Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys -
http://syllabus123.blogspot.com/
विराम चिन्ह
1. पूर्ण विराम :- ( । )
विराम चिन्ह
भाषा में स्थान -विशेष पर रुकने अथवा उतार -चढ़ाव आदि दिखाने के लिए जिन चिन्हों का प्रयोग किया जाता है उन्हें ही ' विराम चिन्ह ' कहते है !
1. पूर्ण विराम :- ( । )
- प्रत्येक वाक्य की समाप्ति पर इस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है !
2. उपविराम :- ( : )
- उपविराम का प्रयोग संवाद -लेखन एकांकी लेखन या नाटक लेखन में वक्ता के नाम
के बाद किया जाता है !
3. अर्ध विराम :- ( ; )
- इसमें उपविराम से भी कम ठहराव होता है ! यदि खंडवाक्य का आरंभ वरन, पर , परन्तु ,
किन्तु , क्योंकि इसलिए , तो भी आदि शब्दों से हो तो उसके पहले इसका प्रयोग करना
चाहिए !
4. अल्प विराम :- ( , )
- इसमें बहुत कम ठहराव होता है !
5. प्रश्नबोधक :- ( ? )
6. विस्मयादिबोधक :- ( ! )
- विस्मय , हर्ष , शोक , घृणा , प्रेम आदि भावों को प्रकट करने वाले शब्दों के आगे इसका
प्रयोग होता है !
7. निर्देशक चिन्ह :- ( _ )
8. योजक चिन्ह :- ( - )
- द्वन्द्व समास के दो पदों के बीच , सहचर शब्दों के बीच प्रयोग !
9. कोष्ठक चिन्ह :- ( )
10. उदधरण चिन्ह :- ( " " )
11. लाघव चिन्ह :- ( o )
12. विवरण चिन्ह :- ( :- )
No comments:
Post a Comment