Saturday, November 12, 2011

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part2

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part2


प्रश्न सार्क का सचिवालय कहा स्थित है ?उत्तर काठमांडू (नेपाल )प्रश्न कावारत्ती कहा की राजधानी  है  ?उत्तर लक्षदीप
प्रश्न सबसे बड़ा जीवित पक्षी कोनसा है ?उत्तर शुतुरमुर्ग प्रश्न वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में विधमान अक्रिय गैस कोनसी है ?उत्तर आर्गन प्रश्न विक्टोरिया जल प्रपात किस नदी पर है ?उत्त्तर जेम्बेजी प्रश्न 19 वी शताव्दी में भारत में  प्रारंभ हुआ प्रथम सुधारबादी आन्दोलन कोनसा था ?उत्तर ब्रह्म समाज (कलकत्ताप्रश्न ब्लैक हल की घटना किस युद्ध का कारण बनी ?उत्तर प्लासी का युद्ध (1757)प्रश्न गरीबी उन्नमूलन का नारा सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजने में दिया गया ?उत्तर पांचवी  पंचवर्षीय योजना में प्रश्न सुभाष चन्द बोस सर्वप्रथम कांग्रेस के अध्यक्ष कब निर्वाचित हुए ?उत्तर 1938 प्रश्न वह कोनसा गवर्नर जनरल है जिसकी म्रत्यु भारत में हुई और यही समाधिस्थ किया गया ?उत्तर लार्ड कार्नवालिस प्रश्न गरजता चालीसा क्या है ?उत्तर स्थायी पछुआ हवाए
प्रश्न ग्रेट बेरिअर रीफ कहा स्थित है ?
 
उत्त्तर ऑस्ट्रेलिया के तट पर प्रशांत महासागर में प्रश्न वह एक मात्र  महादीप जिससे होकर कर्क एवं मकर रेखा गुजरती है ?उत्तर दक्षिण अफ्रीका महादीप
प्रश्न बिहार में जदुगुडा कसके उत्त्पादन के लिए प्रसिद्ध हे ?उत्तर युरेनियम प्रश्न धुआधार जल प्रताप किस नदी पर है ?उत्तर नर्मदा नदी पर प्रश्न प्रायदीप भारत में सिचाई का प्रमुख साधन कोनसा है ?उत्तर तालाब  (पठारी क्षेत्र होने से )
प्रश्न  मराठा और केसरी समाचार पत्रों का संपादन किसने किया था ?उत्तर: लोकमान्य तिलक प्रश्न  संविधान सभा का गठन किसकी संस्तुति पर किया गया ?उत्तर: कैबिनेट मिशन योजना प्रश्न संसद के दो अनुक्रमिक सत्रों में कितने माह से अधिक अंतर नहीं हो सकता ?उत्तर: छः मॉस से अधिक प्रश्न संसद की कार्यवाही में, बिना संसद का सदस्य हुए कौन भाग ले सकता है ?उत्तर: भारत का महाधिवक्ता प्रश्न योजना आयोग का कौन पदेन अध्यक्ष होता है ?उत्तर: प्रधानमंत्री प्रश्न भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?उत्तर: राष्ट्रपति द्वारा प्रश्न पौधों में बाष्पोत्सर्जन किस उपकरण से नापा जाता है?उत्तर  पोटोमीटर
प्रश्न  वायुयान कि गति किससे मापी जाती है?उत्तर  टैकोमीटर
प्रश्न चमगादड व्दारा उत्तपन्न अल्ट्रा सोनिक साउंड की आवृति लगभग कितनी हो सकती है?उत्तर  200किलो हर्टज प्रश्न भारतीय राष्ट्रीय कलैण्डर का पहला माह कौन सा है?उत्तर  चैत्र
प्रश्न येलो बुक कहाँ की सरकार की रिपोर्ट या प्रकाशन है?उत्तर  फ्रेंच सरकार
प्रश्न: जिब्बाम्बे का पुराना नाम क्या है?उत्तर  दक्षिणी रोडेशिया
प्रश्न: भारतीय खेल ' कबड्डी" को एशियाई खेलो में कब शामिल किया गया?उत्तर 1990प्रश्न मन्गलग्रह पर जीवन का पता लगाने के किस अन्तरिक्ष यान को भेजा गया है?उत्तर  फिनिक्स
-------------------------------

No comments:

Post a Comment