Saturday, November 12, 2011

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part 7

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part 7

 प्रशन भारत की सर्वाधिक वर्षा किस स्थान पर होती है ?उत्तर मासिनराम (मेघालय)प्रशन भारत पाक सीमा रेखा किस नाम से जानी जाती है ?उत्तर रेडक्लिफ लाइन
प्रशन भारत चीन सीमा रेखा किस नाम से जानी जाती है ?उत्तर मेकमोहन लाइन
प्रशन तापीय वैधुत केन्द्र का प्रमुख गैसीय प्रदूषक क्या है ?उत्तर सल्फर डाई ऑक्साइड
प्रशन किसी जीवित शरीर मै कोशिका या उतक की म्रत्यु को क्या कहते है ?उत्तर नयूत्रोफिलिया
प्रशन बंगाल का पहला गवर्नर जनरल कोण था ?उत्तर वारेन हेस्टिंग्स
प्रशन नालंदा विश्वविधालय किस राज्य मैं स्थित है ?उत्तर बिहार
प्रशन भारत में पंचवर्षीय योजनाओ के प्रारूप का अनुमोदन कोण संस्था करती है ?उत्तर राष्ट्रीय विकास परिषद्
प्रशन साबुन के बुलबुले पर सफ़ेद प्रकाश डालने पर रंग दिखाई देने का क्या कारण है? उत्तर व्यतिकरण
प्रशन एक्स रे की खोज किसने की ?उत्तर रोन्टजन
प्रशन भारत का पहला नगर निगम कहा स्थापित हुआ ?उत्तर मद्रास
प्रशन सोडियम बाई कार्बोनेटका व्यपारिक नम क्या है ?उत्तर बेकिंग सोडा 
प्रशन माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कोन थी ?उत्तर बचेंद्री पाल
प्रशन भूकंप की तीब्रता मापने के लिए किस पैमाने एवं उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?उत्तर रिक्टर पैमाने एवं सीस्मोग्राफ
प्रशन किस भारतीय राज्य की तट रेखा (कोस्टल लाइन )सबसे लम्बी है ? उत्तर आंध्रप्रदेश प्रशन टेहरी बाँध किस नदी पर बना है ?उत्तर भागीरथी
प्रशन भरतीय संविधान में राज्य नीति के निर्देसक सिद्धांत किस राष्ट्र के संविधान से लिए गए है ?उत्तर आयरलैण्ड
प्रशन भारत का फ्लयिंग सिक्ख किसे कहते है ?उत्तर मिल्खा सिंह
प्रशन वावु मंडल की सबसे निचली परत कोनसी है ?उत्तर क्षोभ मंडल
 

No comments:

Post a Comment