Saturday, November 12, 2011

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part3

Best General Knowledge Source - Civil Service, SSC, Public Service Commission - Part3


प्रश्न दूसरे गोलमेज सम्मलेन में कोंग्रेस का प्रतिनिधित्तव किसने किया ?उत्तर महात्मा गाँधी प्रश्न 1857 की क्रांति के समय इंग्लैंड का प्रधान मंत्री कोन था ?उत्तर लार्ड पामस्टर्न
प्रश्न सत्त्यार्थ प्रकाश की रचना किसने की ?उत्तर स्वामी दयानंद सरस्वती
प्रश्न भोर का तारा (morning star ) किस गृह को कहा जाता है ?उत्तर शुक्र (venus)प्रश्न जोग जल प्रताप किस राज्य में है ?उत्तर कर्नाटक
प्रश्न अस्टध्यायी किसकी रचना है ?
 
उत्तर पाणिनि
 
प्रश्न भारत का प्रथम परमाणु बिजलीघर कहा प्रारंभ किया गया ?उत्तर तारापुर (महाराष्ट्र)प्रश्न किस क्रांति के दोरान स्वतंत्रता ,समानता और भ्रातत्व के सिधांत का प्रतिपादन किया गया ?उत्तर फ़्रांसिसी क्रांति (1789)प्रश्न रामकृष्ण मिसन की स्थापना किसने की ?उत्तर स्वामी विवेकानंद प्रश्न भारत में हरित क्रांति का जनक किसे कहा जाता है ?उत्तर डा. ऍम. एस. स्वामीनाथन प्रश्न भारत में स्थापित प्रथम नेशनल पार्क कोनसा है ?उत्तर कार्बेट (उत्तराखंड )प्रश्न किसी राज्य में विशन परिषद् के स्रजन और उन्नमूलन के लिए संसद को सिफारिस कोनसा निकाय करता है ?उत्तर राज्य विधान सभा प्रश्न किस वर्ष में संविधान में विधमान मूल अधिकारों में मूल कर्तव्यों को जोड़ा गया ?उत्तर 1976 प्रश्न दिल्ली में नवंबर 1919 में हुए अखिल भारतीय खिलाफत सम्मलेन का अध्यक्ष कोन चुना गे ?उत्तर महात्मा गाँधी प्रश्न किस वर्ष में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) का गठन हुआ ?उत्तर 1920 प्रश्न लोक सभा का प्रथम स्पीकर कोन था ?उत्तर गणेश वासुदेव मावलंकर प्रश्न विश्व व्यापर संगठन (WTO) में गेट(GATT) को किस वर्ष में मिलाया गया ?उत्तर 1995 प्रश्न वह वस्तु जिसके गुरुत्त्विय क्षेत्र के कारन प्रकाश का भी उसकी सतह से पलायन नहीं हो पता है ?उतर ब्लैक होल (BLACK HOLE )प्रश्न रबड़ के व्यापारिक वल्किनिकरण किस का प्रयोग होता है ?उत्तर सल्फर (गंधक )
प्रश्न     वे छोटे आकाशीय पिंड जो मंगल और बृहस्पति के बीच पाए  जाते है ?उत्तर    क्षुद्र गृह (astroids)प्रश्न तट रेखा से समुद्र में वह  अधिकतम दूरी कितनी है जहा तक किसी देश का अनन्य आर्थिक क्षेत्र फैला होता है ?उत्तर 200  नौटीकल मील प्रश्न भारतीय संविधान में कितने अनुछेद है ?उत्तर 442 प्रश्न किस वर्ष पुर्तगाली बस्तियों का भारत में विलय हुआ ?उत्तर 1962 प्रश्न गाँधी जी किस आन्दोलन के दोरान  भूख हड़ताल को सर्वप्रथम सत्त्याग्रह के रूप में प्रयोग किया ?उत्तर अहमदावाद आन्दोलन के दोरान प्रश्न वल्लभ भाई पटेलको सरदार की उपाधि किसने दी ?उत्तर वरदोली  सत्त्याग्रह के सफल नेत्रत्त्व पर वहा की महिलाओ ने प्रश्न क्रन्तिकारी संगठन अभिनव भारत की स्थापना किसने की ?उत्तर विनायक दामोदर सावरकर
प्रश्न किस गुप्त कालीन शासक की मूर्ति सिक्को पर वीणा बजाते हुए मिलती है ?उत्तर समुद्र गुप्त
प्रश्न सातवाहन वंश की संरक्षिका के रूप में किन दो महिलाओ ने शासन किया ?उत्तर नागनिका और गोतमी
प्रश्न कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में गाँधी समर्थित प्रत्यासी कोन था जिसे सुभाष चन्द्र बोसे ने पराजित किया ?उत्तर पट्टाभि सीतारमैया (1939)प्रश्न थिओसोफिकल सोसायाटी का अन्तराष्ट्रीय मुख्यालय 1882 मेंकहा बनाया गया ?उत्तर अददयर (तमिलनाडु )प्रश्न भारत में सर्व प्रथम नगरीय निकाय की स्थापना कहा हुई ?उत्तर मद्रास (चेन्नई )प्रश्न ब्रिटिश सरकार ने भारत विभाजन की घोषणा कब की ?उत्तर 3 जून 1947
 
प्रश्न सिन्धु घाटी सभ्यता (हड्डपा सभ्यताके किस पुरातत्त्व स्तःल को सिन्धु का बाग या मुर्दों का टीला कहा जाता है ?उत्तर मोहनजोदडो
प्रश्न नन्द वंश का अंतिम शासक कोन था ?उत्तर घनानंद प्रश्न संगम काल में रचित प्रसिद्ध तमिल व्याकरण ग्रन्थ कोनसा है ?उत्तर तोलकाप्पियम
प्रश्न पानीपत का दूसरा युद्ध कब और किन किन के मध्य लड़ा गया ?उत्तर 1556  में अकबर और हेमू के मध्य

No comments:

Post a Comment