज्य 2,40,928 वर्ग किलोमीटर में फैला है और इसमें 75 जिले हैं। सन् 2011 की जनगणना के अनुसार यहां 19,98,12,341 से ज्यादा लोग रहते हैं और यह देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। उत्तर प्रदेश में कई ऐतिहासिक, धार्मिक, प्राकृतिक और मानव निर्मित पर्यटन स्थल हैं, जैसे ताजमहल, कौशाम्बी, वाराणसी, कुशीनगर, चित्रकूट, लखनउ, झांसी, मेरठ, इलाहाबाद और मथुरा आदि।

इतिहास

 
उत्तर प्रदेश में समृद्ध ऐतिहासिक विरासत है जिसका आज के उत्तर प्रदेश को परिभाषित करने में महत्वपूर्ण योगदान है। उत्तर प्रदेश का इतिहास आर्य काल तक पुराना है जब आर्यों ने आकर देश के मध्य में बस्तियों की स्थापना की। उस समय वे इसे ‘मध्यदेश’ कहते थे। इतिहास में यहां कई राजवंशों का शासन रहा। 1 सहस्त्राब्दी के मध्य के आसपास यहां भगवान बुद्ध का आगमन हुआ, जिन्होंने बौद्ध धर्म का प्रचार किया। भगवान बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश उत्तर प्रदेश के सारनाथ में दिया। उस समय इस क्षेत्र पर मगध का राज था। इसके बाद नंदा राजवंश और फिर मौर्य का शासन यहां आया।

इस राज्य की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बहुत हद तक मुस्लिम शासन की शुरुआत से जुड़ी है। इस समय में राजपूतों की हार देखी गई। मुगल शासन के दौरान, खासकर सम्राट अकबर के शासन काल में इस राज्य की समृिद्ध अपने चरम पर थी। मुगल शासन के दौरान ही राज्य में कुछ बेहतरीन स्मारकों का निर्माण हुआ जिनका नाम हमेशा इतिहास में दर्ज रहेगा। 

जैसे जैसे समय बीतता गया, उत्तर प्रदेश में मुगल शासन का पतन हुआ और ब्रिटिश शासन की शुरुआत हुई। मुगलों का प्रभाव सिर्फ दोआब क्षेत्र तक ही सीमित रह गया। सन् 1857 के सिपाही विद्रोह में उत्तर प्रदेश राज्य की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी। उत्तर प्रदेश में कई राजवंशों का राज रहा जिनमें शामिल हैं:
  • नंदा
  • मौर्य
  • राष्ट्रकूट
  • मगध
  • गुप्त
  • गुर्जर
  • शुंग
  • कुषाण
  • पाला राज्य
  • मुगल

उत्तर प्रदेश का भूगोल और मौसम

 
उत्तर प्रदेश राज्य का कुल क्षेत्र 2,40,928 वर्ग किलोमीटर में फैला है और यह भारत के उत्तरी भाग में स्थित है। यह राज्य अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमा नेपाल से साझा करता है। राज्य का ज्यादातर इलाका मैदानी है और हिमालय राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है। उत्तर प्रदेश को तीन भागों में बांटा जा सकता है जिसमें पहला उत्तर में हिमालय क्षेत्र है। यह बहुत बीहड़ और विविध क्षेत्र है। इसकी टोपोग्राफी 300 मीटर से 5000 मीटर की उंचाई तक पहुंचते पहुंचते भिन्न होती जाती है। दूसरा भाग मध्य में स्थित गंगा के मैदानी इलाके हैं। यह बहुुत उपजाउ जलोढ़ मिट्टी वाला इलाका है और इसका लैंडस्केप सपाट है। यहां कई झीलें और नदियां आदि हैं। तीसरा भाग दक्षिण में विंध्य पर्वत और पठार का है। इसमें कई सख्त चट्टानों की परत है और मैदानों, पहाड़ों, घाटियों और पठार की विविध टोपोग्राफी है। इस क्षेत्र में पानी सीमित है। यह राज्य भारत के जिन राज्यों से अपनी सीमा साझा करता है वह हैं:
  • हिमाचल प्रदेश
  • हरियाणा
  • झारखंड
  • उत्तराखंड
  • मध्य प्रदेश
  • छत्तीसगढ़
  • दिल्ली
  • राजस्थान
  • बिहार

उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियां यमुना, गंगा, घाघरा और सरयू हैं। कृषि के महत्व के अलावा इन नदियों का धार्मिक महत्व भी बहुत है। इस क्षेत्र का मौसम मुख्यतः सबट्राॅपिकल विशेषता वाला है। इसमें चार प्रकार के मौसम और नम संतुलित मौसम होता है। 

उत्तर प्रदेश में ट्राॅपिकल मानसून प्रकार की जलवायु है जिसमें उंचाई के साथ बदलाव आते हैं। हिमालय क्षेत्र बहुत ठंडा है और मैदानी इलाकों में मौसम के साथ साथ तापमान में परिवर्तन आता है। राज्य में तीन अलग मौसम होते हैं। सर्दियां अक्टूबर से फरवरी, गर्मियां मार्च से मध्य जून और बरसात का मौसम जून से सितंबर का होता है। 

मैदानी इलाकों में पूर्व में सबसे ज्यादा बरसात होती है और बाढ़ यहां की बार-बार आने वाली एक समस्या है। बाढ़ से फसलों, संपत्ति और जीवन को बहुत नुकसान होता है। गर्मियां सूखी और गर्म होती हैं जिसमें औसत 45 डिग्री तापमान के साथ धूल भरी हवाएं भी होती हैं। सालाना बरसात औसत तौर पर 990 मिमी. होती है जिसमें से 85 प्रतिशत मानसून में होती है। बरसात के दिनों में तापमान में थोड़ी कमी आती है। सर्दियां बहुत ठंडी होती हैं जिसमें पारा 4 डिग्री तक गिर जाता है और कोहरे से राज्य के कई इलाकों में हालात पर असर पड़ता है। 

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था

 
अर्थव्यवस्था के हिसाब से उत्तर प्रदेश भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। राज्य की अर्थव्यवस्था के सबसे बड़े भाग कृषि और सेवा क्षेत्र हैं। सेवा क्षेत्रों में यात्रा, पर्यटन और होटल उद्योग, रियल एस्टेट, वित्तीय और बीमा परामर्शी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश का प्रमुख व्यवसाय कृषि है। गेंहू मुख्य फसल और गन्ना मुख्य वाणिज्यिक फसल है। देश का लगभग 70 प्रतिशत गन्ना उत्तर प्रदेश से आता है। राज्य में स्थानीय और बड़े उद्योग हैं जो स्टील, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रानिक, चमड़े, केबल, इंजीनियरिंग उत्पाद, आॅटोमोबाइल, रेलवे कोच और वेगन, विद्युत उपकरण आदि का निर्माण करते हैं। राज्य में कई लघु उद्योग इकाइयां भी हैं। उत्तर प्रदेश साॅफ्टवेयर और इलेक्ट्राॅनिक के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी आकर्षित कर रहा है। लखनउ और नोएडा सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का हब भी बनते जा रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश की जनसांख्यिकी

 
उत्तर प्रदेश राज्य में 199.8 मिलीयन लोग हैं जो इसे आबादी के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य बनाते हैं। सन् 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या में विभिन्न समुदायों की स्थिति इस प्रकार हैः
  1. हिंदू लगभग 80 प्रतिशत हैं
  2. मुस्लिम लगभग 18 प्रतिशत हैं
  3. अन्य समुदायों में बौद्ध, सिख, जैन और ईसाई हैं।

उत्तर प्रदेश में सरकार और राजनीति

 
उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा संख्या में सदस्य संसद में जाते हैं। भारतीय संसद में लोक सभा में इस राज्य की 80 सीटें और राज्य सभा में 31 सीटें हैं। इस राज्य ने देश को आठ प्रधान मंत्री दिए हैं। 

उत्तर प्रदेश की सरकार भारत की एक द्विसदनीय विधायिका है। यह एक लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित निकाय है जिसका प्रमुख राज्यपाल होता है। राज्यपाल का कार्यकाल पांच साल का होता है। राज्यपाल राज्य का औपचारिक प्रमुख होता है जो मुख्यमंत्री और मंत्रियों की परिषद को नियुक्त करता है। हालांकि राज्यपाल राज्य का प्रमुख होता है लेकिन राज्य के दिन-प्रतिदिन के कामकाज का प्रबंधन मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद द्वारा किया जाता है। मंत्रियों की परिषद में राज्य मंत्री, केबिनेट मंत्री और उप मंत्री शामिल होते है। मंत्रियों की परिषद का सहायक राज्यपाल का सचिव होता है जो कि सचिवालय का प्रमुख होता है। 

