Monday, November 7, 2011

सामान्य ज्ञान (General Knowledge) Competitive Examination in India Part - 2

सामान्य ज्ञान (General Knowledge) Competitive Examination in India Part - 2

सामान्य ज्ञान (अर्थशास्त्र)

प्रश्न कार्बन क्रेडिट की संकल्पना सबसे पहले किस सम्मलेन में प्रस्तावित हुई ?
उत्तर क्योटो प्रोटोकोल
प्रश्न विश्व आर्थिक मन्च(वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम ) का संस्थापक कोन था ?
उत्तर क्लास शार्व
प्रश्न न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)का निधारण किसकी सिफारिश के आधार पर होता है ?
उत्तर   क्रषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिश के आधार पर
प्रश्न भारत में पंचवर्षीय योजना के प्रारूप का अनुमोदन कोनसी संस्था करती है ?
उत्तर राष्ट्रीय विकाश परिषद् (NDC)
प्रश्न भारत में जनसख्या वृद्धि के इतिहास में कोनसा में कोनसा वर्षं महा विभाजक वर्ष कहलाता है ?
उत्तर 1921
प्रश्न प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना कब हुई ?
उत्तर 2 अक्टूबर 1975 (कुल 5)
प्रश्न विश्व बैंक की स्थपना कब हुई ?
उत्तर 1945
प्रश्न नाबार्ड (NABARD)की स्थपना कब हुई ?
उत्तर 1982
प्रश्न इरडा (IRDA) किसका नियमन करती है ?
उत्तर बिमा कम्पनियों का
प्रश्न भारत सरकार ने सर्वप्रथम 14 बैंको  राष्ट्रीयकरण कब किया ?
उत्तर 1969

No comments:

Post a Comment