Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys -
http://syllabus123.blogspot.com/
सर्वनाम
सर्वनाम
संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किये जाने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं।
यथा :- आप , तू , यह , वह , कुछ , कोई आदि !
सर्वनाम के छह भेद होते हैं !
1 - पुरुषवाचक सर्वनाम - जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता अपने लिए एवं किसी अन्य के लिए करता है , वह
पुरुषवाचक सर्वनाम होता है जैसे -आप कहाँ रहते हैं !
इसके तीन भेद होते हैं !
1 - उत्तम पुरुष - मैं , हम
2 - मध्यम पुरुष - तू , तुम , आप
3 - अन्य पुरुष - वह , उसे , उन्हें
2 - निजवाचक सर्वनाम - जिस सर्वनाम का प्रयोग कर्ता कारक स्वयं के लिए करता है
यथा - मैं अपने आप चला जाऊँगा , खुद अपने - आदि !
3 - निश्चयवाचक सर्वनाम - जिस सर्वनाम से किसी वस्तु या व्यक्ति अथवा पदार्थ के विषय में ठीक और निश्चित ज्ञान हो ,
जैसे - यह मेज है !
4 - अनिश्चयवाचक सर्वनाम - वह सर्वनाम ,जो किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध नहीं कराए ,
जैसे - कुछ काम करो आदि !
5 - प्रश्नवाचक सर्वनाम - जिस सर्वनाम का प्रयोग प्रश्न करने के लिए किया जाता है
जैसे - आपने क्या खाया है ?
6 - सम्बन्धवाचक सर्वनाम - जिस सर्वनाम से एक शब्द या वाक्य का दूसरे शब्द या वाक्य से सम्बन्ध जाना जाता है
जैसे - जो करेगा सो भरेगा , जो जागेगा सो पावेगा , जो सोवेगा सो खोवेगा !