समाज और संस्कृति

 
राज्य की संस्कृति और समाज की जड़ें यहां की परंपरा, साहित्य, कला और इतिहास की जड़ों में हैं। उत्तर प्रदेश की संस्कृति बहुरंगी है और समय के साथ यह बहुत समृद्ध हुई है। इसे सांस्कृतिक विविधता का वरदान प्राप्त है। राज्य में अनेक धार्मिक स्थल और तीर्थ स्थान हैं जहां कई श्रद्धालु जाते हैं। इस राज्य से बहने वाली दो पवित्र नदियों गंगा और यमुना का वर्णन भारतीय पुराणों में भी है। 

उत्तर प्रदेश भारत के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है। आगरा शहर में विश्व के सात अजूबों में से एक अजूबा ताजमहल है। वाराणसी को विश्व के सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाता है। उत्तर प्रदेश में कुंभ मेले का आयोजन होता है जिसमें एक करोड़ से ज्यादा हिंदू श्रद्धालु पवित्र नदी में स्नान करते हैं। इसे दुनिया में मानवों का सबसे बड़ा धार्मिक सम्मेलन माना जाता है। 

राज्य में एक प्राचीन नृत्य और संगीत परंपरा है। कथक एक शास्त्रीय नृत्य रुप है जो यहां निखरा और बढ़ा है। रसिया गीत भी यहां की लोक विरासत में हैं जो राधा और कृष्ण के दिव्य प्रेम को दर्शाते हैं। कुछ अन्य लोक नृत्य और नाटक की शैलियों में रासलीला, रामलीला, नौटंकी, ख्याल, कव्वाली आदि हैं। 

धार्मिक प्रथाएं और त्यौहार राज्य के समाज और संस्कृति का अभिन्न अंग हैं, ठीक वैसे ही जैसे वो भारत में अन्य स्थानों पर हैं। जाति और धर्म से परे यहां कई त्यौहार मनाए जाते हैं। सबसे महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहारों में दीपावली, होली, दशहरा, नवरात्र, ईद, महावीर जयंती और बुद्ध जयंती हैं। 

भाषाएं

 
उत्तर प्रदेश में वैदिक साहित्य के कई ग्रंथ और भजनों की रचना की हुई है। इन ग्रंथों में संस्कृत साहित्य की सबसे पुरानी कृतियां और हिंदू धर्म के प्राचीन शास्त्र शामिल हैं। इस राज्य को कई बार ‘भारत की हिंदू पट्टी’ भी कहा जाता है। हिंदी सन् 1951 के भाषा अधिनियम के तहत आधिकारिक भाषा बनी। सन् 1989 मेें इस अधिनियम में बदलाव करके उर्दू को उत्तर प्रदेश की अन्य मूल भाषा बनाया गया। यहां की पांच प्रमुख मूल भाषाएं अवधी, ब्रज भाषा, बुन्देली, कन्नौजी और खड़ी बोली हैं। 

उत्तर प्रदेश में मेले और त्यौहार 

 
बाराबंकी से 10 किलोमीटर दूर देवा में हर साल हाजी वारिस अली शाह के पवित्र स्थल पर देव मेला आयोजित होता है। अक्टूबर और नवंबर के महीने में बाराबंकी में आयोजित होने वाला यह देव मेला उत्तर प्रदेश और भारत के सांप्रदायिक सद्भाव को दर्शाता है। यहां खेल, संगीत, कवि सम्मेलन और खरीददारी के कई बड़े अवसर होते हैं। यह मुख्यतः एक धार्मिक मेला है जिसमें भारत, पाकिस्तान और मध्य पूर्व के भागों से श्रद्धालु आते हैं। यह मुख्य रुप से मुस्लिम धार्मिक अवसर है। उर्स या सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की याद में भारत भर से मुस्लिम यहां आते हैं। उत्तर प्रदेश के अन्य मशहूर त्यौहार हैं:
  • होली
  • मुहर्रम
  • छठ पूजा
  • दीपावली
  • बुद्ध जयंती
  • राम नवमीं
  • दशहरा
  • महावीर जयंती
  • कृष्ण जन्माष्टमी
  • ईद
  • गुरु नानक जयंती
  • महाशिवरात्री
  • बारह वफत
  • क्रिसमस
  • बकरीद

