Saturday, November 12, 2011

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part - 11

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part - 11


प्रश्न किस युद्ध के बाद अशोक ने बोद्ध धर्म ग्रहण किया ?उत्तर कलिंग युद्ध प्रश्न डायनमो का क्या कार्य है ?उत्तर यांत्रिक उर्जा को विधुत उर्जा में बदलना प्रश्न सिकंदर ने भारत पर आक्रमण कब किया ?उत्तर 326 पूर्व प्रश्न कनिष्क किस वंश का राजा था ?उत्तर कुषाण प्रश्न किस सदन का अध्यक्ष उसका सदस्य नहीं होता है ?उत्तर राज्य सभा प्रश्न ग़दर पार्टी का संस्थपक कोन था ?उत्तर लाला हरदयाल प्रश्न सिक्खों के प्रथम गुरु का नाम बताओ ?उतर गुरु नानक देव प्रश्न भू दान आन्दोलन के प्रणेता  कोन थे?उत्तर महात्मा गाँधी प्रश्न किस  सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दोलताबाद स्थान्तरित की ?उतर मुहम्द तुगलक प्रश्न सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बनाया गया है ?उत्तर नर्मदा प्रश्न नारियल में हम क्या खाते है ?उत्तर बीज प्रश्न 55000  से अधिक झीलों का देश कोनसा है ?उत्तर फिनलैंड प्रश्न लाल चेर के नाम से कोनसा चेर राजा प्रसिद्ध था ?उत्तर सेनगुत्तवन प्रश्न शरीर की सबसे छोटी हड्डी किस अंग में पाई जाती है ?उत्तर कान में प्रश्न वृक्क (किडनी ) का प्रमुख कार्य क्या है ?उत्तर रक्त से यूरिया को अलग करना प्रश्न राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक कोन था ?उत्तर दन्तिदुर्ग प्रश्न मनुष्य के रुधिर में शर्करा की मात्रा सर्वाधिक कब होती है ?उत्तर भोजन  के तुरंत बाद प्रश्न चोल शासक किस धर्म के अनुयाई थे ?उत्तर शैव प्रश्न  मनुष्य के शरीर की सबसे लम्बी कोशिका -------होती है ?उत्तर तंत्रिका कोशिका प्रश्न सूर्य ग्रहण किस स्थति में पड़ता है ?उत्तर जब प्रथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा जाता है प्रश्न खालसा पंथ की स्थापना गुरु गोविन्द सिंह ने कव की ?उत्तर 1699 में प्रश्न अमृतसर शहर की स्थापना किसने की ?उत्तर गुरु रामदास ने प्रश्न सिख ईतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ?उत्तर गुरु अंगद देव ने
***************************
प्रश्न भारत में स्थानीय शासन का जनक कोन कहलाता है ?उत्तर लार्ड रिपन प्रश्न भारत चीन का युद्ध कव हुआ ?उत्तर 1962 प्रश्न ताशकंद समझोता किन किन के मध्य हुआ ?उत्तर लाल बहादुर शास्त्री एवं अयूब खान प्रश्न प्राक्रतिक रूप से प्राप्त कठोरतम पदार्थ कोनसा है ?उत्तर ब्लेक डायमंड प्रश्न रेफ्रिजरेटर में कोनसी गैस प्रयुक्त होती है ?उत्तर फ्रेआन
प्रश्न स्वेत रुधिर कणिकाओ का प्रमुख कार्य बताओ ?उत्तर रोगों से रक्षा करना (to produce antitoxin) प्रश्न किस स्थान पर longitude एवं lattitude  की डिग्री समान लम्बाई की होती है ?उत्तर विशवत रेखा पर प्रश्न प्रथम राजनीतिग्य  जिसे नोबेल पुरुस्कार मिला ?उत्तर विंस्टन चर्चिल प्रश्न कागजी मुद्रा का प्रचलन किस राष्ट्र ने किया ?उत्तर चीन प्रश्न सेलफोन का पिता कोन कहलाता है ?उत्तर मार्टिन कूपर प्रश्न राष्ट्रीय ध्वज की डिजायनर कोन थे ?उत्तर पिंगली वेंकैया प्रश्न वायुमंडल का वह भाग जो प्रथ्वी के संपर्क में होता है ?उत्तर क्षोभ मंडल  

************************
प्रश्न लाल चीटियो में कोनसा अम्ल होता है ?
उत्तर फार्मिक अम्ल
प्रश्न मार्बल --------- का एक रूप है ?
उत्तर कैल्शियम कार्बोनेट
प्रश्न चन्द्रमा का गुरुतीवीय बल प्रथ्वी के गुरुतीवीय बल का -------------- गुना होता है ?
उत्तर 1 /6
प्रश्न  रेडियो एक्टीवता की खोज किसने की ?
उत्तर  हेनरी बेकरेल
प्रश्न प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ?
उत्तर 1951
प्रश्न RDX की फुल फॉर्म बताओ ?
उत्तर research  department  explosive
प्रश्न वाल स्ट्रीट क्या है ?
उत्तर स्टाक एक्सचेंज मार्केट न्यूयार्क में
 प्रश्न नेसेट कहा की संसद का नाम है ?
उत्तर इजराइल
प्रश्न CT scan का आविष्कार किसने किया ?
उत्तर हाउस फ़ील्ड
प्रश्न HC SC  जजों की retiyerment आयु क्या है ?
उत्तर 62   65
प्रश्न मानव शरीर में कितनी अस्थिया है ?
उत्तर 206
प्रश्न कोन मुग़ल बादशाह अशिक्षित था ?
उत्तर अकबर
प्रश्न यूरोप की राजधानी कोनसा राष्ट्र कहलाता है ?
उत्तर बेल्जियम  
***************
प्रश्न हर्ष के सामराज्य की राजधानी कहा थी?
उत्तर कन्नोज
प्रश्न कब और किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ?
उत्तर 1837  जेम्स प्रिन्सेप
प्रश्न किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाब में अशोक ने बोद्ध धर्म ग्रहण किया ?
उत्तर उप गुप्त 
प्रश्न भारतीय संविधान की प्रस्ताबना  में धर्म निरपेक्ष , समाजवादी , राष्ट्र की एकता और अखंडता वाक्यांश किस संसोधन द्वारा अंतर्विष्ट किये गए ?
उत्तर 42वे  1976 में 
प्रश्न राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र  उप राष्ट्रपति को सोप्ता है जो इसकी सुचना ---------- को देता है ?
उत्तर लोक सभा अध्यक्ष
प्रश्न दी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस  स्टडीज कहा स्थित है ?
उत्तर शिमला
प्रश्न योजना में कोर सेक्टर से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर चयनित आधारभूत उधोग
प्रश्न विश्व का सबसे उचा जल प्रताप एंजिल किस देश में है ?
उत्तर वेनेजुएला
प्रश्न चिल्का झील किस राज्य में है ?
उत्तर उडिसा
प्रश्न  सबसे प्राचीन और पवित्र वेड कोनसा है ?
उत्तर ऋग्वेद
प्रश्न चन्द्र ग्रहण कब होता है ?
उत्तर जब सूर्य और चंद्रमा के बीच प्रथ्वी जाती

No comments:

Post a Comment