सामान्य ज्ञान (General Knowledge) Competitive Examination in India Part - 8
प्रश्न नालंदा विश्व विधालय किस धर्म का महान केंद्र था ?
उत्तर बोद्ध धर्म का
प्रश्न नालंदा विश्व विधालय की स्थापना किस युग में हुई ?
उत्तर गुप्तकाल में (कुमार गुप्त के समय )
प्रश्न जय प्रकाश नारायण किस नाम से जाने जाते है ?
उत्तर लोक नायक
प्रश्न ईसा पूर्व 6ठी शताव्दी में विश्व के प्रथम गणतंत्र व्यवस्था कहा थी?
उत्तर वैशाली
प्रश्न चीनी यात्री हेन्संग ने किस विश्व विधालय में अध्यन किया ?
उत्तर नालंदा
प्रश्न बक्सर का युद्ध कब हुआ ?
उत्तर 1764
प्रश्न सदाकत आश्रम भारत के किस राजनेता से सम्बंधित है ?
उत्तर डा.राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न अंग्रेजो ने चम्पारन के किसानो को अपने जमीन के 3 /20 वे हिस्से में नील की खेती करना अनिवार्य कर दिया था , यह प्रथा किस नाम से जानी जाती है ?
उत्तर तीन कठिया
प्रश्न चंदाबर का युद्ध किन किन के बीच हुआ ?
उत्तर मुहम्मद गोरी एवं जयचंद
प्रश्न महाबलीपुरम स्थित सात रथ मंदिरों का निर्माण किसने करबाया?
उत्तर नरसिंह वर्मन
प्रश्न कांग्रेस के किस अधिवेशन में मोलिक अधिकार एवं कर्तव्य प्रस्ताव पारित हुए ?
उत्तर करांची अधिवेशन में 1931 (सरदार पटेल के अध्यक्षता में )
प्रश्न अर्जेंटीना के घास के मैदान क्या कहलाते है ?
उत्तर पम्पास
प्रश्न सप्त पेगोडा के लिए कोनसा स्थान जाना जाता है ?
उत्तर महाबलीपुरम (तमिलनाडु )
प्रश्न भारत के कुम्भ के मेला स्थल कोन कोनसे है ?
उत्तर प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन, नासिक
प्रश्न सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द की लम्बाई कितनी होती है ?
उत्तर 64 बिट तक
No comments:
Post a Comment