उत्तर प्रदेश में शिक्षा

 
उत्तर प्रदेश में विश्व के कुछ सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान हैं। भारत के अन्य विकसित राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश ने भी देश में शिक्षा के क्षेत्र मेें बहुत योगदान दिया है। पिछले कुछ सालों में राज्य सरकार ने शिक्षा में विभिन्न स्तरों पर बहुत निवेश किया है। सरकार ने राज्य में शिक्षा के परिदृश्य में सुधार के लिए निजी क्षेत्र के योगदान को भी स्वीकारा है और उसकी सराहना भी की है। 

उत्तर प्रदेश में पर्यटन

 
उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की अगर बात करें तो हिमालय की संुदर तलहटियों के बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है। खूबसूरत लैंडस्केप में स्थित हिमालय के पर्यटन स्थल सैलानियों के पसंदीदा स्थान हैं। अपनी समृद्ध और विविध टोपोग्राफी, जीवंत संस्कृति, त्यौहारों, स्मारकों और प्राचीन धार्मिक जगहों के कारण उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटकों के मामले में 71 मिलीयन से ज्यादा के सालाना आंकड़े के साथ पहले स्थान पर है। राज्य में कुछ मशहूर रुचिकर स्थानों में हैं: मंदिरों का शहर वाराणसी, आगरा - विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल के लिए प्रसिद्ध, इलाहाबाद - कुंभ मेले के लिए मशहूर, कानपुर - उत्तर प्रदेश का व्यवसायिक और वाणिज्यिक हब, लखनउ - उत्तर प्रदेश की राजधानी, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, झांसी, सारनाथ - जहां गौतम बुद्ध ने धर्म पर पहला उपदेश दिया था, कुशीनगर - माना जाता है कि गौतम बुद्ध ने मृत्यु के बाद यहां निर्वाण पाया था, मेरठ, मिर्जापुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा - आईटी, इलेक्ट्रिॅानिक और शिक्षा हब, आदि। 

उत्तर प्रदेश के शीर्ष पर्यटक आकर्षण हैं:
  • ताजमहल
  • आगरा का किला
  • अयोध्या
  • कुशीनगर
  • वृंदावन
  • सारनाथ
  • फतेहपुर सीकरी
  • मथुरा
  • लखनउ
  • वाराणसी
  • बदायूं
  • गाजीपुर
  • इलाहाबाद

परिवहन

 
उत्तर प्रदेश में परिवहन के विभिन्न साधनों द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है। राज्य में दो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं - वाराणसी का लाल बहाहुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और लखनउ का चैधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट। इसके अलावा राज्य में चार घरेलू हवाई अड्डे भी हैं। उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। गोरखपुर और इलाहाबाद पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय हैं। बहुत बड़े सड़क नेटवर्क के कारण यह राज्य देश में नौ पड़ोसी राज्यों से भी जुड़ा है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम राज्य के भीतर और आस पास के राज्यों में अपनी सेवाएं संचालित करता है। 

उत्तर प्रदेश पर तथ्य

आधिकारिक वेबसाइटUP.gov.in
स्थापना का दिनजनवरी 1950
क्षेत्रफल240,928 वर्ग किमी
घनत्व828 प्रति वर्ग किमी
जनसंख्या (2011)199,812,341
पुरुषों की जनसंख्या (2011)104,480,510
महिलाओं की जनसंख्या (2011)95,331,831
जिले75
राजधानीलखनऊ
धर्महिंदू, इस्लाम, ईसाई, बौद्ध, जैन
नदियाँगंगा, यमुना, सरयू, गोमती, रामगंगा
वन एवं राष्ट्रीय उद्यानदुधवा राष्ट्रीय उद्यान, किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य, नवाबगंज पक्षी अभयारण्य आदि
भाषाएँहिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, अवधी, भोजपुरी, बुन्देली, ब्रज आदि
पड़ोसी राज्यउत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार।
राजकीय पशुदलदली हिरण
राजकीय पक्षीसारस
राजकीय वृक्षसाल
राजकीय फूलपलाश
राजकीय नृत्यकथक
राजकीय खेलफील्ड हॉकी
नेट राज्य घरेलू उत्पाद (2011)26355
साक्षरता दर (2011)77.08%
1000 पुरुषों पर महिलायें908
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र403
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र80


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/