Monday, November 7, 2011

GENERAL KNOWLEDGE AND SAMANY GYAN Part 4

सामान्य ज्ञान (General Knowledge) Competitive Examination in India Part - 4

prashn uttar
प्रश्न संघ लोक सेवा आयोग की रिपोर्ट किसे प्रस्तुत की जाती है ?
उत्तर रास्ट्रपति को
प्रश्न लोकसभा में अध्यक्ष के मत (speaker  's vote )  किसे कहा जाता है ?
उत्तर निर्णायक मत को (casting vote)
प्रश्न प्रादेशिक दल बनने के लिए किसी दल को किसी चुनाव में मतों का न्यूनतम कितना प्रतिसत प्राप्त होना चाहिए?
उत्तर 4 %
प्रश्न भारतीय संविधान में कुल कितने मोलिक कर्तव्य है ?
उत्तर 11
प्रश्न ब्रिटिश भारत का प्रथम वायसराय और गवर्नर जनरल कोन था ?
उत्तर लार्ड केनिंग
प्रश्न पूर्व में पुर्तगालियो का प्रथम वायसराय  कोन था ?
उत्तर फ्रांसिस्को डी अल्मोड़ा
प्रश्न 19वी शताब्दी के मध्य में कूका आन्दोलन कहा शुरू हुआ ?
उत्तर पश्चिम पंजाब में
प्रश्न 1934  में कांग्रेस शोसलिस्ट पार्टी का गठन किसके नेत्रत्त्व में हुआ ?
उत्तर आचार्य नरेंद्र देव एवं जय प्रकाश नारायण
प्रश्न मैकाल पर्वत किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर छत्तीस गढ़
 प्रश्न भारत में उत्तरी छोर से गुजरने वाला अक्षांस कोनसा है ?
उत्तर 37
प्रश्न नल्लामाला की पहाड़िया किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर आंध्र प्रदेश
प्रश्न ------------ गैस गोबर गैस का मुख्य घटक है ?
उत्तर मीथेन
प्रश्न निकट द्रष्टि दोष को ----------- भी कहते है ?
उत्तर मायोपिया
प्रश्न मोमबत्ती किन पदार्थो का मिश्रण होता है ?
उत्तर पेराफिन मोम एवं स्ट्रिएक एसिड

No comments:

Post a Comment